Vocabulary Meaning in Hindi – Vocabulary का मतलब “शब्दकोश, शब्दावली, शब्द-भांडार, शब्द संग्रह” दुनिया में कोई भी भाषा हो उसके अपने शब्द होते हैं चाहे आप English ले लो या Hindi, Urdu, Marathi, आदि उनके अपने शब्द संग्रह होते हैं। अगर मैं आपको इसे सरल भाषा में बताऊं तो, Vocabulary यानी किसी विशेष भाषा में प्रयुक्त शब्दों का समूह होता है।
Vocabulary एक व्यक्ति की Language के भीतर Familiar शब्दों का एक समूह है। वैसे Vocabulary, आमतौर पर उम्र के साथ विकसित होती है, जो communication and knowledge प्राप्त करने के लिए एक उपयोगी और fundamental tool के रूप में कार्य करती है। किसी भी दूसरी भाषा सीखने में एक व्यापक Vocabulary जानना सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। चलिए Vocabulary Meaning के बारे में Details से जानते हैं।
Vocabulary Meaning in Hindi :-
शब्दकोश,
शब्द-भांडार,
शब्द भंडार,
शब्दावली,
शब्द संग्रह,
परिभाषिक शब्द,
शब्द सूची,
शब्द समूह,
कोश,
➡ Hosting का मतलब क्या होता है हिंदी में?
➡ On का मतलब क्या होता है?
Meaning of Vocabulary in Hindi | वोकैबुलरी का अर्थ क्या होता है ?
Vocabulary का अर्थ “शब्दकोश, शब्दावली, शब्द-भांडार,परिभाषिक शब्द” आदि होता है। Vocabulary जिसमें शब्दों का ऐसा समूह जिसमें Synonyms, Antonyms, एकार्थी, अनेकार्थी, समरूपी भिन्नार्थक और अनेक words के लिए एक शब्द जैसे शब्दों को एक जगह इकट्ठा करके रखना ही Vocabulary कहलाता है।
आज के समय में कोई भी Students या फिर Person को अगर किसी भी Language में पकड़ बनानी है तो सबसे पहले उस भाषा के शब्द कोष यानी “Vocabulary” को जानना होगा क्योंकि Vocabulary से ही आप किसी भी भाषा के एक-एक शब्द को समझ सकते हैं और बोलने और समझने के लिए Vocabulary को बेहतर कीजिए।
आपको अगर किसी भी क्षेत्र को अच्छे से जानना है तो पहले आप उस क्षेत्र की Language को सीखिए और भाषा कई शब्दों से मिलकर बनती है जिसे शब्दकोश (Dictionary) कहते हैं या English में Vocabulary कहते हैं। आज के समय में तो कोई भी Students अगर Competitive Exams तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए भी अपने क्षेत्र से अलग एक भाषा जरूरी हो जाती है जैसे English इसे सीखने के लिए वे लगातार English Vocabulary को बेहतर करने की कोशिश करते रहते हैं।
अगर आपको भी Vocabulary के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो आप Article को Last तक जरूर पढ़ें, ताकि आप जान पाएंगे कि, Vocabulary ko kaise strong और How to improve vocabulary
Vocabulary का महत्व क्या है? | What is importance of vocabulary in Hindi?
किसी भी भाषा के लिए उसकी Vocabulary सबसे अच्छी अधिक महत्व होता है, क्योंकि कोई भी भाषा शब्द के बिना अधूरी है, बिना शब्द तो कोई भाषा ही नहीं बनती, इसलिए Vocabulary का अत्यधिक महत्व होता है क्योंकि यह सिर्फ हमारे ज्ञान को ही नहीं बढ़ाता बल्कि एक चीज को ही अलग-अलग शब्दों में परिभाषित करने का भी ज्ञान देता है, Vocabulary से ही हम किसी भी शब्द को बहुत विस्तार से जान सकते हैं और Sentences ज्ञानी वाक्यों का निर्माण कर सकते हैं।
साथ ही Vocabulary हमारी सोचने की और समझने की क्षमता को भी Develop करता है और इसीलिए Vocabulary से हम अपने विचारों को और बेहतर तरीके से express कर सकते हैं, फिर चाहे बोलते समय हो या सोचते समय हो या लिखते समय हो।
Vocabulary किसे कहते हैं ? | what is vocabulary in Hindi ? | Vocabulary means in Hindi
Vocabulary का मतलब हिंदी में शब्दावली होता है। जिसे हम शब्द भंडार या फिर शब्दकोष के नाम से भी जानते हैं। हर Language का अपना एक शब्दकोष होता है। इन्ही शब्द भंडार में उस भाषा के है। शब्द शामिल होते हैं, और साथ ही उनके Synonyms और Antonyms शब्द भी Mention रहते है।
Vocabulary is a set of familiar words within a person’s language Vocabulary, however, usually develops with age, serving as a useful and fundamental tool for communication and knowledge acquisition. Knowing a broad vocabulary is one of the biggest challenges in learning any second language.
How to improve English vocabulary? | English Vocabulary kaise improve kare ?
