Hosting Meaning in Hindi | Hosting का मतलब क्या होता है हिंदी में ?

Hosting Meaning in Hindi – Hosting का मतलब “मेजबानी” होता है मतलब की स्वागत करना। Hosting को अगर हम Technical भाषा में समझे तो यहाँ hosting का मतलब होता है web hosting लेकिन अब ये वेब होस्टिंग क्या होता है ? Internet में hosting का क्या कार्य है ? और Blog और Website के लिए होस्टिंग का क्या Work होता है ? और आप भी अगर कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो किस प्रकार होस्टिंग खरीदेंगे यह भी जानेंगे –

आज के इस आर्टिकल में आपको Complete Hosting के बारे में जानकारी मिलने वाली है एक एक पॉइंट को ध्यान से समझिए ताकि In future होस्टिंग से संबंधित कोई Problem नहीं हो तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Hosting Meaning के बारे में।

Hosting Meaning in Hindi –
मेजबानी,
वेबसाइटों का कंप्यूटर,
आतिथेय,
वेबसाइट का डाटा सेंटर,
वेबसाइट मैनेजर,

Meaning of Hosting in Hindi | होस्टिंग का अर्थ क्या होता है ?

Hosting का अर्थ “मेजबानी” होता है और यह Host शब्द से बना हुआ Word है, लेकिन हम समझ रहे हैं Web Hosting के बारे में, जिसका अर्थ – Internet के Servers पर अपने Blog और Website को store करना Web Hosting कहलाता है। इसे आप सरल भाषा में ऐसे समझिए।

Web Hosting का मतलब होता है Internet पर किसी website को launch करना। जिससे website भी Search Engine पर दिखाए दे या कोई भी user उस Specific नाम से आपको इंटरनेट पर ढूंढ सके और आपके बारे में जान सके साथ ही, आपने जो Content या कोई जानकारी इंटरनेट पर Publish की है उसे बड़े आराम से देख सके और जान सके, इसके लिए Hosting आपकी पूरी मदद करता है।

Hosting ही वो जगह होती है जहाँ Publisher अपने Blog/ Website के Database को Store करते है और Hosting के इन software Programs की मदद से Website Internet पर 24×7 hrs show होती है। और होस्टिंग में थोड़ी सी गड़बड़ है, वेबसाइट पर error भी आ जाते हैं। इसलिए किसी भी वेबसाइट के लिए Hosting बहुत महत्वपूर्ण होती हैं।

Hosting से जुडी बहुत सी ऐसी Information है जो जानना जरुरी है आइये Detail में समझते है

Web Hosting Meaning in Hindi?

Web Hosting का मतलब होता है ऐसे Special Computers या फिर software’s या server’s जहां पर कोई भी Website Publisher अपने Blog और वेबसाइट को स्टोर करते हैं और इससे Blog & Website इंटरनेट पर 24 घंटे Available रहती है।

यहां पर आपको बता दे की इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने जिस Computer या Mobile से जो Website को बनाया है वह चालू है या बंद, क्योंकि आपकी वेबसाइट के लिए Hosting के माध्यम से एक Computer permanent रिजर्वड है, जहां पर Website Stored है और वह हमेशा यानी 24 घंटे चालू रहता है, और इंटरनेट पर website कोई भी इंसान दुनिया में जहां चाहे किसी भी समय Website को Access कर सकता है।

आज इंटरनेट पर मौजूद हर एक Website और जो भी चीजें देखते हैं वह किसी ना किसी Hosting Service पर Stored रहती हैं, इसलिए हम इंटरनेट की मदद से Websites को कहीं भी कभी भी अपने Mobile, Computer पर आराम से देख सकते हैं।

What is hosting? Web Hosting क्या होती है ?

Hosting Meaning Hindi को समझने के बाद जानेंगे की Hosting क्या होती है ?

