Virgin Meaning in Hindi :- अछूता, कुमारी, शुद्ध, कुंआरी, कुमारिनी, जिसने आज तक यौन संबंध नहीं बनायें हो होता है।
नमस्कार मित्रों इस Article में हम Virgin शब्द के बारे में जानेंगे, Virgin Meaning in Hindi? Virgin का मतलब क्या होता है? दोस्तों यह ऐसा वर्ड है, जिसको आपने कहीं ना कहीं अवश्य सुना होगा, और दोस्तों अगर आप अपने आसपास के फ्रेंड सर्कल को देखते हो तो भी लोग इस Virgin Word के बारे में बात करते हुए मिल जाएगे, लेकिन हां लोग इसे शब्द का कुछ ज्यादा गलत मतलब निकाल लेते हैं।
लेकिन Virgin का असली मतलब क्या होता है, वह हम आपको बताने वाले हैं, ताकि जो आपका भ्रम है या जो भी doubt है, वह सब clear हो जाए, वर्जिन किसे कहते हैं, और हां हां जो आप का सवाल है वो भी हमने इस आर्टिकल में क्लियर करने वाले हैं, वर्जिन लड़की क्या है? वर्जिन लड़का क्या है, Virginity किसे कहते हैं, S*x में वर्जिन का मतलब क्या होता है? I hope यह information आपके लिए काफी Helpful साबित होगी, इसलिए इस article को अंत तक जरूर पढ़ें,
Virgin Means in Hindi | वर्जिन मीनिंग इन हिंदी
Virgin Meaning in Hindi – Virgin का मतलब, अछूता, कुमारी, शुद्ध, कुंआरी, कुमारिनी, होता है। मित्रों Virgin का इस्तेमाल English में दो प्रकार से होता है। पहला Adjective (विशेषण) , के रूप में दूसरा Noun (संज्ञा) के रूप में, चलिए अब आपको इनके बारे में विस्तार से समझाते हैं, आपका वाला सवाल थोड़ा
पहला Adjective – दोस्तों Virgin शब्द का Adjective के रूप में कुछ इस प्रकार इस्तेमाल होता है जैसे – अछूता, शुद्ध, अछूता, अदूषित, अकलंकित, मिलावट रहित, बेदाग, दोस्तों इसका इस्तेमाल जैसे – अभी तक छुआ, इस्तेमाल नहीं किया गया हो। और कुंवारी के लिए संबंधित, या उपयुक्त होता है, जैसे दो उदाहरण देखिए –
प्राकृतिक जैतून का तेल
virgin olive oil
कुंवारी दुल्हन
virgin bride
दूसरा Noun – मित्रों Virgin का इस्तेमाल Noun के रूप में कुछ इस प्रकार होता है – कुंवारी, कुमारी, पवित्र, प्राकृतिक, दोस्तों इसका इस्तेमाल हम कुछ इस प्रकार करते हैं जैसे – एक व्यक्ति जिसने कभी संभोग (Sex) नहीं किया है। और एक व्यक्ति जो एक विशेष संदर्भ में भोला, निर्दोष या अनुभवहीन है। अब इसका उदाहरण देखिए –
वह अभी तक कुंवारी है।
She’s still a virgin.
मित्रों यह तो आपको पता चल गया होगा कि Virgin शब्द के कितने मतलब होते हैं, इससे पहले यह तो पक्का था कि आप को Virgin शब्द के इतने मतलब पता नहीं थे, दोस्तों समाज में एक ऐसे धारणा बनी हुई है, इस नाम को सुनते ही लोगों के मन में सिर्फ यौन संबंध वाली बातें आती है, जैसे उसने पहले कभी Sex नहीं किया है मतलब यौन संबंध नहीं बनाए हैं तो वह Virgin है, हां यह शब्द भी सही है मगर कोई इसे अलग नजरिए से बोल रहा हो जैसे – कुमारी, कुंवारी , शुद्ध या अछूता शब्द का इस्तेमाल करेगा तो भी वह Virgin ही बोलेगा ना, चलिए आगे बढ़ते हैं इसको थोड़ा और डिटेल में जानते हैं,
Definition and Meaning of Virgin
मित्रों Virgin का मतलब होता है जिसका पहले इस्तेमाल नहीं किया गया हो यानी अछूता या कुमारी दोस्तों इसका मतलब आप ऐसे समझिए ऐसा इंसान जिसने पहले कभी यौन संबंध नहीं बनाए हो, यानी कि पहले कभी संभोग नहीं किया हो तो उसे हमारे समाज में पवित्र और शुद्ध कहां जाता है यानि कहने का मतलब वह अभी, Virgin है,
अब जैसे दोस्तों कोई इंसान जब तक पहली बार संभोग नहीं करता है वह Virgin होता है और संभोग करने के बाद उसे Virgin नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि उसने अपना कौमार्य यानी Virginity खो दी है, आपने यह शब्द सुना होगा कि उसका कौमार्य भंग हो गया यानी वह अब कुंवारा या कुंवारी नहीं रहा, मित्रों हो सकता है यह सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा हो आपको, पर सच्चाई से भी तो रूबरू होना जरूरी है, ताकि इस शब्द से लेकर आपके दिमाग में कोई डाउट ना रहे,
अब आपके दिमाग में यह सवाल आया होगा यार कुंवारी या कुंवारा को तो unmarried कहा जाता है, लेकिन दोस्तों एक सच्चाई आपको बता दूं हो सकता है आपको बुरा लगे मगर जो इंसान शादी से पहले संभोग कर लेता है उसे कुंवारा या कुंवारी नहीं कह सकते हैं, दुनिया की नजर में वह कुंवारे या कुंवारी है मगर असलियत में वह Virgin नहीं रहे,
वर्जिनिटी टेस्ट कैसे होता है – How to test virginity in Hindi
virginity या कौमार्य को जांचने के लिए जो Test किया जाता है उसमें hymen (योनिद्वार की झिल्ली) की मौजूदा स्थिति को ही जांचा जाता है। इस Test में यह माना जाता है कि हाइमन S*x के बाद ही टूट या फट सकती है। इस Test को दो उंगलियों का परीक्षण (Two fingers Test) भी कहा जाता है। कहा जाता है इस तरह के टेस्ट को करने की प्रक्रिया की खोज सन 1898 में की गई थी। इस तरह की जांच के results की सटिकता न होने के कारण यह टेस्ट आज भी Controversial Topic बना हुआ है। कई देशों ने इस Test को मानवीय कानूनों का उल्लघंन मानते हुए Illegal करार दिया है।
Use मीनिंग इन हिंदी, यूज का मतलब क्या होता है
FAQ For Virgin meaning in Hindi
सेक्स में वर्जिन का मतलब क्या होता है?
