Off Page Seo क्या है ? off Page Seo कैसे करें – 7 Best तरीके जानिए
Off Page Seo क्या है? – नमस्कार दोस्तों Google के माध्यम से अपनी website पर traffic लाने के लिए आपको अपनी website का SEO ( Search engine optimization ) करना ही पड़ेगा, आप Google पर अपने blog और website को 1No. पर लाने के लिए 2 तरीके से अपनी वेबसाइट का Seo कर सकते हैं पहला है On Page Seo और दूसरा है Off Page Seo जिसके बारे में हम इस लेख में बात करने वाले हैं off page seo क्या है इसके बारे में बात करने से पहले मैं आपको off page seo और on page seo के बारे में कुछ जानकारी देता हूं
On Page Seo – जब आप अपनी Website के लिए Blog लिखते हो तब आप अपने blog का जो seo करते हो उसे on page seo कहते है on page seo का मतलब है अपनी website को अंदर से ऑप्टिमाइज करना है
Off Page Seo – जब आप अपनी website के blog को google में rank कराने के लिए बाहर से work करते हैं उसे off page seo कहते हैं off page seo मैं आप अपनी website को बाहर से ऑप्टिमाइज करते हैं
Me Meaning in Hindi? Me का मतलब क्या होता है
off page seo क्या है
वेबसाइट को google के first page में लाने के लिए उसमें लिखे गए सभी blog का अच्छे से seo करना पड़ता है लेकिन off page seo एक ऐसी टेक्निक है जो कि आपको अपनी website के बाहर optimization करनी होती है
किसी भी blog का off page seo करने से उसे on page seo से भी कई गुना ज्यादा website को boost मिलता है यदि आप अपनी वेबसाइट का off page seo करते हैं तो आप बहुत जल्दी ही google के First page में rank कर सकते हैं
इससे पहले कि हम इस लेख what is off page seo मैं और आगे बढ़े मैं आपको बताता हूं कि आप अपनी वेबसाइट में backlink पर काम करके अपने ब्लॉग की google ranking को कई गुना बढ़ा सकते हैं हम आपको आगे Quality Backlink बारे में और अच्छे से बताएंगे
Blogger Meaning in Hindi? जानिए ब्लॉगर का मतलब क्या होता है
Off page seo कैसे करें
जब कोई व्यक्ति अपने blogging creear के शुरुआती टाइम में blogging शुरू करता है तो उसको अपने ब्लॉग पर traffic लाने के लिए कई सारे काम करने होते हैं लेकिन अगर आपको अपनी वेबसाइट का off page seo करना आ गया तो आप अपनी वेबसाइट के ऊपर traffic लाना शुरू कर सकते हैं
off page seo के माध्यम से आप अपने blog को google के अंदर बहुत जल्दी rank करा सकते हैं इसके साथ ही अगर आप अपने website के लिए अच्छे quality backlink के ऊपर काम करते हैं
तो आपकी website की Domain authoryti बढ़ती है जिसके कारण आपको अपनी ranking में काफी ज्यादा improvement देखने को मिलता है चलिए अब बात करते हैं
कि आप किन तरीकों का इस्तेमाल करके आप off page seo कर सकते हैं
Sure Meaning in Hindi? Sure का मतलब क्या होता है हिंदी में
Backlink कैसे बनाएं
आपको यदि अपनी वेबसाइट को जल्दी से google मैं rank करवाना है तो आपको अपनी वेबसाइट के लिए quality backlink बनाने के ऊपर focus करना चाहिए
क्योंकि backlink बनाने से आपकी वेबसाइट को किसी और वेबसाइट का सहारा मिलता है जिसके माध्यम से उसे rank करने में आसानी हो जाती है
Can Meaning in Hindi? Can का मतलब क्या होता है
Do Follow Backlink
आपको हमेशा do follow backlink बनाने के ऊपर focus करना चाहिए क्योंकि जब आप अपनी वेबसाइट के लिए do follow backlink बनाते है तो google को ऐसा लगता है कि आपकी वेबसाइट काफी अच्छी है जिसके कारण दूसरी वेबसाइट
आपकी वेबसाइट को do follow कर रही है तो इसलिए अगर आपको अपनी वेबसाइट के लिए quality backlink बनाना है तो आपको do follow backlink पर फोकस करना चाहिए
off page seo example
Off page seo हमेशा आपकी वेबसाइट के बाहर होता है इसलिए जब आप अपनी वेबसाइट का off page seo करते हो तो आपको हमेशा quality backlink पर ही फोकस करना चाहिए
इसके अलावा आपको अपनी वेबसाइट पर ऐसा unick Content लोगों को provide करवाना चाहिए जो और कहीं पर भी available ना हो जिसके कारण जितने भी छोटे-छोटे blogger है वह सब आपकी blog post को अपनी website मैं link करेंगे
जिसके कारण आपको एक अच्छा quality backlink मिलेगा अगर मैं आपको इस example के माध्यम से समझाऊं तो off page seo गूगल को यह बताता है कि दूसरे लोग आपकी वेबसाइट के बारे में क्या सोचते हैं
Seo के प्रकार – types of seo
seo दो प्रकार के होते हैं
1). On page seo – जब आप अपनी वेबसाइट के लिए content बनाते हो तो उस content को कैसे design करना है उसे कैसे अट्रैक्टिव बनाना है आदि सारे कार्य Image से लेकर content लिखने तक सभी को आप अच्छे से अच्छा करने का जो कार्य करते हैं उसे आसान भाषा मैं on page seo कहते हैं
On page seo करने के लिए आप अपनी वेबसाइट में yoast seo और elementer जैसे टूल की मदद ले सकते हैं इन टूल के मदद से आप अपनी वेबसाइट के on page seo को कई गुना अच्छा कर सकते हैं
2). Off page seo – यह कार्य आप अपनी वेबसाइट के बाहर करते हैं क्योंकि जब आप content बना लेते हैं तो उस कांटेक्ट को google के First page में rank कराना भी एक अपने आप में challenge है तो इसलिए उस कांटेक्ट को बाहर से off page seo करके rank करवाना पड़ता है
इसके लिए आप social media और अन्य वेबसाइट का सहारा लेकर linkbeld कर सकते हैं
Off page seo kya hai Conclusion
इस लेख में आपने off page seo kya hai के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है साथ ही हमने आपको ऑफ पेज एसईओ से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में देने का प्रयास किया जैसे कि off page seo कैसे करते हैं off page seo कितने प्रकार के होते हैं बैकलिंक्स क्या है आदि कई सारे सवालों के जवाब हमने आपको इस what is off page seo लेख में दिए हैं तो यदि आपको off page seo क्या है लेख पसंद आया है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए