Meaning of Tag in Hindi? Tag का मतलब क्या होता है

नमस्कार दोस्तों, आज के Article हम जाने वाले हैं, Tag का मतलब क्या होता है Meaning of Tag in Hindi क्योंकि दोस्तों आज के इस दौर में Tag बहुत फेमस शब्द है, जिसको देखो वही बोलता है Tag लगा है क्या, और दोस्तों इस शब्द का उपयोग केवल एक जगह नहीं होता है कई सारी जगह होता है।

इसलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Tag Kya Hota Hai, What is meaning of tag Hindi, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें, यही नहीं दोस्तों Tag सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ भी शब्द है, आपने कभी अपने दोस्तों के मुंह से भी यह सुना होगा कि यार पोस्ट में Tag डाल दें, अच्छी चलेगी

यहां तक कि बड़े-बड़े Youtubers भी बोलते हैं कि आपको title, tags सही डालना चाहिए, तब आपके दिमाग में एक सवाल जरूर हो आया होगा आखिरकार Tag Means क्या होता है। तो दोस्तों चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Meaning of Tag in Hindi

Blogger Meaning in Hindi, ब्लॉगर पैसे कैसे कमाते हैं

Personal Blog के बारे में जानिए

What is Tag Meaning in Hindi? Tag का मतलब क्या होता है

Meaning of Tag in Hindi – Tag का इस्तेमाल काफी तरीकों से किया जाता है, इसलिए इसको ध्यान से समझिए Tag का मतलब होता है, लेबल (label), चिह्न, वाक्यांश, लेबल लगाना, चिट @, नाम देना मतलब किसी ग्रुप को नाम देना, रस्सी की घुण्डी आदि कई सारे Tag क्या मतलब होते हैं, सोशल मीडिया पर आप किसी फ्रेंड को अपने साथ पोस्ट में शामिल करते हो तो उसे भी Tag करना ही कहा जाता है,

Tag के कई सारे मतलब है लेकिन आजकल Tag को केवल सोशल मीडिया के लिए इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इस नाम का जिक्र केवल सोशल मीडिया पर ही ज्यादा सुनने को मिलता है, चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं सोशल मीडिया पर Tag या Tags का मतलब क्या होता है।

Tag Meaning in Social Media, सोशल मीडिया पर टैग का मतलब

दोस्तों सोशल मीडिया पर भी tag का इस्तेमाल दो प्रकार से होता है, चलिए जानते कैसे?

पहला आप किसी अपने फ्रेंड को अपनी उस फोटो वीडियो या सोशल मीडिया पोस्ट मे शामिल करना चाहते हो, तो आप @ लगाकर उसकी user-id लिख सकते हो, इसका मतलब हो गया चिट, मतलब कि उस आदमी तक आपकी बात पहुंच गई है या आपकी पोस्ट पहुंच गई है, उसके लिए उसको एक नोटिफिकेशन मिलेगा, क्या आपके फलाने फ्रेंड ने आपको अपनी पोस्ट में टैग किया है। तो यह भी टैग करना कहलाता है।

दूसरा होता है Tag यह Tags डालना, क्योंकि दोस्तों इंटरनेट पर हर व्यक्ति अपने हिसाब से अपनी भाषा में लिखकर सर्च करता है जैसे इस पोस्ट को ही देख लीजिए, किसी ने Tag in Hindi लिखा होगा तो किसी ने Meaning of tag in Hindi, लिखा होगा या फिर Tag meaning in hindi, Tags in Hindi, इस प्रकार लिखकर सर्च किया होगा, तो दोस्तों जो मेन टाइटल से अलग एक डाले हुए हैं यानी कि कीवर्ड डाले हुए हैं, उन्हें ही सोशल मीडिया पर साधारण भाषा में Tags कहते हैं।

चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं अलग-अलग सोशल मीडिया पर टैग क्या होता है।

Facebook Tag Meaning in Hindi

दोस्तों जब आप फेसबुक पर कोई पोस्ट करते हो और अपने किसी दोस्त को भी उसमें शामिल करना चाहते हो उसे भी बताना चाहते हो कि आपकी पोस्ट हो गई है तो आप @ लगाकर उसकी user-id लिख दीजिए या फिर फेसबुक खुद आपको टैग करने का ऑप्शन देता है जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हो, या फिर किसी की पोस्ट आपको अच्छी लगी हो और आप अपने फ्रेंड को भी बताना चाहते हो तो भी आप उसे उस पोस्ट में टैग कर सकते हो।

Facebook tag meaning in Hindi

इस फोटो में आपको टैग फ्रेंड का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके आप अपने फ्रेंड को टैग कर सकते हैं।