Hosting एक प्रकार की Internet Service है जिसकी मदद से Websites को इंटरनेट पर Publish किया जाता है, देखिए जब कोई Website Manger या Blogger कोई अपनी वेबसाइट या फिर Blog किसी Content Management System से बनाता है उदाहरण के WordPress और उस पर Article या तमाम प्रकार के Text, Images and Videos upload करते है।

अब यह जितना भी कंटेंट है यानी Article, Text, Images and Videos यह सब Web Hosting या फिर Hosting पर Save होता है।

Web Hosting एक प्रकार के स्पेशल Computers, Software व Servers होते हैं। जो Websites और Blogs के लिए Disk Space सरल भाषा में कह सकते हैं मेमोरी कार्ड और bandwidth provide करते है जिसमें Complete website और उसका data save रखा जाता है। यह Computers रात दिन Web Servers से Connect रहते हैं और इसी वजह से Website हमेशा Internet पर Online यानी उपलब्ध रहती हैं।

कुल मिलाकर जितनी भी वेबसाइट‌ Internet पर मौजूद हैं उनका डाटा Servers Hosting पर Load रहता है। फिर चाहे एक बड़ी Organization जैसे Facebook ही क्यों ना हो देखिए सबको Website के Value के हिसाब से Hosting लेनी पड़ती है।

Personal Blog किसे कहते हैं और कैसे बनाएं?
Blogger किसे कहते हैं?
Blog किसे कहते हैं और कैसे बनाएं?

Hosting कैसे काम करता है ? (How does Hosting Work ?)

आप Hosting क्या है? यह तो समझ गए होंगे, अब जानेंगे कि होस्टिंग किस प्रकार Work करती हैं ?

कोई भी इंटरनेट पर अपनी Website Launch करने के लिए या तो Paid Hosting लेता है या फिर Free Hosting का इस्तेमाल करता है, Paid Hosting या Server खरीदने के बाद Web. Data को Hosting पर Upload कर देता है जैसे Web Page, Articles, Media, ets. , और जब यह डाटा Hosting पर अपलोड हो जाता है, तो Unique Urls बन जाते हैं, और फिर यह डाटा Internet Users आराम से Access कर सकते हैं।

इसके बाद कोई भी User अपने Mobile, Computer, Laptop के Browser Type करके सर्च करता है और उसके Search आपके Content से matching होता है और वह आपकी वेबसाइट पर आना चाहे तो browser http/https Protocol के जरिए URL क्या आधार पर server को सूचना भेजता है और उसके बाद उसका डाटा यूजर के सामने Show हो जाता है।

इसी प्रकार एक Hosting काम करता है।

चलिए अब हम Hosting के प्रकार जान लेते हैं और उसके बाद जानेंगे कि वेबसाइट के लिए होस्टिंग लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए –

Types Of Hosting ? होस्टिंग कितने प्रकार की होती है ?

Hosting के भी कई प्रकार होते हैं, इसलिए किसी भी ब्लॉगर को अपनी जरूरत के हिसाब से Web Hosting खरीदनी चाहिए, चलिए इसे थोड़ा विस्तार से समझते हैं वैसे Hosting मुख्यतः 5 प्रकार की होती है –

  • Dedicated Hosting (डेडिकेटेड होस्टिंग)
  • Shared Hosting (शेयर्ड होस्टिंग)
  • VPS Hosting (वर्चुअल प्राइवेट सर्वर)
  • Cloud Hosting (क्लाउड होस्टिंग)
  • WordPress Hosting (वर्डप्रेस होस्टिंग)

Dedicated Hosting क्या होती है?

Dedicated Hosting – वह Hosting होती है जिस पर आपको अपना एक Personal Server मिल जाता है, जिस पर केवल एक ही Website Host होती है, यानी यह Hosting केवल और केवल एक वेबसाइट के लिए समर्पित रहती है। और इसके सारे Component एक वेबसाइट के लिए Work करते हैं। हालांकि यह Hosting काफी Costly होती है।

उदाहरण से समझिए – जैसे आपने अपनी कंपनी के लिए कोई ऑफिस किराए पर लिया है, तो वह आपकी कंपनी के लिए Dedicated ऑफिस हो गया वहां पर आप किसी और कंपनी को थोड़ी कार्य करने दोगे उसी तरह यह Dedicated होस्टिंग है, जहां का पूरा Bill आपको ही Pay करना है।

Dedicated Hosting के फायदे –

  1. Website पर Millions of Traffic आने पर भी Server Down होने और Speed कम होने का लगभग खतरा ना के बराबर होता है, क्योंकि यहां पर आपकी वेबसाइट के लिए एक अपना Dedicated Server उपलब्ध है।
  2. Security की कोई कमी नहीं रहती है क्योंकि यहां Server Configuration पर आपका पूरा Control रहता है।
  3. Digital Service प्रोवाइड करवाने के लिए Best होस्टिंग Plan है यह।

Note – Dedicated Hosting को Manage करने के लिए Technical और Server Management skills होना बेहद जरूरी है, साथ ही Dedicated Hosting काफी महंगी होती हैं इसलिए इसे तब ही खरीदें जब आप की वेबसाइट पर लाखों में Visitors आने वाले हो या आते हैं।

Shared Hosting क्या होती हैं ?

