How is You Meaning in Hindi? हाउ इज यू का मतलब क्या होता है हिंदी में
नमस्कार दोस्तों आज के Article में हम जानेंगे How is you कम मतलब क्या होता है? How is You Meaning in Hindi दोस्तों यह रोज बोले जाने वाले sentence में से एक है, मगर कभी-कभी ऐसे sentence का मतलब हमें पता नहीं होता है की How is you means क्या होता है आगे हम आपको बताएंगे कि यह 3 तरीके से बोला जा सकता है वैसे ज्यादा भी हो सकते हैं मगर ज्यादातर इसको 3 तरीकों से बोला जाता है,
और हो सकता है शायद आपको उनके बारे में पहले ही पता हो लेकिन कभी-कभी ऐसे सेंटेंस आ जाते हैं सामने जिनका मतलब Same होता है मगर हमें समझ में नहीं आता है, इसलिए आज आप इस लेख को अंत तक पढ़िए आपको How is you का जवाब किस प्रकार देना है, और आप कितने तरीकों से दे सकते हैं वह भी हम बताने वाले हैं।
How is You Means in Hindi | How is You का मतलब क्या है
How is You Meaning in Hindi – How is You का मतलब होता है “आप कैसे हैं” अब आप सोच रहे होंगे, कि फिर How are you का मतलब क्या होता है तो दोस्तों उसका मतलब भी आप कैसे हैं या फिर क्या हाल है होता है, और how do you do का मतलब भी “आप कैसे हैं” ही होता है।
दोस्तों आपको पता चल गया होगा की How is you का मतलब आप कैसे हो/ तुम कैसे हो होता है” दोस्तों इसका प्रयोग हम ज्यादातर औपचारिक (Formal) स्थिति में करते हैं Casually भी how is you / how are you का प्रयोग कर सकते हैं, औपचारिक यानी बड़ों के साथ में जैसे टीचर या फिर मैनेजर बॉस आदि के साथ में इस सेंटेंस का प्रयोग कर सकते हैं, जरूरी नहीं है आप सबके साथ में इसका प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन आजकल थोड़ी modern English है तो आप उसके हिसाब से चलिए क्योंकि उससे सामने वाला आपको हल्के में नहीं लेगा।
चलिए आगे आपको बताते हैं इसका उत्तर कैसे देंगे आप रिप्लाई कैसे करेंगे साथ ही आगे कुछ नए मॉडर्न इंग्लिश वाक्य भी बताएंगे।
How is You / How Are You का जवाब कैसे दें? हाउ इज यू का रिप्लाई कैसे करें
चलिए आपको बताते हैं How is you / How are you का रिप्लाई कैसे करते है? दोस्तों इसका रिप्लाई आप बहुत तरीके से कर सकते हैं एक तो आपको पता ही है I am Fine लेकिन इसके अलावा भी How is you / How are you का जवाब आप बहुत तरीके से दे सकते हैं जो नीचे निम्न प्रकार है-
- I am great.
- I am good.
- I am fantastic.
- I am Awesome
और दोस्तों कुछ लोग इसका शॉर्ट में भी जवाब देते हैं जैसे Fine, Good, Fantastic यह अक्सर आपने सुना होगा कोई पूछ रहा है How are you man तो सामने वाला इसका जवाब सिर्फ एक word में दे रहा है, Good, Great, Fine इस प्रकार लेकिन यह केवल Normally बातचीत के अंदर ही इस्तेमाल किया जाता है, अगर लिखित में इसका जवाब देना है तो आपको कंप्लीट जवाब ही देना होगा।
यह तो बात हो गई दोस्तों आपके जवाब की लेकिन अगर आप सामने वाले को भी पूछना चाहते हो कि आप कैसे हो तो किस प्रकार पूछेंगे, दोस्तों Reply के टाइम अगर हम Counter Question करते हैं तो सामने वाले को भी अच्छा लगता है उसको भी लगता है कि आप उसकी बात में इंटरेस्ट ले रहे हैं तो चलिए आगे देखिए किस प्रकार आप काउंटर क्वेश्चन पूछेंगे।
- I am fine, and you.
- Good, What about you.
- I am great, how are you.
- I am fabulous, how about you.
- I am good. How is you?
दोस्तों आप भी जब सामने वाले को उसका हालचाल पूछते है तो उसे भी अच्छा लगता है, How is you जब भी कोई आपसे पूछे या फिर How are you पूछे तो उससे ऊपर दिए गए रिप्लाई जरूर करें
How Are You Meaning in Hindi, हाउ आर यू का मतलब हिंदी में,
दोस्तों How are you का मतलब भी आप कैसे हैं/ तुम कैसे हो होता है दोस्त आप किसी भी भाषा में किसी को भी अंग्रेजी में पूछोगे कि आप कैसे हो तो आप हाउ आर यू का ही इस्तेमाल करेंगे या फिर How is you बोलोगे, चाहे फिर पंजाबी हो गुजराती हो राजस्थानी हो मराठी हो इंग्लिश में जब आप किसी को पूछोगे How are you तो इसका मतलब कैसे हो ही होगा।
बाकी How is you और How are you को पर आपको अच्छे से समझा दिया है शायद अब आपको इस word से लेकर कोई confusion नहीं है। चलिए आपको आगे कुछ और बताते हैं।
How are you doing meaning in Hindi
दोस्तों वैसे तो How are you doing कोई खास मतलब नहीं होता है मगर How are you doing का मीनिंग भी आप कैसे हैं ही होता है, लेकिन अगर हम भारत की बात करें तो यहां पर इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है जिस प्रकार How is you /how are you का होता था, दोस्तों यह Sentence विदेशों का है इसका इस्तेमाल विदेशों में होता है जैसे – Australia, America, आदि देशों में का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है और दोस्तों वहां की जो फिल्में होती है Hollywood Movies उनमें भी इस Sentence का प्रयोग होता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि यार How are you doing का रिप्लाई कैसे करेंगे तो दोस्तों चिंता की कोई बात नहीं है आपको आगे हम बताने वाले हैं कि आप हाउ आर यू डूइंग का उत्तर कैसे देंगे तो चलिए बताते हैं आपको।
Replies of “How are you doing?”
How are you doing? के रिप्लाई भी आप how are you / How is you के दे रहे थे इसके भी आप उसी प्रकार से रिप्लाई दे सकते हैं लेकिन पहले आपको I am doing good इस प्रकार कर सकते हो पहले आपको आई एम डूइंग लगाना पड़ेगा नीचे देखिए
- I am doing well, and you?
- I am doing good, and you
What’s Up Meaning in Hindi, व्हाट्सएप का मतलब क्या होता है
दोस्तों आपने YouTube या इंस्टाग्राम यह किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यहां तक कि आजकल की जो फिल्में होती हैं, उनके अंदर हालचाल पूछने या फिर यह जानने के लिए कि आप क्या कर रहे हो इसके लिए What’s up का इस्तेमाल किया जाता है यह शब्द आपने कई बार सुना भी होगा, What’s Up? bro, What’s up Guys आदि कभी-कभी तो आपके दिमाग में आता है यार यह व्हाट्सएप कौन सा है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है या फिर इसका मतलब कुछ और होता है।
बड़ा कंफ्यूजन होता है दोस्तों लेकिन आपको बताता इसका मतलब होता है क्या हाल-चाल है कैसे हो इस प्रकार जो नॉर्मल इंग्लिश बोली जाती है उसके अंदर What’s up का यूज किया जाता है। दोस्तों कई बार इसका इस्तेमाल यह पूछने के लिए भी किया जाता है कि क्या हो रहा है / क्या चल रहा है। चलिए आपको बताते हैं इसका उत्तर कैसे देंगे
Reply of What’s Up?
What’s up? का रिप्लाई आप ऐसे करेंगे जैसे कोई पूछे hey bro what’s up, तो आप जवाब दे सकते हो Nothing bro, just sitting! और अगर आप कुछ नहीं कर रहे हो तो बोल सकते हो Nothing bro इस प्रकार उत्तर दे सकते हो,
Conclusion: How is You Meaning in Hindi?
दोस्तों आपको How is you और How are you का मतलब क्या होता है समझ में आ गया होगा How is you और How are you का मतलब होता है आप कैसे हो / तुम कैसे हो दोस्तों आज के इस article में जाना की How is You Meaning in Hindi क्या होता है,
दोस्तों यह छोटे छोटे सेंटेंस आपको जरूर सीखना चाहिए क्योंकि इससे आपकी जो बोलने की स्किल्स है वह काफी इंप्रूव होगी अगर आपको यह लेख नॉलेजेबल लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें आपका एक शेर बहुत लोगों की मदद कर सकता है अंत में यही हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
Tags
How is you means in Hindi, How is you का मतलब हिंदी में, How is you, How are you, आप कैसे हैं को इंग्लिश में क्या कहते हैं,