Privilege Meaning in Hindi? Privilege का मतलब हिंदी में क्या होता है

Privilege Meaning in Hindi – Privilege का मतलब “विशेषाधिकार, विशेष अधिकार, स्वाधिकार” होता है। Privilege यानी विशेषाधिकार जो राज्य अथवा किसी अन्य प्राधिकारी द्वारा किसी छोटे Group या किसी स्पेशल व्यक्ति को दिया गया अधिकार/छूट विशेषाधिकार (privilege) कहलाता है। विशेषाधिकार के प्रकार :-

  1. स्थानीय विशेषाधिकार
  2. व्यक्तिगत विशेषाधिकार
  3. राजनयिक विशेषाधिकार, आदि

चलिए Privilege बारे में थोड़ा विस्तार से समझते हैं।

Privilege Meaning in Hindi
विशेषाधिकार,
विशेष अधिकार,
सुविधा,
स्वाधिकार,
असामान्य अधिकार,
विशेष अधिकार देना,

Hindi Meaning of Privilege | Privilege का अर्थ क्या होता है?

Privilege का अर्थ “विशेषाधिकार, विशेष अधिकार, असामान्य अधिकार” आदि होते हैं। विशेषाधिकार यानी ऐसे अधिकार जो कुछ लोगों के लिए ही होते हैं और वह सिर्फ उनके पद से जुड़े होते हैं। जो आम आदमी के अधिकार से थोड़े उच्च होते हैं। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि कानून की नजरों में आम नागरिकों के मुकाबले में Privilege प्राप्‍त सदस्‍यों की स्‍थिति अलग है।

जहां तक विधियों के लागू होने का संबंध है, सदस्‍य लोगों के प्रतिनिधि होने के साथ साथ आम नागरिक भी होते हैं। मूल विधि यह है कि संसद सदस्‍यों सहित सभी नागरिक कानून की नजरों में बराबर माने जाने चाहिए। जो दायित्‍व अन्‍य नागरिकों के हों वही उनके भी होते हैं हां लेकिन शायद संसद के सदस्‍य होने के नाते कुछ अधिक होते हैं।

भारत में संसदीय विशेषाधिकार

संसदीय विशेषाधिकार का आशय संसद के दोनों सदनों, उनकी समितियों और उनके सदस्यों द्वारा प्राप्त विशेष अधिकार, उन्मुक्तियाँ और छूट प्रदान करने से है। Privilege इसलिए दिए जाते हैं ताकि संसद के दोनों सदन, और उसकी समितियां और सदस्‍य स्‍वतंत्र रूप से काम कर सकें साथ ही उनकी गरिमा बनी रहे।

आपको बता दे की इन विशेषाधिकारों को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 105 में परिभाषित किया गया है।

  • विशेषाधिकारों तभी दिया जाता है जब वह व्यक्ति सदन का सदस्य हो।
  • जब वह सदस्य नहीं रहता है तो उसके विशेषाधिकारों को समाप्त कर दिया जाता है।

संसदों का सबसे महत्‍वपूर्ण विशेषाधिकार है सदन और उसकी समितियों में पूरी स्‍वतंत्रता के साथ अपने विचार रखने की छूट।

कोई भी वह कार्य जो सदन के, उसकी समितियों के या उसके सदस्‍यों के कार्य में किसी प्रकार की बाधा डाले वह संसदीय विशेषाधिकार का हनन करता है। उदाहरण के लिए, किसी भी सदस्य को उस समय गिरफ्तार नहीं किया जा सकता जब सदन का अधिवेशन चल रहा हो जिसका वे Member हैं या फिर उस Parliamentary Committee की बैठक चल रही हो या दोनों सदनों की एक साथ बैठक हो रही हो या फिर किसी भी सदस्य को दीवानी मामले में सदन के स्थगन के 40 दिन पहले और बाद में तथा सदन के Session के दौरान भी गिरफ्तार नहीं किया किया जा सकता। या जब वह सदन को आ रहा हो या सदन के बाहर जा रहा हो, तब भी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।