Shared Hosting – Dedicated होस्टिंग के विपरीत होती हैं यानी कि यहां पर, एक ही Server और System CPU पर कई सारे Websites Host होते हैं, यानी कि एक सिस्टम पर बहुत सारे वेबसाइट चलते हैं उसे Shared Hosting कहते हैं।

बस के उदाहरण से समझते हैं – आपने देखा होगा की बस में सभी यात्री अपना अपना किराया देकर सीट लेते हैं लेकिन बस तो एक ही है, जब वह चलेगी तब ही सभी यात्री आगे बढ़ेंगे यहां पर यात्रियों ने अलग-अलग किराया देकर यात्रा के लिए Bus को Share कर लिया। बस में कितने यात्री बैठेंगे यह पहले ही Decided हैं।

Shared Hosting सभी hosting से सबसे Cheap hosting होती है। जिसे लगभग ज्यादातर Beginners ब्लॉगर जो नए-नए इस सेक्टर में आते हैं वह इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि शुरुआत के लिए Shared Hosting ही सबसे बढ़िया रहती है।

Shared hosting के फायदे 

  1. इस होस्टिंग से नए लोगों को बहुत फायदे होते हैं जैसे – Low Cost Hosting होती है,
  2. नए लोग भी आसानी से खरीद सकते हैं और अपनी Website Start कर सकते हैं। क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार के ज्यादा Technical Knowledge की जरूरत नहीं होती है।
  3. Shared Hosting में Servers पहले से ही Configured होते है, साथ ही इसका Control Panel भी बहुत सरल और Users Friendly होता है।
  4. Maintenance और Server Administration के लिए उनका Technical staff होता है, और हमें इस बारे में ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं होती है।

Note – Shared Hosting में हमारा Server Configuration पर कोई Control नहीं होता है इसलिए सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखना पड़ता है, हर बात को लेकर अलर्ट रहना पड़ता है। ‌साथ ही यहां पर आपको Speed Slow जैसी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

VPS Hosting क्या होती है ?

VPS Full Form – Virtual Private Server होता है, VPS Hosting Dedicated or Shared Hosting दोनों का Mixture कह सकते हैं, क्योंकि यहां पर आपको Personal Server के स्थान पर Virtual Server प्रोवाइड करवाया जाता है, इसमें सरवर दूसरों के साथ में साझा कर रहे होते हैं लेकिन यहां पर हमें एक Separate Space मिल जाता है कहने का मतलब एक Dedicated Space मिल जाता है जिसके कारण दूसरी वेबसाइट में आने वाले अधिक Traffic से हमारी साइट पर कोई Load नहीं पड़ता है।

VPS hosting के फायदे

  1. Dedicated Virtual Separate Space मिलता है।
  2. Website की Loading Speed काफी बेहतर होती हैं, Shared Hosting जैसे दूसरी Website पर ट्रैफिक आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
  3. VPS Hosting Manage करने में काफी Easy होती है और User को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
  4. तेजी से Grow कर रही Website के लिए अच्छा Option है।

Note – VPS Hosting थोड़ी महंगी पड़ती है। ‌साथ ही इसमें Hosting को मैनेज करने के लिए Knowledge आवश्यक हैं, लेकिन उतनी भी मुश्किल नहीं है।

Cloud Hosting क्या होती है ?

Cloud Hosting आज के समय में सबसे ज्यादा भरोसेमंद और Popular Hosting है, इस होस्टिंग में Website किसी एक Server पर Depend नहीं रहती हैं क्योंकि यह Hosting अलग-अलग Virtual Server से मिलकर बनी है, और बहुत ही कम Chance है कि आपकी Website Server की वजह से Down हो जाए,

अब By Chance कभी भी आपकी Website में बहुत सारे Visitor आ जाते है और Server पर Load पड़ता है, तो Cloud hosting एक Virtual Server से दुसरे Virtual Server में Transfer कर देता है। इससे किसी एक Server में Problem होने से Website Down नहीं होगी।

Cloud Hosting के फायदे

  1. Cloud Hosting सें Web Speed काफी Fast होती हैं।
  2. Serve Down जैसी समस्या लगभग ना के बराबर होती है। क्योंकि इसमें कई सारे Servers मौजूद होते हैं।
  3. Manage करने का पूरा कंट्रोल आपके पास होता है।

Note – Cloud Hosting महंगी होती हैं, और इसे Manage करने के लिए Proper Knowledge होना जरूरी है, अगर नॉलेज नहीं है तो, किसी और Manager को Hire करना पड़ेगा जोकि काफी Costly हो जाता है।

WordPress Hosting ‌क्या होती है ?

