Security का मतलब क्या होता है ? | Security Meaning in Hindi

Security Meaning in Hindi – Security का मतलब – “सुरक्षा, रक्षा, प्रतिभूति, प्रतिभू, जमानत, बचाव” होता है। Security के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, सुरक्षा (Security) हानि से बचाव करने की क्रिया और व्यवस्था को कहते हैं। Security के बारे में हर किसी को जानकारी होना बेहद जरूरी है, क्योंकि क्या पता आपको भी कभी Security की जरूरत पड़ जाए, या फिर आप किसी के काम आ जाए इसलिए इस Article को Last जरूर पढ़ें, इसमें हम Security Meaning को पूरे विस्तार से समझेंगे –

Security Meaning in Hindi –
सुरक्षा,
रक्षा,
प्रतिभूति,
प्रतिभू,
जमानत,
क्षेम,
हिफाजत,
ऋणपत्र,
बचाव,
सुरक्षा प्रमाणन,
प्रतिभूति सुरक्षा,
रक्षक वस्तु,
सुरक्षा उपाय,

Backup का हिंदी में मतलब क्या होता है?
Third Party Insurance का मतलब क्या होता?

Meaning of Security in Hindi | सिक्योरिटी का अर्थ क्या होता है ?

Security का अर्थ – सुरक्षा, रक्षा, प्रतिभूति, प्रतिभू, जमानत आदि होता है। किसी भी चीज की रक्षा करना English में Security कहलाता है। और यह Security कई प्रकार की हो सकती हैं, जैसे किसी व्यक्ति को कोई खतरा है तो उसे सरकार द्वारा Security दी जाती है जिसमें कुछ Police और Commando Guards होते है, बड़े-बड़े नेता और Celebrity की सुरक्षा के लिए भी Special Security Force होती है।

Mobile, Computer के Lock लगाना भी Security में ही आता है या फिर Harmful Websites या फिर Hacker से सुरक्षा भी मोबाइल की Security है।

What is The Full Meaning of Security

The Full Meaning of Security – The state of being free from danger or threat:

a thing deposited or pledged as a guarantee of the fulfillment of an undertaking or the repayment of a loan, to be forfeited in case of default.

Contract Security in Hindi (अनुबंध सुरक्षा)

केवल सुरक्षा, रक्षा ही Security नहीं कहलाती बल्कि किसी उपक्रम की पूर्ति या ऋण की चुकौती की गारंटी के रूप में जमा की गई या गिरवी रखी गई वस्तु भी Security कहलाती हैं, जिसे चूक के मामले में जब्त किया जा सकता है। जैसे अगर आप कोई ऑफिस किया दुकान किराए पर लेते हैं तो पहले आपसे Security जिसे नॉर्मल Language में (पगड़ी) कहते हैं,

वह आपको पहले जमा करवानी पड़ती है, और यह owner पर Depend करता है कि वह कितनी Security लेता हैं। अगर कोई संविदा पर कार्य होता है तब भी ठेकेदारों से पहले Security के रूप में कुछ रकम जमा करवाई जाती है और दिए गए टाइम में काम पूर्ण नहीं होने पर Security जब्त कर ली जाती है।

Credit, Stock or Bond के स्वामित्व या व्यापार योग्य Derivatives से जुड़े स्वामित्व के अधिकार को प्रमाणित करने वाला प्रमाणपत्र भी Security कहलाता है। जिसे सुरक्षा प्रमाणन भी कहते हैं।

Security Categories In India: क्या है Z+,Z, Y और X कैटेगरी की सिक्योरिटी और किसे मिलती है

सुरक्षा (security) हानि से बचाव करने की क्रिया और व्यवस्था को कहते हैं। यह व्यक्ति, स्थान, वस्तु, निर्माण, निवास, देश, संगठन या ऐसी किसी भी अन्य चीज़ के सन्दर्भ में प्रयोग हो सकती है जिसे नुकसान पहुँचाया जा सकता हो इसलिए वहां पर Security का पूरा इंतजाम किया जाता है।

किसे दी जाती हैं यह Security

देश के सम्मानित लोगों और Politicians को जान का खतरा है तो उसे इनमें से कोई एक Security प्रोवाइड करवाई जाती है। ये Security Ministers को मिलने वाली सिक्युरिटी से अलग होती है। इसमें पहले सरकार को इसके लिए Applications देनी होती है, जिसके बाद सरकार खुफिया एजेंसियों के जरिए होने वाले खतरे का अंदाजा लगाती हैं। खतरे की बात कंफर्म होने पर सुरक्षा दी जाती है। Home Secretary, Director General and Chief Secretary की कमेटी ये तय करती है कि संबंधित लोगों को किस कैटेगरी में सिक्युरिटी दी जाए।

देश में VIP Security को आमतौर पर 6 भागों में बांटा गया है। ये भाग हैं X, Y, Y+, Z और Z+ Category की Security। चलिए एक-एक करके सभी श्रेणियों के विषय में जानते हैं।

