Vlogger Meaning in Hindi? Vlog or Vlogging क्या होता है। Full Guide
Vlogger Meaning in Hindi? नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब, आशा करते हैं आप सब अच्छे होंगे दोस्तों आजकल आपको एक शब्द बहुत सुनने को मिलता होगा वह है “VLOG या VLOGGING” क्या आपको पता है कि Vlogger Meaning in Hindi? Vlog Kya Hai? या Vlogging kya hoti hai? Vlogs Meaning in Hindi और vlog से पैसे कैसे कमाए? Vlogger कैसे बने?
आज इस लेख के माध्यम से हम Vlogging को बहुत डिटेल से समझेंगे, अगर यह सब चीज आपको पता भी नहीं है तो हम आपको आज बहुत सारी ऐसी बातें बताएंगे जिससे आप एक सफल vlogger बन सकते हैं।
इस लेख में हम इन सब टॉपिक्स को समझेंगे
- Vlog क्या होता है
- Vlogging कैसे करते हैं?
- Vlogger कौन होते हैं?
- Vlogger Meaning in Hindi?
- Vlog V/s Blog
- Vlog से पैसे कैसे कमाए
- व्लॉग मीनिंग इन हिंदी, Vlogs Means in hindi.
- What a vlogs meaning in hindi.
- Vlog banane ke liye kya chahiye
देखिए आज के टाइम में बिना Investment के कुछ नहीं होता लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसमें आप बिना किसी खर्चे के ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, देखिए वैसे तो ऑनलाइन कई सारे तरीके हैं लेकिन vlogging से आसान कोई और तरीका नहीं हो सकता है।
आज के जमाने में लाखों लोग internet use कर रहे हैं और सभी सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ देखते रहते हैं और घंटों अपना टाइम बिताते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इंटरनेट से बहुत पैसा कमाते हैं। आप भी अपनी creativity दिखा सकते हैं। और vlog बना सकते हैं।
Vlogging Kya Hai | Vlogging Meaning in Hindi?
Vlogging Meaning in Hindi – Vlogging का मतलब होता है सफरनामा यानी कि Vlog बनाना और Social Media पर लोगों के साथ शेयर करना। वैसे आपको बता दें कि Vlog बनाने के लिए आपको बस कैमरे के सामने बोलना आना चाहिए केवल बोलने से काम नहीं बनता आपको इस प्रकार बताना होता है कि Viewers उसे रुककर देखें।
वरना ऐसे तो लाखों वीडियो upload होती है और आपको जिस भी Sector में अच्छी नॉलेज है आप उसी से शुरू कर सकते हैं जैसे कि, आपको story telling अच्छी आती है तो आप Daily Vlogging कर सकते हैं। Daily Vlogging में आपको यह बताना होता है कि आप क्या करते हैं दिनभर कैसे टाइम बिताते हैं और इस प्रकार लोगों का attention ले सकते हैं जैसे कि आप कब खाते हैं कब सोते हैं आदि कुछ।
बस आपको अपने आप से यह सवाल करना है कि आप किस सेक्टर में अच्छा कर सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आपको Singing आती है तो आप लोगों को दिखा सकते हो कि आप किस किस प्रकार इंस्ट्रूमेंट बजाते हो, या फिर कोई दूसरा niche जैसे Dancing, Traveling, Home, Decor, Driving, Farming, Nature, और हजारों Topics है आपका जिस में interest है आप जिस टॉपिक को अच्छे से कवर कर सकते हैं। उठाइए मोबाइल और शुरू हो जाइए।
हो सकता आपको शुरू में रिजल्ट नहीं मिले लेकिन आप Continue कीजिए एक दिन आप अवश्य कामयाब होंगे, जल्दी लोग आपको पसंद करेंगे और फिर Vlogging से क्या होता है लोगों की Habit बन जाती है वह आपको देखे बिना नहीं रह सकते। लेकिन इस प्यार को पाने के लिए बहुत मेहनत चाहिए।
