Witness Meaning in Hindi | Witness का मतलब क्या होता है हिंदी में

Witness Meaning in Hindi – Witness का मतलब “गवाह, साक्षी, प्रमाणितकर्ता, गवाही, साक्ष्य” होता है। गवाह किसके बारे में आपने जरूर सुना होगा आपने कोई Government Document बनवाया होगा तो उसमें भी गवाह की जरूरत हुई होगी जिसमें उसके Signature चाहिए होते हैं। और अदालत वाले दवा के बारे में तो आपने TV में या फिर News Paper में जरूर देखा होगा। गवाह वह Person होता है जिसने किसी घटना को साक्षात् देखा हो, या फिर वह जिसके सामने कोई बात हुई हो। या वह person जो किसी मामले के विषय में जानकारी रखता हो, वह गवाह कहलाता है। चलिए आज हम Witness यानी गवाह के बारे में विस्तार से जानते हैं, और गवाही देते समय क्या-क्या बातों का ध्यान रखना है यह भी जानेंगे –

Witness Meaning in Hindi
गवाह,
साक्षी,
प्रमाणितकर्ता,
प्रत्यदर्शी,
साखी,
साक्ष्य,
प्रमाण,
गवाही देना,
गवाही,
शहादत,
सबूत,
साक्ष्य देना,

Hindi Meaning of Witness | विटनस का अर्थ क्या होता है ?

Witness का अर्थ “गवाह, साक्षी, प्रमाणितकर्ता, साखी, साक्ष्य” आदि होता है। कानून में एक Witness (गवाह) वह होता है, जो या तो स्वेच्छा से या मजबूरी में, जो कुछ वे जानते हैं या जानने का दावा करते हैं, उसके बारे में मौखिक या लिखित साक्ष्य देते हैं।

देखिए जब भी कोई Crime या कोई कार्य होता है तो उस के दो पक्ष होते है पहला Crime करने वाला (दोषी पक्ष) और दूसरा Crime को सहने वाला (शिकायतकर्ता पक्ष)। अगर कोई तीसरा व्यक्ति उस घटना को देख रहा हो, या जनता हो, तो वो Witness यानी गवाह कहलाता है। Police केस में उस गवाह का Statement CrPC Section 161 में रिकॉर्ड करती है। इसमें पुलिस गवाह के बयानों को सुन कर स्वयं लिखती है इस स्टेटमेंट पर गवाही देने वाले गवाह के Signature लेने जरूरी नहीं होते हैं तथा इसकी कॉपी भी उस गवाह को देने का कोई Rule भी नहीं है।

अगर कोई Witness पुलिस को अपनी Crpc section 161 में जो गवाही दे, और उसे कोर्ट में जा कर मुकर जाए, तो उसे मुकरने वाले गवाह यानी hostile witness कहते हैं। अदालत के सामने पुलिस की कहानी को Support न करने वाला गवाह hostile witness होता है।

गवाह के प्रकार (Types of witnesses)

गवाहों के महत्वपूर्ण प्रकार हैं –
इच्छुक साक्षी – Interested Witness
मौका गवाह – Chance Witness
स्टॉक गवाह – Stock Witness
चश्मदीद गवाह – Eye Witness
आधिकारिक गवाह – Official Witness
संबंधित साक्षी – Related Witness

झूठे गवाह के खिलाफ कार्यवाही | Action Against False Witness

झूठे गवाह के खिलाफ कार्यवाही के 3 Step हैं

  1. अगर Court को Case के किसी भी stage पर ये लगे की Witness शपथ लेकर झूठ बोल रहा है, तो अदालत उसके Against मुकदमा चलाने के लिए कार्यवाही कर सकती है। ऐसे में अदालत CrPC section 340 के under कार्यवाही करती है।
  2. स्वयं शिकायतकर्ता को ये लगता कि उसका Witness उसी के Against गवाही दे रहा है या फिर वो Criminal को बचाने के लिए कोई झूठ बोल रहा है तो वो शिकायतकर्ता कोर्ट और पुलिस दोनों की मदद से उस झूठे Witness के खिलाफ कार्यवाही कर सकता है।
  3. Criminal भी Witness के Against कार्यवाही कर सकता है अगर दोषी को लगे कि कोई Witness उसे झूठा फंसाने के लिए या फिर शिकायतकर्ता की मदद करने के लिए उसके खिलाफ झूठी गवाही दे रहा है तो वो उस Witness के Against कार्यवाही कर सकता है।‌ लेकिन ऐसा वो सिर्फ कोर्ट में ही शिकायत देकर कर सकता है।

लेकिन उस Witness को झूठा साबित करने का बोझ शिकायत करने वाले के ऊपर ही होता है। लेकिन इस Process में अदालत यह देखती है कि कौन से ऐसे Witness हैं, जिन्होंने जानबूझकर अदालत से सच्चाई छुपाई या फिर झूठ बोला। ऐसे witnesses के Against Section-340 of CrPC के तहत अदालत शिकायत करती है। ऐसे गवाह के खिलाफ अदालत में झूठा बयान देने के मामले में Section-193 of IPC के तहत मुकदमा चलाया जाता है।

झूठी गवाही से कैसे बचें,

देखिए अगर आप किसी भी वजह से अदालत में Witness बन हो गए हैं, हो सकता आपके ऊपर पुलिस का दबाव हो या फिर किसी भी प्रकार का कोई निजी दबाव हो और आप कोर्ट में दवाई नहीं देना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अदालत से जो गवाही का नोटिस मिलता है, नोटिस मिलने के बाद आप उस अदालत में आवेदन लगवा कर अपना नाम गवाही लिस्ट से हटवा सकते हैं।

और अगर यह Possible नहीं होता है तो आपको कोर्ट में गवाही देनी ही होगी तो यहां पर आप किसी भी बात का सीधा जवाब नहीं देख कर बच सकते हैं जैसे आपको याद नहीं है या फिर यह कह सकते हैं कि भूल गए हैं इन बातों का बहाना बनाकर गवाही देंगे तो कल को बात झूठी होने पर आपके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं होगी क्योंकि याददाश्त कमजोर हो ना झूठ बोलने में नहीं आता है।

Conclusion – Witness Meaning in Hindi

I Hope आपको Witness का मतलब अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं, हमने हमारी Website पर और ऐसे ही कई सारे शब्दों के बारे में बताया है अगर आप भी अपनी इंग्लिश मजबूत करना चाहते हैं तो इन शब्दों को जरूर जानिए जानने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं “Meanings

अगर आपको यह Article पसंद आया पसंद आया हैं तो इसे अपने Social Media अकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों की Help हो सके, इस आर्टिकल को Last तक पढ़ने के लिए Thank you So much

Tags

Hindi meaning of Witness, Witness means in hindi, Witness ka matalab hindi me, Witness का मतलब (मीनिंग) हिंदी में,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!