Lead Meaning in Hindi | Lead का मतलब क्या होता है हिंदी में
Lead Meaning in Hindi – Lead का मतलब “नेतृत्व करना, नेतृत्व, अग्रणी, आगे होना, अग्रसर होना, मार्ग दिखाना” होता है। Lead उसे कहते हैं जिसमें हजारों बाधाएं होते हुए लोगों के लिए एक ऐसा मार्ग बनाना जिसमें लोग अपना योगदान दे कर कुछ असाधारण कर सकें, जैसे आपने सुना होगा कि Mr. राधेश्याम हमारी इस टीम को Lead कर रहे हैं, या फिर कोई Operation चलाया जाता है किसी terrorist को पकड़ने के लिए तब भी उस टीम को 1 person द्वारा Lead किया जाता है, या फिर Hospital में भी कोई surgery तो उनमें से एक डॉक्टर पूरे Time Team को Lead करता है। आइए इस Article के माध्यम से Lead को अच्छी तरह से समझने का प्रयास करते हैं।
Lead Meaning in Hindi :-
नेतृत्व करना,
नेतृत्व,
निर्देशित करना,
मार्ग दिखाना,
आगे होना,
मुख्य भूमिका,
अग्रणी,
आगे बढ़ना,
मार्गदर्शन करना,
रहनुमाई,
सीसा,
अग्रसर होना,
पेंसिल का सुरमा,
अगुवाई करना,
संचालन,
Hindi Meaning of Lead | लीड का अर्थ क्या होता है?
Lead का अर्थ “नेतृत्व करना, निर्देशित करना, मार्गदर्शन करना, मुख्य भूमिका, आगे होना” आदि होता। देखिए प्रत्येक Group के लिए नेतृत्व की आवश्यकता होती है। चाहे वह Politics हो या Social Group, Religious हो या industrial, कोई भी समूह बिना Lead या Leader के आस्तित्वहीन होता है।
नेतृत्व करना, शासन करना, निर्णय लेना, मार्गदर्शन करना, आज्ञा देना आदि सब एक Art है, और यह एक सबसे कठिन Technique है। मगर अन्य कलाओं की तरह Lead या Leadership भी एक Natural Quality है, और जैसा कि हम सब जानते हैं हर व्यक्ति में यह गुण और कला समान नहीं होती है।
क्योंकि आपका एक गलत डिसीजन Industry को बर्बाद कर सकता है इसलिए जितनी बढ़िया हो सके Lead का चयन करें, क्योंकि जब एक ही लीडर गलत दिशा में जाता है तो टीम भी उसी तरफ जाती हैं इसलिए एक सही लीडर होना बहुत जरूरी है।
Lead क्या है। What is lead in hindi
Lead एक Art है, और यह एक सबसे कठिन Technique है। जो हर मनुष्य में मौजूद नहीं होती है,
High Quality Lead के लिए मालिक और कर्मचारी दोनों मिलकर एक योग्य और अनुभवी कुशल व्यक्ति को चुने ताकि नेतृत्व एक बेहतर तरीके से किया जा सके देखिए इंडस्ट्री के हिसाब से नेतृत्व को तीन हिस्सों में बांटा गया है,
- उच्चतम स्तर का प्रबंध (Top management)
- मध्यम स्तर का प्रबंध (Middle management)
- सम्मुख व्यक्ति का प्रबंध (Front line management)
प्रथम स्तर के प्रबंध में high range के Big Boss, मध्यम स्तर में केवल Boss तथा तीसरी श्रेणी में Foreman or Supervisor आते है। ये तीनों प्रकार की Lead भिन्न-भिन्न स्तरों पर कार्य करते है।
इनके Responsaibility and Duty भी भिन्न होते है। Leader को अपने पद पर बने रहने के लिए आवश्यक होता है कि वह अपने Group के प्रत्येक पक्ष में संबंध बनाए रखने में समर्थ हो। इसलिए एक बेहतरीन Lead के लिए आवश्यक है कि Leader अपने Group के employees से हमेशा अच्छे relation रखें, इससे Leader और employees के बीच तनाव की स्थिति नहीं आएगी और न ही कोई अन्य Problems उत्पादन को प्रभावित करेंगी।
लीड का महत्व क्या होता है। Importance of Lead
प्रत्येक Group के लिए नेतृत्व की आवश्यकता होती है। चाहे कोई भी फील्ड हो उसमें एक अनुभवी Lead की आवश्यकता होती हैं क्योंकि बिना किसी मार्गदर्शन के कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता है।
