दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लड़की को इंप्रेस कैसे करें क्योंकि दोस्तों आज के टाइम में हर किसी को अपने दिल की बात सुनाने के लिए एक ऐसा दोस्त या एक ऐसा पाटनर चाहिए होता है, जिसे वे अपनी बात कह सकें और इसमें भी अगर लड़के को कोई लड़की मिल जाए जो उसकी बात सुन सके और उसे सलाह दे सके तो इससे बड़ी क्या बात होगी और सेम चीज लड़की पर लागू होती है।
लेकिन आप में थोड़ा कॉन्फिडेंस कम है, और आप किसी को पसंद करते हैं और यह बात आप अपनी इंप्रेशन के थ्रू बताना चाहते हैं तो यह सब आप कैसे करेंगे यह सब हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप किसी लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं। क्योंकि अक्सर लड़के पुराने तरीका आजमाते हैं और कुछ बड़ा बड़ा फेंकते करते हैं इसलिए उनसे लड़कियां दूर भागती है। इसी समस्या को आज हम खत्म करने वाले हैं
लड़की को इंप्रेस कैसे करें (Ladki ko kaise impress kare)
देखिए दोस्तों हम सीधी बात कहना चाहते हैं कि अगर आप टाइम पास करना चाहते हैं तो आप कहीं और कर लीजिए लेकिन किसी इंसान के साथ टाइम पास करने वाला मजाक नहीं करें। अगर आपके दिमाग में यह चल रहा है कि उसे इंप्रेस करके हम उसका इस्तेमाल करेंगे तो आप अभी इस आर्टिकल को छोड़ दीजिए, क्योंकि ऐसे लोग सिर्फ दिमाग में गंदगी पाले रखते हैं।
आप सच्चाई के साथ और सच्चे दिल से किसी को इंप्रेस करना चाहते हैं और उसके लिए आपके ख्याल गलत नहीं है तो यह लेख आपके लिए और अगर आप सहन शक्ति नहीं है तब भी आप इस आर्टिकल को छोड़ सकते हैं।
चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि लड़की को इंप्रेस कैसे करें
1⃣ पहले आप कोई जॉब या फिर पैसे कमाने का तरीका सोचिए
हो सकता है आपको यह बात बुरी लगी पर यही सच्चाई है क्योंकि मेरे दोस्त जब आपके पास पैसे ही नहीं है तो आप लड़की की डिमांड पूरी कैसे कर पाएंगे। माना वह आपसे कुछ नहीं चाहती है फिर भी आपको पैसों की जरूरत पड़ेगी क्योंकि जिंदगी में पैसा होना बहुत आवश्यक है, इसके लिए आप पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं, कहां पर आपको ठीक-ठाक आप के खर्चे लाइक पैसे मिल जाएंगे।
जिससे अगर आप कभी लड़की को कॉफी शॉप ले जाना भी चाहते हैं तो आपको बिल्कुल हिचकिचाहट नहीं होगी और नहीं दोस्तों से पैसे मांगने पड़ेंगे, और लड़की कब भी घर वालों से भी मिला दे तो आपको शर्मिंदगी नहीं महसूस होगी आपके स्टूडेंट लाइफ में है तब भी आपके पास पैसे होना आवश्यक है। क्योंकि मेरे भाई पैसों के बिना कुछ नहीं होता कुछ भी नहीं तो सबसे पहले आप यह पॉइंट नोट कर लीजिए चलिए आगे बढ़ते हैं।
2⃣ छपरी वाली हरकत नहीं करें
कई लड़कों को लगता है कि हम सोशल मीडिया जैसे लोगो के कपड़े पहनेंगे तो लड़की पट जाएगी नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं होगा आप जितना हो सके अपने आप को सिंपल रखें क्योंकि जो आप हैं वह हैं दिखावा नहीं करें। क्योंकि दिखावे से पटाई गई लड़की जिस दिन उसे आप की असलियत पता चलेगी आपको किनारे कर देंगी
इसलिए नहीं तो बालों में रंगाई छपाई करें पर नहीं फालतू की स्टाइल को फॉलो करें हां ड्रेसिंग सेंस थोड़ा अच्छा रहकर अपना इसका मतलब यह नहीं है कि आप बहुत सारे पैसे यही खर्च कर दे आपको पैसों को मेंटेन करके रखना है।
3⃣ हर जगह मुंह नहीं मारे
कई लड़के इंस्टाग्राम फेसबुक पर कहीं सारी लड़कियों को फॉलो करके रखते हैं कुछ फेक अकाउंट को भी फॉलो कर देते हैं आपको ऐसा नहीं करना है आपको केवल उसे ही फॉलो करना है जिसे आप इंप्रेस करना चाहते हैं क्योंकि इससे यह सीख पड़ेगा कि यह बंदा लीगल है और बिल्कुल इधर उधर मुंह मारने वाला नहीं है। ताकि मैं जब भी आपकी फॉलोइंग लिस्ट में जाए तो उसे बेकार नहीं लगे।
लड़की लड़की हमेशा ऐसा लगता चाहती हैं जो झूठ नहीं बोलता है और सोशल मीडिया पर झूठ बोलकर उसे नहीं फंसाता है। आप जो भी करते हैं खुलकर उसके सामने रखें।
इसलिए आज से सुधर जाइए और हर लड़की को फॉलो करना छोड़ दीजिए😂😂
4⃣ हो सके जितना लड़की का साथ दें
मैंने अक्सर देखा है कि लड़की की अपने किसी दोस्त के साथ लड़ाई हो जाती हैं तो आप यहां पर सिर्फ लड़की की ही तारीफ करें से बोले कि आप किसी से कम नहीं है और चाहे लोग आपको जो भी बोले मैं आपके साथ हूं। आप मेरे लिए बेस्ट ही बेस्ट हो बेस्ट रहोगी।
सोशल मीडिया पर थोड़े प्यार वाले स्टेटस डालें हमेशा दुखी रहने वाले स्टेटस नहीं डालने चाहिए हां यह संपत्ति लेने का बेस्ट तरीका है कभी-कभी ऐसा डाल देना चाहिए मूड ऑफ वगैरह क्योंकि इससे वह आपको पूछेगी और बात आगे बढ़ेगी।
5⃣ आराम से और हमेशा जब तक वह इंप्रेस नहीं हो जाती उसका नाम सही से लेकर बात करें
आप कभी भी लड़की को उसके चिढ से नहीं बुलाए हमेशा प्रेम से उसका अच्छे से नाम ले जैसे किसी लड़की का नाम अनु है तो आप उसे ऐसे बोलने की अन्नू यार आज यह बात हो गई अन्नू मैडम क्या कर रही हो इस प्रकार
6⃣ आप ऐसी चीज खरीदे जो उसको पसंद है
आप साथ में रहकर बातों बातों में यह ऑब्जर्व करे की लड़की को क्या पसंद है जैसे उसको खाने में क्या पसंद है उसको कलर कौन सा पसंद है उसी तरह अपने आप को डालते जाए किससे बात करना उसे अच्छा नहीं लगता आप उसे बोलिए मत बस वैसा करते जाइए अट्रैक्शन खुद-ब-खुद आपके पास चल कर आएगा।
