Third Party Insurance Meaning in Hindi | Third party insurance का मतलब क्या होता है।

Third party insurance meaning in hindi – Third party insurance का मतलब “तृतीय पक्ष बीमा, अन्यपक्षीय बीमा” होता है। Third party insurance कवर के तहत आपके वाहन से किसी अन्य व्यक्ति या उसकी संपत्ति को हुए नुकसान की स्थिति में हर्जाने का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी करती है, Motor Vehicle Act के तहत देश में हर वाहन का third party insurance होना Important है। कहने का मतलब अगर किसी ने वाहन का थर्ड पार्टी बीमा कराया है और कोई दुर्घटना होती है तो तीसरी पार्टी को बीमा कंपनी Claim देती है। चलिए हम Third Party Insurance के बारे में विस्तार से जानते हैं और इस इंश्योरेंस को आप किस प्रकार ले सकते हैं वह भी देखते हैं साथ ही इसके नियम और कानून भी जानेंगे।

Third party insurance meaning in hindi –
तृतीय पक्ष बीमा,
अन्यपक्षीय बीमा,
तृतीय पक्षीय बीमा,
तीसरे पक्ष का बीमा,

Hindi Meaning of Third Party Insurance | थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का अर्थ क्या है | थर्ड पार्टी इंश्योरेंस किसे कहते हैं?

Third party insurance का अर्थ “तृतीय पक्ष बीमा, अन्यपक्षीय बीमा” होता है, आपको बता दे की नया वाहन खरीदने के साथ ही वाहन का Third Party Insurance कराना जरूरी होता है। सुप्रीम कोर्ट ने 1 सितंबर 2018 से सभी नए वाहनों का खरीदने के साथ ही 5 साल के लिए Third Party Insurance कराना अनिवार्य कर दिया है।

तो अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि आखिर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्या है? थर्ड पार्टी बीमा को liability cover के नाम से भी जाना जाता है। थर्ड पार्टी बीमा, किसी वाहन का ऐसा Insurance Plan होता है, जिसकी बदौलत, वाहन से किसी अन्य व्यक्ति के वाहन या शरीर या संपत्ति को नुकसान पहुंचने पर बीमा कंपनी मुआवजा देती है। मुआवजा की रकम के निर्धारण में जो court process होती हैं, उनके खर्च का सारा खर्चा इंश्योरेंस कंपनी ही देती है।

वाहन की चपेट में आने वाले के आर्थिक नुकसान की के लिए सुप्रीम कोर्ट ने Third Party Insurance को अनिवार्य दिया है। यह बीमा वाहन मालिक को भी आर्थिक नुकसान से बचाता है। 

What is meant by vehicle insurance? (वाहन बीमा का क्या मततब है?)

Vehicle Insurance किसी भी तरह के Accident होने पर हमारे आर्थिक नुकसान की भरपाई करता है। इंश्योरेंस कंपनी और वाहन मालिक के बीच एक तरह का Contract होता है। जिसके तहत कानूनी रूप में Agreement किया जाता है कि आप premium देंगे और कंपनी वाहन दुर्घटना होने पर आर्थिक नुकसान की भरपाई करेगी। अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि, कंपनी किसके-किसके आर्थिक नुकसान की भरपाई करेगी, इसको जानने के लिए पहले हमे वाहन बीमा के प्रकार के बारे में जानना पड़ेगा। 

वाहन बीमा के प्रकार (Types of Vehicle Insurance in Hindi)

वाहन बीमा दो तरह का होता है –

  1. Full Time Insurance (फुल टाइम बीमा)- अगर किसी वाहन के साथ किसी भी प्रकार का Accident हो जाता है, तो full time insurance में सभी तरह के नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है। इसमें Accident के समय वाहन में बैठे लोगों के साथ ड्राइवर और वाहन के अलावा सामने वाले वाहन, उसमें बैठे लोग और ड्राइवर के आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है।
  2. Third Party insurance (थर्ड पार्टी इंश्योरेंस)- वाहन बीमा Act के अंतर्गत Third Party Insurance का प्रावधान है। दुर्घटना होने पर तीसरे पक्ष के आर्थिक नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है। दुर्घटना के दौरान तीसरे पक्ष की मौत हो जाती है तो बीमा कंपनी इसका मुआवजा भी देती है। इसलिए भारत में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य हैं। 

