Would Meaning in Hindi? Would का मतलब क्या होता है हिंदी में

Would Meaning of Hindi – Would का मतलब “चाहेंगे, चाहोगे, इच्छा प्रकट करना” होता है। Would यानी चाहेंगे पैसे तो Would का इस्तेमाल सामने वाले से प्रशन के रूप में करते हैं, हम सामने वाले की इच्छा जानना चाहते हैं। जैसे उसके ऊपर कोई दबाव नहीं है उदाहरण के लिए क्या आप मेरे साथ चलना चाहोगे – would you like to walk with me, Would का वैसे तो कोई फिक्स अर्थ नहीं होता है, क्योंकि यह Modal Helping Verb है। चलिए आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Would Meaning in Hindi
चाहेंगे,
भूतकाल को प्रकट करने के लिए,
इच्छा प्रकट करने के लिए,
काल्पनिक घटनाओं को प्रकट करने के लिए,

Hindi Meaning of Would | Would का अर्थ क्या है?

Would का अर्थ – Would का वैसे तो कोई Fix अर्थ नहीं है। क्योंकि यह एक Modal Helping verb और Will का Past Form होता है Would साथिया आपको बता दें कि Helping Verb का मुख्य के उपयोग Tense, Mood, Voice को व्यक्त करने में मदद करने के लिए Main verb के साथ किया जाता है।

आपको हम बताएंगे कि Would का इस्तेमाल कैसे करते हैं क्योंकि शब्द हमें दिखता बहुत सरल है लेकिन जब हम इसका मतलब देखते हैं तो वह अलग अलग नजर आता है क्योंकि इंग्लिश सब्जेक्ट ही ऐसा है जिसमें Word कुछ और होता है और अर्थ कुछ और, इसलिए आप भी Article को थोड़ा ध्यान से पढ़ना, ताकि आपको Would का सही इस्तेमाल करना आ जाए।

तो चलिए आगे बढ़ते हैं —

Would का प्रयोग | Use of Would and Meaning of Would

Would का प्रयोग Basically उन Sentences के लिए होता है जिनके अंत में चाहेंगे, चाहूंगी, चाहूंगा, करेंगे, करूंगा, करूंगी, लगेगी, लगेंगे, लगेगा, ता रहा होता है, ती रही होती हैं, त होते हैं, किया करती थी, किया करते थे, जैसे आदि Word आने पर होता है लेकिन मैंने पहले भी बताया कि यह फिक्स नहीं है। साथ ही Would का इस्तेमाल भूतकाल की आदत, इच्छा, संभावना तथा विनम्र निवेदन के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।

चलिए आपने यहां तक समझ लिया अब इसके आगे हम Would को इस्तेमाल करने के Rules समझेंगे –

विनम्र अनुरोध है प्रश्न करने के लिए (Polite Request)

जब हम किसी से विनम्र अनुरोध करते हैं तो इंग्लिश में ऐसे Sentences में Would का प्रयोग किया जाता है जैसे –

क्या आप वहां जाएंगे?
would you go there please?

क्या आप थोड़ी सी मेरी मदद करेंगे?
Would you help me a little bit Please?

आप यहां पर Would की जगह Will का भी प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको translation कोई फर्क देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन यहां पर आपको भाव को समझना होगा क्योंकि यहां पर आप Will की जगह Would का प्रयोग कर रहे हैं और साथ Please का तो यह आपका विनम्र अनुरोध वाला वाक्य हो जाएगा लेकिन आप Will के साथ डायरेक्ट बोल रहे हो तो यह आपका सीधा वाक्य हो जाएगा।

(प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष) Direct or Indirect Speech में Would का प्रयोग

Would का दूसरा इस्तेमाल Direct Speech से Indirect Speech बनाने में होता है चलिए देखते हैं –

Direct Speech –
उसने कहा कि राजू स्कूल जाएगा।
She said Raju will go to school.

Indirect Speech –
उसने कहा कि राजू स्कूल जाएगा।
She said Raju would go to school.