संसद के परिसर के भीतर, अध्‍यक्ष/सभापति की Permission के बिना, civil or criminal कोई legal समन नहीं दिए जा सकते हैं। अध्‍यक्ष/सभापति की Permission के बिना Parliament भवन के अंदर किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। क्‍योंकि संसद के campuses में केवल संसद के सदन के या अध्‍यक्ष/सभापति के आदेशों का पालन होता है।

संसदीय विशेषाधिकार का रक्षक कौन होता है

संसद का प्रत्‍येक सदन अपने विशेषाधिकार का स्‍वयं ही रक्षक होता है। विशेषाधिकार भंग करने या सदन की अवमानना करने वाले को निर्धारित अवधि के लिए कारावास द्वारा punished कर सकता है।

स्‍वयं अपने सदस्‍यों के मामले में सदन अन्‍य दो प्रकार के दंड दे सकता है, किसी सदस्‍य को एक निर्धारित अवधि के लिए सदन की सेवा से Suspended किया जा सकता है। किसी extreme cases में सदन से निकाला जा सकता है।

Audience द्वारा गैलरी में नारे लगाकर और इश्‍तिहार फेंककर सदन की अवमानना करने के कारण, दोनों सदनों ने, समय-समय पर, Criminals को सदन के उस दिन स्‍थगित होने तक कारावास का Punishment दिया है।

सदन का दांडिक क्षेत्र अपने सदनों तक और उनके सामने किए गए offenses तक ही लिमिटेड नहीं होता है बल्कि सदन की सभी अवमाननाओं पर भी लागू होता है अब चाहे आओ मानना किसी विशेषाधिकार सदस्यों द्वारा की गई हो या फिर किसी सामान्य व्यक्ति द्वारा की गई हो और यहां तक कि यह भी फर्क नहीं पड़ता की अपराध सदन के अंदर किया गया है या फिर उसके परिसर से बाहर

सदन का विशेषाधिकार भंग करने और उसकी अवमानना करने के कारण व्‍यक्‍तियों को Punishment देने की सदन की यह Power संसदीय Privilege की Foundation है। हालांकि यहां पर आपको बता दें कि अगर यह गलती करने के बाद किसी व्यक्ति द्वारा स्पष्ट रूप से बिना किसी शर्त के पूरे तन मन से व्यक्त किया गया खेद सदन द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है ऐसे में साधारणतया सदन अपनी गरिमा को देखते हुए ऐसे मामलो पर आगे कार्यवाही न करने का फैसला करता है।

Privilege Synonyms

Advantage,
Allowance,
Authority,
Authorization,
bene,fit
Concession,
Freedom,
Immunity,
prerogative,
Right,
Birthright
Charter
Claim,
Favor,

Privilege Antonyms

Disadvantage,
Handicap,
Hindrance,
Loss,
Misfortune,
Refusal,

Information Provided in Article About Privilege

Get meaning and translation of Privilege in Hindi language with Grammar, Synonyms, Antonyms, and sentence Know FAQs : What is meaning of Privilege in Hindi? Privilege ka matalab hindi me kya hai?

Conclusion :- Privilege Means in Hindi

I Hope आपको Privilege का मतलब अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं, हमने हमारी Website पर और ऐसे ही कई सारे शब्दों के बारे में बताया है अगर आप भी अपनी इंग्लिश मजबूत करना चाहते हैं तो इन शब्दों को जरूर जानिए जानने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं “Meanings

अगर आपको यह Article पसंद आया पसंद आया हैं तो इसे अपने Social Media अकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों की Help हो सके, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thank you So much

Tags

Hindi meaning of Privilege, Privilege means in hindi, Privilege ka matalab hindi me, Privilege का मतलब (मीनिंग) हिंदी में,

Leave a Comment