WP Hosting New Bloggers के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं क्योंकि WordPress Hosting आपकी Website और Blogs के लिए Specially Design होती है। ‌ इसलिए यह Fast Loading Speed के साथ आती है साथ ही इसमें User को काफी Extra Features मिल जाते हैं, जैसे Wp Theme, Plugins, and many more options इस होस्टिंग में देखने को मिलेंगे।

लेकिन ज्यादातर ब्लॉगर WP Hosting को Recommend नहीं करते हैं, यह एक प्रकार की Share Hosting ही होती हैं, और शेयर होस्टिंग आप कहीं से भी खरीद सकते हैं।

WordPress hosting के फायदे 

  1. Low Cost होती है,
  2. New Bloggers की Blogging के लिए काफी अच्छी होती हैं
  3. Fast & Easy Installation का सपोर्ट मिलता है।
  4. Extra Features मिलते हैं जैसे Best Seo Friendly Theme or Plugins ।

Note – Theme को पूरी जांच पड़ताल करके ही खरीदें, क्योंकि आजकल Internet पर लोग commission के लिए कुछ भी प्रमोट करते हैं आपको थोड़ा सा लालच देके, और हर कोई बोलता है कि आप यहां से Hosting खरीद लो, लेकिन हम आपको कुछ Tips देंगे और Best Hosting platform बताएंगे जहां पर आप अपनी इच्छा अनुसार Plan खरीद सकते हैं। और इसमें हमारा कोई commission नहीं है।

Free Hosting Vs Paid Hosting | How to gate free domain and hosting

Free Hosting एक तो आपको Blogger.com देता है यह Google का Product और आज भी इस पर लाखों websites host होती है, पर नए लोगों को यहीं से सीखने की शुरुआत करनी चाहिए Blogger में Customization Options नहीं मिलते हैं इसलिए Paid hosting और WordPress बेहतर विकल्प माना जाता है, दूसरी बात कई सारी कंपनियां Free Hosting Provide करवाती है आप उनके चक्करो में ना पड़े तो ही बेहतर है, क्योंकि यह Fraud होती है और आपका डाटा चुरा लेती है।

Paid Hosting आपको खरीदनी पड़ती है, किसी तीसरे Platform से, फिर hosting पर WordPress install करके वेबसाइट का बाकी का काम किया जाता है। और यह काफी Easy Process है। इसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट को जैसे कस्टमाइज करना चाहते हो वैसे कर सकते हैं।

Hosting कहां से खरीदें ? Best Hosting Provider in India

Hosting Meaning in Hindi आर्टिकल में अब हम जानेंगे कि Best Hosting Provider कौन है और किससे Hosting Buy करनी चाहिए क्योंकि Internet पर हजारों Hosting Provider मौजूद है और YouTube पर जो आपके 90% Bloggers है वह कमीशन के चक्कर में और Sponsorship के कारण आपको कुछ भी Hosting खरीदवा सकते, इसलिए आप अपने हिसाब से चलें साथ ही हम आपको कुछ ध्यान रखने योग्य बातें भी बताएंगे और Popular Hosting Platforms के बारे में भी बताएंगे-

इन Hosting Platforms से आप ऊपर बताए गए होस्टिंग के प्रकार में से कोई भी Hosting खरीद सकते हैं।

Best Hosting Providers in India ListLinks
CloudwaysClick Now
BigrockClick Now
DigitaloceanClick Now
ChemiCloudClick Now
A2HostingClick Now
SitegroundClick Now
Rocket.netClick Now
BluehostClick Now
NamecheapClick Now
HostingerClick Now
DreamhostClick Now