Vlogging कैसे करें? और Vlog क्या होता है
देखिए Vlogging करने के लिए आपको बस एक Confidence की जरूरत होती है बाकी सब धीरे-धीरे हो जाता है। जिस दिन आप में Confidence आ गया लोगों के सामने बोलने का हुनर आ गया आप Vlogging कर सकते हो, आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए जिसकी थोड़ी कैमरा क्वालिटी अच्छी हो, प्लस 1 स्टोरी होनी चाहिए जो लोगों को पसंद आए, थोड़ी अच्छी वाली Editing आनी चाहिए और एक वीडियो अपलोड करने का टाइमिंग होना चाहिए आप आराम से Vlogging कर सकते हो।
अब जानते हैं vlog क्या होता है, Vlog का मतलब होता है ऐसा content जो वीडियो फॉर्मेट में उपलब्ध जिस प्रकार Blogging होती है। उसको लिखा जाता है उसी तरह Vlog को वीडियो के फॉर्मेट में रिकॉर्ड किया जाता है, Vlog और blog में ज्यादा अंतर कुछ नहीं बस इसमें Format change हो जाता है,
Vlog में क्रिएटर अपने आप को वीडियो में प्रजेंट करते हैं, जिस प्रकार हमने आपको ऊपर बताया कि Vlog वीडियो के कई प्रकार के टॉपिक सकते हैं। उसमें Food Vlogging भी हो जाता है जैसे अभी अभी Food Vlogging बहुत चल रहा है, और riding vlog भी हो जाता है। ऐसी बहुत सारी लोग Activities करते रहते हैं और उनको रिकॉर्ड करके Youtube Facebook Instagram आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर देते हैं फिर उनको Criteria पूरा होने के बाद Monetize कर देते हैं जिससे उनकी कमाई होती है।
Full Form of Vlog
Vlog Full Form in Hindi? व्लॉग का फुल फॉर्म? Vlog Meaning in hindi – Vlog का फुल फॉर्म V+ Log वीडियो लॉग और वीडियो ब्लॉग।
Vlog में क्या-क्या कर सकते है
देखिए Vlog में आप बहुत कुछ कर सकते हैं जो आपके पास सबसे अलग content है आप उसके साथ भी Vlogging कर सकते हैं और वह अगर लोगों को पसंद आया तो आप सबसे अलग Vlogger बन जाएंगे बस जो भी हो नया हो और सबसे हटके हो क्योंकि Vlogging के सेक्टर में आप पुराने तरीकों का इस्तेमाल करेंगे कि यह देखो हम चाय पी रहे हैं ऐसा कुछ करते हैं तो नहीं चलने वाला फिर भी आपको कुछ टिप्स बता देते हैं नीचे इस प्रकार आप Vlog में कर सकते हैं।
- पर्सनल लाइफ पर Vlog बनाकर लोगों को डेली लाइफ स्टाइल दिखा सकते हैं हालांकि यह तरीका पुराना हो गया लेकिन अगर आप अच्छे से Script लिखते हैं और स्टोरी टेलिंग करते हैं तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट है
- अगर आप अपनी सिटी में घूम कर या फिर कोई Product खरीद कर उसके बारे में Review दे सकते हैं
- अगर आप खाने-पीने के शौकीन है तो आप खाने वाली चीजों का रिव्यू कर सकते हैं और साथ ही आजकल लोग छोटे-छोटे फेरी वाले के पास में या रेडी वाले के पास में उनके Product का review करते हैं और यह ब्लॉगिंग का सबसे सस्ता मेथड।
- hotel का review कर सकते हैं कि यहां पर ठहरने की यह व्यवस्था है इस सिटी में में ठहरने की यह व्यवस्था है।
- Traveling Vlogger बन सकते हैं जिसमें घूम घूम कर लोगों को अलग-अलग जगह की जानकारी दे सकते हैं।