Facebook Video Tags – जब आप फेसबुक पर कोई वीडियो क्रिएटर स्टूडियो के माध्यम से upload करते हो तो आपको वहां पर Video Tags का ऑप्शन मिलेगा जिसके माध्यम से आप अलग-अलग प्रकार के Tags लगा सकते हैं जैसा हमने ऊपर बताया हैं ।

Instagram Tag Meaning in Hindi

दोस्तों जैसे आप फेसबुक पर अपने दोस्तों को Tag करते हो, ठीक उसी प्रकार आप इंस्टाग्राम पर भी अपने दोस्तों को टैग कर सकते हो यहां पर जब आप नई पोस्ट करने जाओगे तो नीचे ऑप्शन आएगा टैग करने का, आप जैसे ही उस पर क्लिक करोगे आपकी पोस्ट आपके सामने आ जाएगी आप जैसे ही वहां पर किसी का नाम लिखेंगे और उस पर क्लिक करेंगे तो वह आपकी फोटो पर टैग हो जाएगा।

जैसा आप इस फोटो में देख सकते हो

Instagram Tag Meaning in Hindi

Youtube par tag kaise lagaye

दोस्त और लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @ लगाकर ही टैग किया जाता है, इसलिए आप यूट्यूब पर भी @ लगाकर किसी चैनल का नाम लिख दीजिए वह टैग हो जाएगा,

Youtube Video में Tags kaise dale – दोस्तों जब आप यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने जाते हो तो वहां पर आपको ऑप्शन मिलता है, Add Tags आप उस पर क्लिक करके, जिस टॉपिक पर आप की वीडियो है उस से रिलेटेड कीवर्ड डाल सकते हो जैसे, आपका वीडियो है, Tag kya hai तो आप इसके लिए इस प्रकार के टैग डाल सकते हो जैसे – Tag meaning in hindi, tag kaise lagaye, tag ka matlab kya hai, आदि।

#tag का मतलब क्या होता है, Hastag meaning

दोस्तों आपने सोशल मीडिया पर # Hastag का उपयोग बहुत देखा होगा पहले आपको बता दें कि इसका मतलब क्या होता है # Hastag का मतलब होता है कैंपेन, जिसकी शुरुआत तो एक अकाउंट से होती है लेकिन लोग उसका उपयोग बार-बार करते हैं तो वह ट्रेंडिंग में आ जाता है, और वह सोशल मीडिया पर एक पॉइंट बन जाता है,

जैसा न्यूज़ या फिर किसी ब्लॉग से पढ़ा होगा किस नेता की गलती से या फिर कोई फिल्म की खबर या फिर किसी को गिरफ्तार करने को लेकर # Hastag काफी वायरल होता है, और कई सारे लोग इसे एक साथ अपनी पोस्ट में शामिल करते हैं तो यह जल्दी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है, या फिर कई लोग इसे फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए भी उपयोग में लेते हैं जैसे #blogging अब यह हो गया तो जब इसे बहुत सारे लोग एक साथ क्विट करेंगे तो जो मेरा अकाउंट है या जैसा अकाउंट से यह है जिससे # hastag बना है तो लोग उस अकाउंट पर जाएंगे और उसको फॉलो करेंगे।

Tag और इस्तेमाल कैसे होता है

दोस्तों tag के बहुत सारे मतलब होते हैं, जैसे किसी ने अपना एक यूनिक logo बनाया और उसका पेटेंट ले लिया अब जब भी उसके कंपनी कोई भी प्रोडक्ट बनाएगी तो उसके ऊपर उसका लोगो होगा, तो है उसका tag हो गया,

और दोस्तों कई सारे लोग अपनी टैगलाइन भी बनाकर रखते हैं, जिसके बारे में आपने सुना ही होगा, अभी न्यूज़ पर देखा होगा की हर खबर सबसे पहले आप तक तो यह उनकी टैगलाइन हो गई,

किसी को उपनाम देना भी टैग कहलाता है।

Conclusion: Meaning of Tag in Hindi

दोस्तों आज के Article में हमने जाना की Meaning of Tag in Hindi क्या होती है, दोस्तों यह छोटे-छोटे जनरल नॉलेज के सवाल होते हैं जो आपके दैनिक जीवन में कभी भी काम आ सकते हैं इसलिए इस आर्टिकल को अपने पसंदीदा लोगों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि उनको भी इस प्रकार के नॉलेज मिल सके,

आशा करते हैं दोस्तों Meaning of Tag in Hindi लेख आपको पसंद आया होगा इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Tags

Tag meaning in hindi, Tag kya hai, टैग किसे कहते हैं?, tag का मतलब क्या होता है, Tag in hindi,

Leave a Comment