1st Sentence – Direct speech का है उसमें पहला clause है She said और यह Past में है, इसलिए इस Sentence का indirect speech बनाने में 2nd Clause भी Past में बदल दिया जायेगा यानी कि Will को Would में Change कर दिया गया है।

Conditional Grammar (सशर्त व्याकरण)

Would प्रयोग Conditional grammar में भी किया जाता है। जब दो कार्यों के बीच में या बातों के बीच में Condition हो यानी कि दूसरा जो काम है वह पहले वाले कार्य पर Depend है तो ऐसे Sentences में Would का इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण – तुम मेरे घर पर आती तो हम घूमने चलते। अब यह‌ Sentence दो वाक्यों से मिलकर बना है और इस सेंटेंस में दो कार्य शामिल है पहला तो तुम आती दूसरा हम चलते।

या फिर अगर Word लगाकर हम दोनों Sentence को एक Condition से जोड़ रहे हैं। पहचान- दोनों वाक्य के अंत में ता, ते, ती लगा होता है, तथा वाक्य के शुरू में Conditional word यदि, या अगर लगा होता है। तो हम Would का प्रयोग करते हैं

Rules –

First Sentence :- Past Indefinite
Second Sentence :- S + Would + V1 + Obj.

तुम मुझे पहले मिलती तो मैं तुमको कुछ बताता।
If you had met me earlier, I would have told you something.

यदि तुम मेरी पहले मदद करते तो आज आप को यह दुख नहीं देखना पड़ता।
If you had helped me earlier, you would not have to see this misery today.

इसमें ही एक और Conditional Use होता है जिसमें Sentence के अंत में चुका है, चुकी है, चुके होते, या होता, यी होती, गयी होती, गया होता, आदि शब्द लगे होते हैं। वहां पर भी Would का प्रयोग होता है जैसे —

काश तुम मेरी बात मान जाते तो मैं तुमको इस प्रॉब्लम से निकाल चुका होता।
I wish you would have listened to me, I would have got you out of this problem.

काश तुम हमें छोड़ कर नहीं गयी होती तो आज यह परेशानी नहीं होती।
I wish you had not left us, then this problem would not have happened today.

भविष्य की चाहत या पसंद बताने के लिए Would का प्रयोग।

Future यानी भविष्य की चाहत या पसंद बताने के लिए वाक्य में Would का प्रयोग किया जाता है। साथ ही ऐसे वाक्यों में Would के साथ Like to का भी प्रयोग किया जाता है। जैसे –

मैं भी आना चाहूंगा!
I would also like to come!

मैं चाय लेना पसंद करूंगा।
I would like to have tea.

तुम कब आना चाहोगी?
when would you like to come?

Wish या डिजायर बताने के लिए Would का प्रयोग।

बाकी हर आदमी की कुछ ना कुछ चाहत होती है और जब वह अपनी मंशा किसी को बताता है तो तो कहता है काश मैं डॉक्टर होता या कुछ और होता जो भी उसकी इच्छा हो तब भी Sentence में Would का प्रयोग होता है जैसे —

काश मैं एक जादूगर होता।
I wish i Would a magician.

काश मैं एक शिक्षक होता।
I wish I would a teacher.

भूतकाल की आदत बताने के लिए Would का प्रयोग

Past की कोई आदत बताने के लिए भी Would का प्रयोग किया जाता है उदाहरण के लिए –

मंदिर में एक साधु रहता था और वह बच्चों को अच्छी-अच्छी कहानियाँ सुनाया करता था।
There used to be a monk in the temple and he would to tell good stories to the children.

कुत्ता दिन में सोता था और रात में बहुत जोर से भौंकता था।
The dog would to sleep during the day and it barked very loudly at night.

Future की संभावना बताने के लिए Would का प्रयोग

वह वापस आ जाएगा।
he would come back

शायद वह मुझसे शादी करेगी।
Maybe she would marry me.

शायद कल आपको भुगतान कर दिया जाएगा।
Maybe tomorrow you Would be paid.

यहां पर Would की जगह will का भी प्रयोग किया जा सकता है लेकिन आपको भाव समझना पड़ेगा।

Information Provided in Article About Come

Get meaning and translation of Would in Hindi language with Grammar and Sentence Know QNA :- What is meaning of Would in Hindi? Would ka matalab hindi me kya hai?

Conclusion

I Hope आपको Would का मतलब अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं, हमें आशा है कि आपको Would के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, साथ ही हमने हमारी Website पर और ऐसे ही कई सारे शब्दों के बारे में बताया है अगर आप भी अपनी इंग्लिश मजबूत करना चाहते हैं तो इन शब्दों को जरूर जानिए जानने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं “Meanings

अगर आपको यह Article पसंद आया पसंद आया हैं तो इसे अपने Social Media अकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों की Help हो सके, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thank you So much

Tags

Hindi meaning of would, would means in hindi, would ka matalab hindi me, would का हिंदी अर्थ क्या है, would hindi,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!