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के फायदे (Benefits of third party insurance in Hindi)

ज्यादातर लोग सोचते हैं कि third party insurance कराने वाले को कोई फायदा तो होता ही नहीं है। और हां आपकी यह बात भी सही है, लेकिन बीमा कराने वाले को कोई घाटा भी नहीं होता हैं। क्योंकि यह Insurance बीमाधारक को सभी वाहन दुर्घटना में आर्थिक नुकसान से बचाता है। इन खर्चों में hospital और कानूनी खर्चे भी शामिल होते हैं। कई बार देखा जाता है कि damaged होने वाले की हैसियत आपसे कई गुना ज्यादा हुई तो आप उसको हर्जाना देने लायक नहीं होते ऐसे में बीमा कंपनी claim देती है। 

Third party insurance के अंतर्गत शामिल liabilities

आपको बता दें कि भारतीय संविधान के अनुसार दुर्घटना से होने वाले शारीरिक और संपत्ति नुकसान का न्यनतम मूल्य वाहन चालक या फिर मालिक को चुकाना होता है।
 
1, शारीरिक क्षेत्र के लिए liabilities
Third Party Vehicle Insurance के अंतर्गत दुर्घटना में अगर किसी व्यक्ति को शारीरिक नुकसान होता है तो उसका हर्जाना Insurance company भरती है। इसमें अस्पताल का खर्च, उसकी कमाई का नुकसान और अन्य परेशानियों का खर्च शामिल किया जाता है। 

2, संपत्ति की क्षति के लिए liabilities
Third Party Insurance के अंतर्गत संपत्ति को होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है। यहां पर आपको बता दें कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस केवल दुर्घटना से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई ही बीमा कंपनी करती हैं अगर किसी लड़ाई झगड़े में या अपराध में किसी प्रकार का कोई नुकसान हुआ है तो उसमें बीमा कंपनी किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं करती है। और कंपनी पूर्णतया जांच करके ही क्लेम देती है।

Compulsory Personal Accidental Insurance भी लेना अनिवार्य है। इस इंश्योरेंस में बीमा धारक को ₹700000 से लेकर ₹15 लाख तक का मुआवजा मिलता है हालांकि मुआवजा कितना मिलेगा, यह आपके शरीर को हुए नुकसान के स्तर के हिसाब से तय होता है। जैसे कि-

बीमा प्लान खरीदने वाले की मृत्यु हाेने पर100% यानी 15 लाख रुपए मिलेगा
दोनो हाथ या दोनो पैर या दोनों आंखें खराब होने पर100% यानी 15 लाख रुपए मिलेगा
सिर्फ एक हाथ या एक पैर या एक आंख खऱाब होने पर50% यानी 7.15 लाख रुपए मिलेगा
एक हाथ या एक पैर के साथ एक आंख भी खराब होने पर100% यानी 15 लाख रुपए मिलेगा
किसी अन्य प्रकार की चोट से पूर्ण विकलांग हो जाने पर100% यानी 15 लाख रुपए मिलेगा

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कहां होता है?

देखिए वैसे तो जब कोई नई गाड़ी खरीदता है तो गाड़ी के शोरूम वाले हैं आपके वाहन का बीमा करवा देते हैं, क्योंकि ज्यादातर शोरूम का General Insurance Company के साथ Alliance रहता है। और बीमा कंपनी के एजेंट वहां पर वाहन खरीदते समय मौजूद रहते हैं तो वह वहीं पर आपको आपके वाहन का बीमा प्रोवाइड करवा देते हैं। हम आपको यहां पर कुछ Trusted Insurance कंपनियों के नाम बता रहे हैं जहां से आप बीमा करवा सकते हैं। –