अब सवाल यह आता है कि Vocabulary ko kaise improve या फिर Vocabulary ko kaise strong kare तो मैं आपको बता दूंगी किसी भी भाषा को सीखने के लिए किसी भी चीज को सीखने के लिए Practice बहुत मायने रखती है, क्योंकि जब आप किसी चीज को Continuously करते रहते हैं तो धीरे-धीरे आप उसमें Expert हो जाते हैं, उसी प्रकार आपको English या किसी भी Language को सीखना हो तो, आप इन Tips को Follow कीजिए,
अगर आप नीचे दिए गए इन tips को Follow करते हैं तो आप बहुत कम समय में किसी भी भाषा को सीख सकते हैं।
How to improve English vocabulary And Any Language
1, कोई भी भाषा हो अगर आपको उसके बारे में सीखना है तो Vocabulary के लिए आपको पढ़ना और सुनना होगा, क्योंकि सुनने से ज्यादा सीखने को मिलता है और जब आप बार-बार पढ़ते हो तो वह शब्द आपकी जबान पर एक Perfect तरीके से आ जाता है।
2, Daily कुछ Meanings सीखें और अपने आप को इसके लिए Lasy नहीं होने दे रोज सीखना है मतलब रोज सीखना है।
3, Translator का जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि आज के समय में हर किसी के पास Smartphone है इसके लिए आप गूगल ट्रांसलेटर का उपयोग भी कर सकते हैं, जो भी आपके दिमाग में सवाल आ रहा है या कुछ भी वर्ड आ रहा है उसे आप Google Translate पर ट्रांसलेट करके देखिए अगर आप ऐसा करते हैं तो आप देखेंगे धीरे-धीरे आप English के काफी word सीख रहे हैं।
4, आसपास की चीजों को English नाम से देखें और यह शुरुआत लगभग आपके लिए सबसे बेहतर होगी क्योंकि आसपास की चीजों से आप बहुत कुछ सीख पाएंगे, For Example घर, छत, दादा दादी, चाचा चाची, और घर में इस्तेमाल होने वाले सामान इनके मीनिंग आप सबसे पहले याद कीजिए
5, English में सोचना चालू करें, हां यह थोड़ा Difficult है लेकिन अभी आप यह Article पढ़ते हुए जो सोच रहे हैं उसे इंग्लिश में सोचिए और जब भी आपके दिमाग में कोई बात है आप उसे इंग्लिश में अपने दिमाग में सोची यह किसी भी भाषा को सीखने का सबसे बेहतर तरीका है।
6, मन ही मन में ना सीखे उसे बोलना भी चालू करें क्योंकि जब तक आप बोलेंगे नहीं तब तक आपको अच्छे Results नहीं मिलेंगे।
7, Words के लिए आप Dictionary का उपयोग कर सकते हैं या फिर फोन पर बहुत सारे Application और Websites भी मौजूद है,
Vocabulary के प्रकार | Types of Vocabulary
Vocabulary चार प्रकार की होती है।
Reading Vocabulary, Listening, Writing, Speaking
- Reading Vocabulary :- किसी word को पढ़कर समझने की कोशिश करते हैं तो उसे reading vocabulary कहा जाता है है, reading vocabulary में ऐसे बहुत से word हैं, जिनका पढ़ते समय तो इस्तेमाल किया जाता है लेकिन सामान्य Communication हम उनका इस्तेमाल नहीं करते हैं।
- Listening :- किसी शब्द को सुनकर समझने की कोशिश करते हैं तो listening vocabulary कहते हैं।
- Writing :- किसी word को लिखकर समझा जाता है या फिर लिखकर बताया जाता है उसे writing vocabulary कहते हैं
- Speaking :- किसी शब्द को बोलकर समझाया जाता है या फिर बोलने में इस्तेमाल किया जाता है उसे speaking vocabulary कहा जाता है। और यह हर भाषा के लिए अप्लाई होता है।
FAQ for Vocabulary Meaning in Hindi
वोकेवलरी के लिए पढ़ना और सुनना बहुत अच्छा है क्योंकि यह आपको शब्दावली सीखने और सुदृढ़ करने में मदद करता है।
Accompany (साथ) = go somewhere with someone as a companion (किसी के साथ साथी के रूप में कहीं जाना)
Analyse (विश्लेषण) = examine methodically and in detail (विधिपूर्वक और विस्तार से जांच करें)
Admire (प्रशंसा करना) = regard an object quality or person with respect or warm approval (किसी वस्तु की गुणवत्ता या सम्मान या गर्म स्वीकृति वाले व्यक्ति के संबंध में)
Vocabulary शब्द का इस्तेमाल हम पढ़ने, लिखने, समझने, संवाद में, बातचीत में, और इसके अलावा अन्य कई जगहों पर करते है। जैसे – चांद शब्द के कई सारे पर्यायवाची होते हैं
हिंदी में Vocabulary का मतलब “शब्दावली” होता है जिसे हम शब्द-भांडार या शब्द-कोश के नाम से भी जानते हैं
Conclusion :-
I Hope आपको Vocabulary का मतलब अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं, हमने हमारी Website पर और ऐसे ही कई सारे शब्दों के बारे में बताया है अगर आप भी अपनी English Strong करना चाहते हैं तो इन शब्दों को जरूर जानिए जानने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं “Meanings“
अगर आपको यह Article पसंद आया पसंद आया हैं तो इसे अपने Social Media अकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों की Help हो सके, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thank you So much
Tags
Hindi meaning of Vocabulary, Vocabulary means in hindi, Vocabulary ka matalab hindi me, Vocabulary का मतलब (मीनिंग) हिंदी में,
Hello there! This article couldn’t be written any better! Reading through this post reminds me of my previous roommate! He continually kept preaching about this. I’ll send this information to him. Pretty sure he’s going to have a great read. I appreciate you for sharing!
Way cool! Some very valid points! I appreciate you penning this post and the rest of the website is really good.