वर्जिन का अर्थ है, ऐसा व्यक्ति जिसने सेक्स न किया हो। जब तक कोई भी व्यक्ति स्त्री या पुरुष किसी अन्य व्यक्ति के साथ सेक्स न कर ले तब तक वह virgin कहलाते है। जब कोई स्त्री या पुरुष पहली बार सेक्स कर ले तो वह वर्जिन नहीं रहते और उनकी virginity खो जाती है।
वर्जिन लड़की क्या है?
लड़की की योनि में हाइमन (Hymen) होता है जो कि इंटरकोर्स के बाद ही क्षतिग्रस्त होता है। यदि मेडिकल परीक्षण में यह पता चलता है कि हाइमेन जस का तस है तो इसका अर्थ यह है कि लड़की वर्जिन है लेकिन यदि हाइमेन क्षतिग्रस्त हो चुका है तो लड़की वर्जिन नहीं है। हालांकि दोस्तों इसके लिए जरूरी नहीं है कि उसने पहले संभोग ही किया हो कभी-कभी यह अधिक भार उठाने से भी हाइमन क्षतिग्रस्त हो जाता है, और जो खेल या फिर कुछ ऐसे एक्टिविटीज करते हैं जिसका सीधा असर hymen पड़ता है इसलिए भी हाइमन क्षतिग्रस्त हो जाता है, और आजकल यह सिर्फ एक धारणा रह गई है,
वर्जिन का मतलब क्या होता है
दोस्तों वर्जिन का मतलब होता है जिसने आज तक कभी किसी के साथ यौन संबंध नहीं बनाए हो, उसे वर्जिन कहा जाता है, दोस्तों इसका मतलब अछूत, शुद्ध, पवित्र, कुमारी, कुंवारी आदि भी होता है।
नॉन वर्जिन मीनिंग इन हिंदी
दोस्तों नॉन वर्जिन का मतलब होता है, जिसने यौन संबंध बना लिए हो या जिसका विवाह हो गया हो, जिसने अपना कौमार्य भंग कर दिया हो उसे नॉनवर्जिन कहा जाता है।
Virgin meaning in Hindi with Example
Virgin का मतलब होता है कुंवारा, अछूत उदाहरण जैसे विमला और प्रमिला दोनों दोस्त हैं प्रमिला की शादी राजकुमार से हो गई है तो प्रमिला और राजकुमार ने संभोग कर लिया इसलिए वह अब Virgin नहीं है वहीं विमला ने अभी तक शादी नहीं की है और नहीं संभोग किया है इसलिए विमला Virgin है।
वह कुंवारी है
she is a virgin
वह कुंवारी है और अभी तक उसने यौन संबंध नहीं बनाए हैं।
She is virgin and has not had sex yet.
Are u Virgin meaning in Hindi
Are u Virgin Meaning in Hindi – Are You Virgin का हिन्दी अर्थ > क्या तुम कुँवारी हो ? > क्या तुम्हारा किसी से विवाह-जैसा संबंध नहीं है?
Conclusion: Virgin Meaning in Hindi?
I Hope आपको आर्टिकल पसंद आया होगा, मित्रों Virgin के कितने मतलब होते हैं आज के इस Virgin Meaning in Hindi? आर्टिकल में आपको पता चल गया होगा, Virgin का मतलब सिर्फ यौन संबंध से संबंधित नहीं है, दोस्तों Virgin शब्द 1200 वर्ष पुराना है, तब शायद इसका संबंध किसी यौन क्रिया से रिलेटेड नहीं था, लेकिन आजकल के इस मॉडल जमाने में इसका इस्तेमाल सिर्फ यौन क्रिया से संबंधित ही रह गया है, लेकिन दोस्तों जब आप कहीं इसे अगली बार किसी सेंटेंस या फिर कहीं किसी बड़े लोगों के मुंह से सुने तो हमेशा ध्यान रखें इसका मतलब केवल कौमार्य से संबंधित नहीं है,
Tags
Hindi meaning of virgin, virgin means in hindi, virgin ka matalab hindi me, virgin translation and definition in Hindi language, virgin का मतलब (मीनिंग) हिंदी में, Virgin meaning in hindi for male and female,