  • ICICI Lombard Insurance
  • HDFC ERGO Insurance
  • IFFCO-TOKIO General
  • BajajAllianz General Insurance
  • Reliance General Insurance
  • SBI General Insurance

Online भी करवा सकते है इंश्योरेंस – आप अपने कंम्प्यूटर या मोबाइल की मदद से घर बैठे online insurance policy भी खरीद सकते हैं। किसी भी general insurance कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन बीमा खरीद सकते हैं, यहां तक आप अगर कोई डिजिटल पेमेंट वाले एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर भी आपको वाहन का बीमा खरीदने का ऑप्शन मिल जाता। इसी तरह कई बीमा एग्रीगेटर भी आपको अलग-अलग बीमा कंपनियों के प्लान की तुलना करने और खरीदने की सुविधा देते हैं। जैसे कि PolicyBazaar.com, PolicyX.Com, Coverfox.com आदि। आशा करते हैं आज का आर्टिकल से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा

थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस ऑनलाइनकैसे खरीदें?

  • चरण 1, किसी भी कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • चरण 2, अपनी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और ‘अपना कोटेशन पाएं’ पर क्लिक करें’. या ‘कार नंबर के बिना आगे बढ़ें’ पर क्लिक करके आगे बढ़ें’.
  • चरण 3, अपना विवरण दर्ज करें (नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID). आपकी कैटेगरी के सभी कोटेशन आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे.
  • चरण 4, वह पॉलिसी चुनें जो आपकी आवश्यकताओं और जेब के लिए अनुकूल है.

FAQ For Third Party Insurance Meaning in Hindi

1, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कितने का होता है?

Hdfcergo के अनुसार कार के लिए

इंजन क्षमतामौजूदा वाहन के रिन्यूअल के लिए TP प्रीमियम (वार्षिक)*TP नए वाहन के लिए प्रीमियम (3 वर्ष की पॉलिसी)
1,000cc से कमरु. 2,094रु. 6,521
1,000cc से अधिक लेकिन 1,500cc से कमरु. 3,416रु. 10,640
1,500cc से अधिकरु. 7,897रु. 24,596

Bike के लिए Third Party Insurance Price

75 CC से कम इंजन क्षमता होने पर2901 रुपए
75 CC से 150 CC के बीच इंजन क्षमता3851 रुपए
150 CC से 350 CC के बीच इंजन क्षमता7365 रुपए
350 CC ​अधिक इंजन क्षमता होने पर15117 रुपए
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्या होता है

Third party insurance का मतलब “तृतीय पक्ष बीमा” होता है। Third party insurance कवर के तहत आपके वाहन से किसी अन्य व्यक्ति या उसकी संपत्ति को हुए नुकसान की स्थिति में हर्जाने का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी करती है,

थर्ड पार्टी क्लेम के लिए अधिकतम कवरेज राशि क्या है?

यह किसी के निधन या दुर्घटना से प्रेरित विकलांगता के कारण हुए नुकसान के आधार पर तय किया जाता है। यदि बीमित वाहन के कारण तीसरे पक्ष की संपत्ति का नुकसान होता है, तो अधिकतम 7.5 लाख रुपये तक का मुआवजा दायर किया जा सकता है।

Conclusion

I Hope आपको “Third Party Insurance” का मतलब अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं, हमने हमारी Website पर और ऐसे ही कई सारे शब्दों के बारे में बताया है अगर आप भी अपनी इंग्लिश मजबूत करना चाहते हैं तो इन शब्दों को जरूर जानिए जानने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं “Meanings

अगर आपको यह Article पसंद आया पसंद आया हैं तो इसे अपने Social Media अकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों की Help हो सके, इस आर्टिकल को Last तक पढ़ने के लिए Thank you So much

Tags

Hindi meaning of Third Party Insurance, Third Party Insurance means in hindi, Third Party Insurance ka matalab hindi me, Third Party Insurance का मतलब (मीनिंग) हिंदी में,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!