- ऐसी बहुत सारी Activities होती है जिसे आप रिकॉर्ड करके डाल सकते हैं अगर आपके कंटेंट में दम हुआ तो आप पक्का एक Vlogger बन सकते हैं।
Vlogging के लिए जरूरी चीजें
देखिए Vlogging के लिए आप शुरुआत में ज्यादा पैसा खर्च मत कीजिए अब शुरुआत में थोड़ी मेहनत कीजिए ताकि आपको लगे कि मेरे पास यह चीज नहीं है तो आप उसके लिए मेहनत करें अगर आपके पास सब कुछ होगा तो फिर आप मेहनत क्या करोगे।
Vlogging के लिए जरूरी चीजें
- खुद पर भरोसा self confidence लोग दुनिया कुछ भी कहे उससे आपको फर्क नहीं पड़ना चाहिए और कभी अपना भरोसा मत गिरने देना क्योंकि आज नहीं तो कल सक्सेस मिलेगी पर मिलेगी जरूर।
- आपके पास एक Mobile होना चाहिए जिसकी Camera Quality ठीक-ठाक हो। आपको महंगे महंगे कैमरे लेने की जरूरत नहीं है फिलहाल
- एक सात सो ₹800 का mike खरीद लीजिए क्योंकि इससे थोड़ी Audio Quality अच्छी हो जाती है और सामने वाले को clear सुनाई देता है। और अगर आपका बजट नहीं है तो कोई बात नहीं फिलहाल मोबाइल से ही काम चला लीजिए
- हो सके तो एक Gorillapod खरीद सकते हो
- Vlog को edit करने के लिए आपको गूगल पर बहुत सारे Free Software मिल जाएंगे जिनसे आप Editing कर सकते हो और Kine Master शुरुआती Video creator के लिए सबसे बढ़िया एडिटिंग ऐप है। और इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिससे आप अपनी Editing skills को भी सुधार पाएंगे
- एक कॉमन चीज है आपको जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनानी है उसके लिए पहले आपको script लिखनी पड़ेगी हां यह काम मुश्किल है लेकिन Success होने के लिए यही जरूरी है, अगर आप सीधा उठे और शुरू कर दिया Vlog कुछ सोचा नहीं आपने तो मेरे दोस्त कोई नहीं देखने वाला, आपको सोचना पड़ेगा कि Audience को क्या चीज पसंद है।
- Regular updates रहे हमेशा ट्रेंड के साथ में चलें जैसे अभी कुछ दिन पहले ही ट्रेंड चला था My first Vlog इस प्रकार
Vlogging से पैसे कैसे कमाये
देखिए हमने Vlogs Meaning in Hindi को समझ लिया है अब जानेंगे कि vlog से पैसे कैसे कमाए तो दोस्तों अगर आपके पास Audience है तो आपके पैसे कमाने के कई सारे रास्ते हैं, पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ऑडियंस की जरूरत पड़ती है अगर ऑडियंस आपके सपोर्ट में है तो आप मालामाल है देखिए हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं।
- Google AdSense जब आप Youtube का क्राइटेरिया पूरा कर देते हो तो आपके चैनल पर Adsense के ऐड दिखना शुरू हो जाते हैं और जैसे आपके Viewers आते हैं और ऐड पर क्लिक हो जाता है तो आपको बहुत सारी कमाई होती है।
- Facebook Ads दोस्तों शायद आपको पता नहीं होगा लेकिन फेसबुक पर भी Page monetize होता है तो आप अगर फेसबुक पर भी Vlogging करना चाहते हैं या वहां पर भी अपनी वीडियो अपलोड करते हैं तो आप अपने पेज को मोनेटाइज करके यूट्यूब से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
- Promotion/Sponsorship अगर आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस है तो आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों के Promotion भी मिलते हैं जिनसे आप अच्छा खासा चार्ज करके पैसा कमा सकते हैं।