X Category Security: एक्स श्रेणी की सुरक्षा

X Category में 2 Security guard तैनात होते हैं। जिसमें एक PSO (Personal Security Officer) होता है।

Y, और Y+ Category Security: वाई श्रेणी की सुरक्षा 

Y Class में कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। जिसमें दो PSO (Personal Security Officer) भी होते हैं। इस Category में कोई Commando नहीं तैनात होता है।

इस Y+ Category Security: – Y+ Category में 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते है।

Z और Z+ Category Security: जेड श्रेणी की सुरक्षा 

इस वालीZ Category की सुरक्षा में चार से पांच N.S.G कमांडो सहित कुल 22 Security Guards तैनात होते हैं। इसमें Delhi Police, ITBP or CRPF के कमांडो व local policeman भी शामिल होते हैं।

Z+ Category – Special Protection Group Security के बाद Z+ भारत की सर्वोच्च Security Category है। इस श्रेणी में संबंधित Specific Person की सुरक्षा में 36 जवान लगे होते हैं। इसमें 10 से ज्यादा N.S.G कमांडो के साथ Delhi Police, ITBP or CRPF के कमांडो और राज्य के पुलिसकर्मी शामिल होते हैं। 

(SPG) Special Protection Group Security

यह Security का सबसे Highest Level है। यह देश के सबसे Professional and Modern Security Forces में से एक है। इसकी शुरुआत इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1985 में की गई थी। यह Security प्रधानमंत्री या पूर्व प्रधानमंत्री को दी जाती है। 

चलिए अब हम कुछ Sentences के माध्यम से Security को समझते हैं ताकि आपको इस वर्ल्ड के Use को लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं हो।

Security meaning in hindi with example

लाला की सुरक्षा के लिए सरकार ने तीन पुलिसकर्मी लगाए हैं।
The government has appointed three policemen for Lala’s security.

हवाई अड्डे पर काफी मात्रा में सुरक्षाकर्मी सुरक्षा के लिए तैयार खड़े थे।
A large number of security personnel stood ready for security at the airport.

गरिमा ने पूरे पंडाल की सुरक्षा का जिम्मा अपने हाथों में लिया है।
Garima has taken the responsibility of the security of the entire pandal in her own hands.

दुकान पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
The shop has CCTV cameras installed for security.

यह हादसा कुछ सुरक्षा उपायों की कमी के कारण हुआ।
This accident happened due to lack of some Security measures.

सेठ चंद्रकांत ने उधार देने के लिए पहले राजू को प्रतिभूति देने को कहा।
Seth Chandrakant first asked Raju to give security for lending.

सलमा ने शाकिर से शादी करने से साफ इंकार कर दिया क्योंकि सलमा का मानना ​​है कि वह उसकी हिफाजत नहीं कर सकता।
Salma flatly refuses to marry Shakir as Salma believes that he cannot protect her.

Synonyms of Security

Safety,
Protection,
Protect,
Guarding,
Shielding,
Defence,
Bond,
Bail,
Guarantee,
Hostage,

FAQ for Security Meaning in Hindi

सिक्योरिटी का अर्थ क्या होता है?

सुरक्षा (security) हानि से बचाव करने की क्रिया और व्यवस्था को कहते हैं। यह व्यक्ति, स्थान, वस्तु, निर्माण, निवास, देश, संगठन या ऐसी किसी भी अन्य चीज़ के सन्दर्भ में प्रयोग हो सकती है जिसे नुकसान पहुँचाया जा सकता हो।

सिक्योरिटी का फुल फॉर्म क्या है?

सिक्योरिटी (SECURITY) एक स्वतंत्र शब्द है, कोई शार्ट फॉर्म नहीं। लेकिन फिर भी ऐसा मान सकते हैं।
S-    Sensible (समझदार)
E-   Efficient in work (काम में कुशल)
C-   Clever (चतुर)
U-   Understanding (समझना)
R-   Regular (रेगुलर)
I-    Intelligent (बुद्धिमान)
T-   Talented (टैलेंटेड)
Y-   Young (युवा)

सिक्योरिटी का स्पेलिंग क्या होगा?

Security

Conclusion

Security यानी कि सुरक्षा अब यह सिक्योरिटी किसी भी चीज की हो सकती है जिसकी आप सुरक्षा या रक्षा करते हैं, जैसे एक Security guard अपनी ड्यूटी पर है तो वह किसी ना किसी चीज को सुरक्षा दे रहा है, सुरक्षा कई प्रकार की हो सकती हैं।

I Hope आपको “Security” का मतलब अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं, हमने हमारी Website पर और ऐसे ही कई सारे शब्दों के बारे में बताया है अगर आप भी अपनी इंग्लिश मजबूत करना चाहते हैं तो इन शब्दों को जरूर जानिए जानने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं “Meanings

Tags

Hindi meaning of Security, Security means in hindi, Security ka matalab hindi me, Security का मतलब (मीनिंग) हिंदी में, Security kise kahte hai,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!