Siblings Meaning in Hindi | Siblings का मतलब क्या होता है हिंदी में
Siblings Meaning in Hindi – Siblings का मतलब – “सगे भाई-बहन, सहोदर, समाभासी” होता है। सगे भाई बहन को शुद्ध हिंदी में सहोदर भी कहते हैं, Siblings एक अनूठा और पवित्र रिश्ता होता है, जो एक ही माता-पिता की संतान हो उन्हें Siblings यानी सहोदर कहते हैं। आपने लोगों को अक्सर Siblings शब्द का प्रयोग करते हुए देखा होगा, और आजकल तो Social Media पर यह शब्द बहुत ज्यादा Use किया जाता है।आपको इस Article में Siblings के बारे में एक एक बात Details में बताएंगे।
Siblings Meaning in Hindi –
सगे भाई बहन,
सहोदर,
भाई-बहन,
समाभासी,
Nephew का मतलब क्या होता है?
Cousin का मतलब क्या होता है?
Hindi Meaning of Siblings | सिब्लिंग्स का अर्थ क्या होता है ?
Siblings का अर्थ – “सगे भाई-बहन, सहोदर, समाभासी” होता है। Siblings एक दूसरे के जीवन में एक अनूठी भूमिका निभाते हैं। Siblings ऐसा संबंध है जिसमें एक माता-पिता की जो संतान होती है, वह सगे भाई बहन कहलाते हैं, या फिर सहोदर कहलाते हैं।
हमारे भारत देश में तो भाई बहन का रिश्ता अटूट प्रेम वाला और पवित्र रिश्ता होता है। भाई-बहन का रिश्ता एक भावभीना अहसास जगाता है। रक्षाबंधन का पर्व इसी रेशमी रिश्ते की पवित्रता का प्रतीक है। यह रिश्ता जीवन के विविध उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए भी एक गहरे, बहुत गहरे अहसास के साथ हमेशा ताजातरीन और जीवंत बना रहता है।
सगे भाई बहन का रिश्ता काफी महत्वपूर्ण और प्यारा होता है, लेकिन अक्सर यह रिश्ता आक्रामक हो जाता है और सगे भाई बहन काफी लड़ते झगड़ते है,
इस खींचतान को कुछ लोग सही मानते हैं लेकिन यह धीरे-धीरे बहुत ही बुरा रूप भी ले सकता है, इसलिए माता-पिता को जितना हो सके इस बात का ध्यान रखना है कि आपके बच्चे बच्ची यानी सगे भाई बहन जिन्हें इंग्लिश में Siblings कहते हैं वह अगर ऐसा आक्रामक रवैया अपनाते हैं तो उन्हें थोड़ी डांट फटकार लगा दे।
क्योंकि यह mental torture कुछ लोग के ही नहीं पाते हैं सगे भाई बहन होने की वजह से, और धीरे-धीरे वह Depression का शिकार हो जाते हैं, हां सगे भाई बहनों में अक्सर लड़ाई झगड़े होते हैं लेकिन, इतनी ईर्ष्या नहीं रखे की आपके रिश्ते में दरार आ जाए।
इन बातों से समझिए Siblings Means in Hindi
भाई-बहन का नोंक-झोंक वाला रिश्ता प्यार के अलग रूप को बयां करता है और कुछ बातें तो ऐसी होती हैं जो सिर्फ भाई-बहन ही समझ सकते हैं।
1, कोई भी परेशानी हो या कोई भी तंग करे तो भाई बहन एक दूसरे के लिए ढाल बनकर खड़े हो जाते हैं।
2, जब कोई बात न होने पर भी बिन बात लड़ाई करने को मन करे तो Brother की टांग खींचने और Sister के चोटी खराब करने से अच्छा कोई झगड़ा हो ही नहीं सकता।
3, मम्मी पापा से एक दूसरे को डांट पड़वाने में दोनों ही कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
4, जब भी एक दूसरे की Pocket Money खत्म हो जाती है तो दोनों ही एक दूसरे के पिग्गी बैंक बन जाते हैं।
5, जब Life की नई शुरुआत होने जा रही होती है तो सबसे बड़ा Support भाई ही तो बहन को देता है. कितना प्यारा रिश्ता है जहां Care भी है, Security भी और जिंदगी भर का साथ भी है।
Younger siblings meaning in Hindi
Younger siblings का मतलब – छोटे भाई बहन होता है। इसका उदाहरण देखिए जैसे आप से कोई पूछे कि आपके कितने भाई बहन हैं और आपके छोटे भाई बहन है तो आप इंग्लिश में कैसे कहेंगे।
मेरे दो छोटे भाई बहन हैं।
I have two younger siblings.
चलिए अब आपको Sentences के माध्यम से Siblings Word को समझाते हैं –
Sibling Meaning in Hindi with Examples
उसने बताया कि राधिका और वह भाई-बहन हैं।
He told that Radhika and he are Siblings.
तरुण ने बताया कि उसके दो बड़े भाई बहन हैं, जो दफ्तर में नौकरी करते है।
Tarun told that he has two elder siblings, who work in the office.
मेरे माता-पिता के हम तीन भाई बहन हैं, बहन हम दोनों भाइयों से बड़ी है।
My parents have three siblings, sister is older than both of us brothers.
मेरे पापा के चार भाई बहन है मेरे बुआ जी पापा से बड़ी है और मेरे दो चाचा जी पापा से छोटे हैं।
My father has four siblings, my aunt is older than my father and my two uncles are younger than my father.
मेरे सभी भाई बहन शादीशुदा हैं, मैं सबसे छोटा हूं इसलिए मेरी अभी तक शादी नहीं हुई है।
All my siblings are married, I am the youngest so I am not married yet.
मेरे दोस्त के कोई भाई बहन नहीं हैं।
My friend has no siblings.
Synonyms of Siblings (Siblings का समानर्थी शब्द) –
Brother – Sister,
Relatives,
Sister and Brother,
Sili,
Kins etc.
FAQ For Siblings Meaning in Hindi
सिबलिंग को हिंदी में – सगे भाई बहन कहते हैं।
Elder siblings को हिंदी में “बड़े भाई बहन” कहते हैं।
Step Siblings का मतलब सौतेले भाई बहन होता है।
Conclusion
I Hope आपको “Siblings” का मतलब अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं, हमने हमारी Website पर और ऐसे ही कई सारे शब्दों के बारे में बताया है अगर आप भी अपनी इंग्लिश मजबूत करना चाहते हैं तो इन शब्दों को जरूर जानिए जानने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं “Meanings“
अगर आपको यह Article पसंद आया पसंद आया हैं तो इसे अपने Social Media अकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों की Help हो सके, इस आर्टिकल को Last तक पढ़ने के लिए Thank you So much
Tags
Hindi meaning of Siblings, Siblings means in hindi, Siblings ka matalab hindi me, Siblings का मतलब (मीनिंग) हिंदी में, Siblings kise kahte hai,