- Affiliate marketing करके Vlog से पैसा बना सकते हैं।
- खुद का Product sale करके पैसा कमा सकते हैं।
- और कई सारे तरीके हैं ऑनलाइन कमाने आप अपनी Website पर ट्रैफिक भेज कर पैसा कमा सकते हैं
Vlog Idea’s for Beginners in Hindi | नए-नए व्लॉगर्स के लिए व्लॉगिंग आइडिया
दोस्तों यह कोई बाध्यता नहीं है कि आप किस Topic पर Vlog बना सकते हैं जो सबसे हटके हो जो आपको लगता है कि यह Internet पर मौजूद नहीं है और लोगों को पसंद आने वाली चीज आप उसी को पर शुरू कर सकते हैं। लेकिन जरूरी यह है कि आप लगातार बने रहे अगर आप इसको एक Business की तरह नहीं लेते हैं तो यह गलत बात होगी।
यहां पर कोई कहने वाला नहीं है इसका मतलब यह नहीं कि आप केवल इच्छा अनुसार कार्य करें आप एक strategy बनाएं और उसके आधार पर चले ताकि जल्दी सक्सेस हो पाए
किसी का कॉपी नहीं करें कि उसका चल गया तो हमारा भी ऐसे चलेगा आप अपना कीजिए जो भी करें आपको अपनी पहचान बनानी है और यह कोई मुश्किल कार्य नहीं है।
Vlogging Niches in Hindi
देखिए Vlogging के लिए हजारों ideas हैं, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे पॉपुलर niches बता रहे हैं जिनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको Vlogging क्षेत्र के अंदर कैसे कार्य करना चाहिए और किस टॉपिक पर वीडियो बनानी चाहिए।
Daily Vlogging in Hindi
Daily Vlogging कैसे करें? – देखिए आजकल यूट्यूब पर लोग Daily Vlogging कर रहे हैं, लेकिन अब यह चीज पुरानी हो चुकी है ऐसा नहीं है कि यह चलती नहीं है, लेकिन अगर आपके पास पहले से कोई Audience base नहीं है या फिर आप Public के बीच में famous नहीं है तो आप खुद सोचिए कि आपक Private life से दूसरों को क्या लेना देना। खैर अगर आपकी Script writing अच्छी है तो आप कहीं भी धूम मचा सकते हैं।
इसमें लोग अपने Daily routine को लोगों के बीच में शेयर करते हैं बताते हैं कि वह कितने बजे उठते हैं क्या खाते हैं क्या-क्या काम करते हैं कहां जाते हैं क्या खरीदते हैं रोज की दिनचर्या शेयर करते हैं ऐसे ही Daily Vlogging कहते हैं।
Travail Vlogging in Hindi
देखिए आजकल हर कोई घूमना चाहता है लेकिन हर किसी की अपनी प्रॉब्लम होती है, जिस वजह से ऐसा नहीं कर पाते लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं कि उस place के बारे में पूरी जानकारी के साथ वीडियो बनाते हैं और जो लोग किसी कारणवश नहीं जा पाते उस प्लेस के बारे में अच्छे से जान जाते हैं। अगर आपका काम ट्रैवल करने का है तो भी आप Travel Vlogger बन सकते हैं। क्योंकि आप जा तो वैसे ही रहे बस थोड़ा मेहनत करके वीडियो भी बना लीजिए।
वीडियो में कभी भी Overconfidence नहीं दिखाएं आप जैसे हैं वैसे ही शुरु कर सकते हैं लेकिन इस प्रकार की आप Enjoy कर रहे हो और लोगों को भी मजा है देखने में कुछ कुछ ऐसे Activities करते रहें अगर आप बोरिंग सा Vlog बना देंगे तो कोई भी नहीं देखेगा।
वीडियो में हमेशा 1 हिट पॉइंट रखें यानी कि कुछ ऐसा जिसे देखकर लोग आपकी वीडियो पर क्लिक करें हां झूठा क्लिक बैठ नहीं लेना है, और अगर आप ढंग से वीडियो बनाते हैं ट्रैवल की तो कोई ना कोई ऐसा पॉइंट मिल ही जाता है।
कुछ इस प्रकार की बातें बता सकते हैं Travel Vlog में।