चलिए हम एक Industry का Example लेकर समझते हैं। Industries में व्यक्ति के समायोजन के लिए supervision, और Management तथा शासन का बहुत ही अधिक Importance होता है। इंडस्ट्री में असंतुलन कर्मचारियों की वजह से नहीं होता है बल्कि एक Wrong और Mindless leadership के कारण ही यह सब होता है, Management अपने नीचे काम करने वाले employees से अपने निर्देशानुसार ही कार्य करवाता हैं, इसलिए जैसी Lead होगी उसके आदर्श होते हैं, कर्मचारी भी वैसा ही व्यवहार, अपना लेते हैं, इसलिए जरूरी यह है कि Lead का leadership बढ़िया हो क्योंकि कर्मचारी भी उसी के अनुरूप कार्य करेंगे।
Oswald Spangler ने अपनी पुस्तक Man and Techniques में लिखा है कि ‘‘इस युग में केवल दो प्रकार की Technique ही नहीं है बल्कि दो प्रकार के आदमी भी हैं। जिस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति में कार्य करने तथा निर्देशन देने की प्रवृति है उसी प्रकार कुछ व्यक्ति ऐसे हैं जिनकी प्रवृत्ति आज्ञा मानने की है। और यही मनुष्य जीवन का स्वाभाविक रूप है। यह रूप युग परिवर्तन के साथ कितना ही बदलता रहे किन्तु इसका अस्तित्व तब तक रहेगा जब तक यह संसार रहेगा।’’
Lead की विशेषताएं
Lead की विशेषताएं इस प्रकार हैं-
1, Lead वह विशेष Behaviour है जिसमें प्रभुत्व, सुझाव तथा आग्रह सबका का mixture होता है।
2, Lead के लिए दो पक्ष Leader और follower का होना Compulsory है। Leader followers के Behaviour को अधिक सीमा तक Influence करता है।
3, Lead सम्बंधित प्रभाव दबाव युक्त नहीं होता। इसे साधारण तथा स्वेच्छापूर्वक accepted किया जाता है। दबाव केवल Leader के moral influence का होता है।
4, Lead unplanned न होकर विचारपूर्वक followers के व्यवहारों को जानबूझकर निश्चित दिशा में diverted दिया जाता है।
6, Lead का एक विशेष Area होता है। इस प्रकार एक ही व्यक्ति विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग तरह से नेतृत्व से प्रभावित हो सकता है।
Lead Meaning in Hindi with Examples
मैंने सुना है कि उन्होंने इस काम में मुख्य किरदार निभाया है।
I heard he played the lead character in this work.
उन्हीं के नेतृत्व में आज हम यहां पहुंचे हैं।
It is under his lead that we have reached here today.
उसने पेंसिल के सीसे को बहुत ज़ोर से रगड़ा!
He rubbed the pencil lead very hard!
उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर एक छोटी सी बढ़त बना ली थी।
He had opened up a small lead over his opponent.
आत्म-श्रद्धा, आत्म-ज्ञान, आत्म-संयम, ये तीनों ही जीवन को प्रभुसत्ता की ओर ले जाते हैं।
Self-reverence, self-knowledge, self-control, these three alone lead life to sovereign power.
Lead Synonyms
Guide,
Primacy,
Dominance,
Superiority,
Head,
Spearhead,
Command,
Star,
Vanguard,
Ahead,
Cutting edge,
Front rank,
Title role,
Advantage,
Edge,
Margin,
Information Provided in Article About Lead
Get meaning and translation of Lead in Hindi language with Grammar, Synonyms, Antonyms, and sentence Know FAQs : What is meaning of Lead in Hindi? Lead ka matalab hindi me kya hai?
Conclusion :-
I Hope आपको Lead का मतलब अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं, हमने हमारी Website पर और ऐसे ही कई सारे शब्दों के बारे में बताया है अगर आप भी अपनी इंग्लिश मजबूत करना चाहते हैं तो इन शब्दों को जरूर जानिए जानने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं “Meanings“
अगर आपको यह Article पसंद आया पसंद आया हैं तो इसे अपने Social Media अकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों की Help हो सके, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thank you So much
Tags
Hindi meaning of Lead, Lead means in hindi, Lead ka matalab hindi me, Lead का मतलब (मीनिंग) हिंदी में,