और हमेशा उसकी आंखों में थोड़ा सा झांक लीजिए जैसे कोई पांच 10 सेकंड के लिए बस और कुछ नहीं देखना है बस उसकी आंखों में और माय डियर फ्रेंड यह सबसे बेस्ट तरीका है किसी को इंप्रेस करने का अगर आप किसी को शादी में देखे हो तो उसे सिर्फ अपनी आंखों की मदद से इंप्रेस कर सकते हो चाहे कितने ही अच्छे लड़के क्यों ना हो सामने लड़की सिर्फ आपको ही देखे हैं जो कि आपने उसकी आंखों से आंखें मिलाई है।
ऐसा नहीं है कि आप बार-बार जान के पैसा थोड़ी थोड़ी देर रुक कर उसकी आंखों में झांक ले और धीरे-धीरे उसके पास हो जाए और छोटी-छोटी बातें करें यह करना सबको अच्छा लगता है।
7⃣ हर किसी से इज्जत से बात करें
लड़की ऐसे लड़के के साथ कभी नहीं आना चाहिए जो हर बात बात में भड़कता है। हां गलत का विरोध जरूर करें इतना भी नहीं कि आपके जूते पड़ जाए बट हमेशा गुस्से में नहीं रहे हंसमुख रहे थोड़ा सा
8⃣ अपने आप को कैसे सही रखें
लड़की की पसंद के कपड़े पहनने क्योंकि अभी वह इंप्रेस नहीं हुई है तो यह आपको ही पता लगाना पड़ेगा कि उसे किस प्रकार की चीजें पसंद है। उसकी कोई फ्रेंड हो तो उससे आप धीरे-धीरे पता कर सकते हैं फिर
रोज ब्रश करें माउथ फ्रेशनर साथ रखें मैंने ऐसे लोगों को देखा है जो ब्रश नहीं करते और उनके मुंह साक्षर बदबू आती है तो उनके पास लड़की तो क्या कोई लड़के भी बैठना पसंद नहीं करते। इसलिए एक बढ़िया ब्रांड का माउथ फ्रेशनर खरीद लीजिए और इस बात का पता लड़की को नहीं चलना चाहिए। दूसरा रोज ब्रश करें रात को सोते समय भी ब्रश करें
पर्सनैलिटी को सूट करने वाले कपड़े पहने
पर्सनैलिटी से मैच करने वाली हेयर स्टाइल रखें
चेहरे पर सूट करने वाला चश्मा खरीदे और सॉफ्ट खुशबू वाला परफ्यूम खरीद लें स्ट्रांग वाला नहीं ले यह बात याद रखें
लड़कों से थोड़ा हटकर रहे जैसे सब ज्यादा स्टाइल के पीछे भाग रहे हैं आप उतना ही सिंपल सिटी के पीछे भागे
9⃣ रोज छोटी मोटी बातें करे
एक लड़की को इम्प्रेस करना है तो सबसे पहले आपको लड़की को टाइम देना अगर आप टाइम नहि दोगे तो लड़की किसी और से इम्प्रेस हो जाएगी, तो कोसिस करे अगर लड़की आपकी फ़्रेंड है आपसे बात करती है तो रोज़ाना थोड़े समय के लिए उससे बातें ज़रूर करे,चैटिंग (chatting) करे , सुबह उठकर गुड मोर्निंग (good morning) का मेसिज करे इससे लड़की को स्पेशल फ़ील होगा और शयद लड़की आपसे पता जाए या फिर अगर आपकी गर्ल फ़्रेंड (girl friend) है उसे इम्प्रेस करना चाहते है तो भी आप ये टिप्स अपना सकते है।
🔟 उसकी थोड़ी चिंता करें
क्या हुआ आपकी तबीयत तो ठीक है ना कोई परेशानी तो नहीं है मुझे आप थोड़े उदास लगे आज इसलिए पूछ रहा हूं कोई समस्या हो तो मुझे जरूर बताओ प्लीज। पहले लड़की मना करेगी लेकिन आप बार-बार उससे कहोगे तो वह बता देगी फिर उस समस्या को लेकर बात आगे बढ़ेगी।
इन टिप्स को फॉलो करोगे तो 95% चांस है कि लड़की इंप्रेस होगी ही होगी
लड़की को इंप्रेस कैसे करें लेख आपको पसंद आया होगा Anu