- Destination जो आपकी Location से कितनी दूर है।
- कौन से Route से जाना ज्यादा आसान है और कम खर्च में हो जाता है
- आप जिस जगह घूमने जा रहे हैं उसके आसपास कौन-कौन से और देखने के प्लेस हैं, जैसे आप अजमेर जा रहे हैं तो वहां पर ढाई दिन का झोपड़ा, सोनी जी की नसिया, तारागढ़, म्यूजियम, सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक, अजमेर शरीफ, पुष्कर राज, अजय पाल रिसोर्ट, बिरला वाटर सिटी पार्क बहुत कुछ है।
- hotels कैसे है और कहाँ stay करना चाहिए , खाने में क्या अच्छा है कहाँ मिलेगा।
Food Vlogging in Hindi
कुछ लोग खाने के बड़े शौकीन होते हैं तो वह अलग-अलग सिटी में जाकर शुरुआत अपनी सिटी से कर सकते हैं। लेकिन लोगों को खाने की वीडियो आजकल बहुत ज्यादा पसंद आती है, फेसबुक से आप बहुत कमा सकते हैं ऐसी वीडियो से।
यहां पर आपको अलग-अलग स्ट्रीट फूड का रिव्यु करना है और यह कार्य बहुत ही सिंपल है और यह लोग ट्रैवल Vlogger से ज्यादा पैसा कमाते हैं। और 1 दिन में आप 7 से 8 वीडियो शूट कर सकते हैं। तो आप भी खाने के शौकीन हैं तो शुरू हो जाइए
Products Review Vlog
इसमें आप दुकान वाले को approach करके या फिर किसी होलसेलर से बात करके शुरू शुरू में उनकी फ्री वीडियो बनाकर उनके प्रोडक्ट को एक्सप्लोर कीजिए, और जब आप की ऑडियंस बन जाए तब आप उनसे चार्ज करना शुरू कर दीजिए, हेलन किस्म आपको पहले दुकान वाले को अप्रोच करना पड़ेगा
ऐसा कंटेंट जो यूट्यूब पर हटकर हो सकता है वह आपको अपलोड करना चाहिए मैंने देखा कई लोग कई वर्षों से सेक्टर में बहुत पैसा बना रहे हैं यहां तक कि जिनका ट्रेन से आना जाना होता है उन्होंने ट्रेन जर्नी के ऊपर ही Vlogging शुरू कर लिया, क्योंकि यह यूट्यूब पर हटके था तो लोगों को पसंद आना लाजमी है। Vlogger Meaning in Hindi?
निष्कर्ष Vlogger Meaning in Hindi?
खुद को किसी के साथ Compare ना कीजिए कई बार लोग अपना self confidence डाउन कर लेते हैं कि और बड़े-बड़े लोगों के ही व्यू आते हैं, तो मेरे दोस्त एक बार सोचिए कि उसने भी जीरो से ही शुरू किया था, लेकिन उनकी मेहनत देखिए है आप, कितने वर्षों की मेहनत के बाद उनको ऐसा रिजल्ट मिला है।
इसलिए आप अपने कॉन्फिडेंस को कभी डाउन मत होना दीजिए और लगातार मेहनत कीजिए चाहे आज रिजल्ट नहीं मिले लेकिन एक ऐसा दिन आएगा जब आप खुद को शाबाशी देंगे। बस आज की जानकारी यहीं तक अगर मैं इसको ज्यादा लंबा करूंगा वह भी गलत बात है क्योंकि जो जानकारी है वह यही है एक ही शब्द को बार-बार दोहराने से कोई फायदा नहीं है।
आजकल का लेख Vlogger Meaning in Hindi? आपको पसंद आया होगा, यह जानकारी आपको इंटरनेट पर बहुत ही कम या देखने को ही नहीं मिलेगी क्योंकि लोग सिर्फ अपना फायदा देखते हैं, मैं तो बता रहा हूं कि आप शुरू में बिल्कुल ₹1 भी खर्च मत कीजिए बस आपके पास जो instrument available है जैसे आपका एंड्राइड मोबाइल आप उसी से शुरू कीजिए,
Vlogger Meaning in Hindi?
कीवर्ड
Vlogger Meaning in Hindi?, ब्लॉग कैसे बनाएं, Vlogger कैसे बने, Vlog कैसे वायरल करें, How to become a Vlogger, india top Vlogger, my first Vlog, phone se Vlog kaise banaye, Vlog kaise edit kare,