होस्टिंग कैसे खरीदें ? How to Buy a Hosting

Hosting खरीदने के लिए Simple Steps फॉलो कीजिए –

  • सबसे पहले Hosting Provider वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाएँ
  • उसके बाद Hosting Plan चुने
  • जितने भी महीने/साल के लिए Hosting चाहिए यह भरे,
  • इसके बाद नाम/इमेल/पता इत्यादि सही सही भरें
  • अंत में Hosting Payment चुने, जो आप किसी UPI Apps या फिर Credit or Debit कार्ड भी चुन सकते हैं।
  • बाद में‌ आप Free Domain Claim कर सकते है,
  • अगर आप चाहते तो होस्टिंग खरीदते समय फ्री डोमेन प्लान को चुने
  • इसके बाद होस्टिंग प्लान के साथ फ्री में डोमेन भी प्राप्त हो जायेगा,

Hosting लेते Time किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?

देखिए Hosting लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए लेकिन हो सकता है इनमें से आपको कुछ 19,20 मिले क्योंकि यह आपके Hosting Plans पर भी Depends करता है। अगर आप सस्ता Plan Buy करोगे तो उसमें बहुत सारी चीजें आपको नहीं मिलेगी, फिर भी आपको यह बातें ध्यान में रखनी चाहिए। और आपका बजट कम है तो कुछ Options आपको Limited मिलेंगे तो इसलिए घबराएं नहीं –

1, Uptime –

Hosting Provider Company से जो आप hosting ले रहे है वो कितना % Uptime  दे रही  है। Uptime का मतलब होता हैं Website की Availability Internet पर और Downtime  का मतलब होता है Website Offline Mode. यह Uptime minimum 99% होना चाहिए तभी Hosting ले और Maximum 99.99% होना चाहिए।

2, Bandwidth –

Bandwidth Data Transfer Rate को दर्शाता है। मतलब एक Server से दूसरे Server तक Data  Transfer करने में कितना समय लेता हैं। और इसी को Bandwidth कहा जाता है। Bandwidth MBPS में मापा जाता है, Website की अच्छी Speed के लिए Bandwidth वाली Hosting Buy करनी चाहिए, Hosting का Bandwidth लगभग 100GB Bandwidth या इससे अधिक होना चाहिए। यह होस्टिंग काफी अच्छी मानी जाती है।

3, SSD Storage –

SSD Storage वैसे तो आपके Hosting Plan पर Depend करता है लेकिन एक बढ़िया Hosting के लिए कम से कम 100GB तो SSD Storage होना ही चाहिए। जब भी होस्टिंग खरीदे इस बात का जरूर ध्यान रखें। Storage अच्छा मिलेगा तो Speed भी बेहतर मिलेगी।

4, 24×7 Customer Support –

Hosting में कभी भी कोई ना कोई Problem आ सकती है। इसलिए Problem को Solve करने के लिए Company के साथ Contact करना पड़ता है। इसलिए Hosting Buy करते समय ध्यान दीजिए की जिस Company की, Hosting खरीद रहे हैं वह Company Hosting के साथ 24×7 Customer Support दे रही है की नहीं।

5, Cpanel –

Control Panel Hosting की Setting को Manage करने के लिए एक Panel है जिससे Hosting को Easily control किया जाता है। इसलिए Hosting खरीदते वक्त ध्यान दीजिए की Hosting के साथ Strong Cpanel मिल रहा है की नहीं।

More Service

Hosting के साथ SSL Certificate, CloudFlare Protection, Custom Email, Domain Name, काफी सारी चीजों का ध्यान रखना है क्योंकि यह Hosting के साथ में Free Provide करवाई जाती है और अगर आपको यह चीजें नहीं मिली है तो आप Customer Care से संपर्क कीजिए आपको बहुत लाभ दिया जाएगा। आपको यहां तक Hosting Meaning in Hindi समझ में आ गई होगी, अब आपके कुछ प्रश्न है चीन के उत्तर हम नीचे देने जा रहे हैं तो कृपया इन को ध्यान से पढ़ें यह बहुत ही काम की चीज।

FAQ for Hosting Meaning in Hindi

होस्टिंग क्या होती हैं

Hosting वह माध्यम होता है जो किसी भी Website के कंटेंट (आर्टिकल , इमेज , विडियो, आडिओ आदि) को इंटरनेट से जोड़े रखता है। हम अपनी वेबसाइट में जो भी Activities करते हैं वह सब होस्टिंग पर Store रहती है। होस्टिंग एक Online Space या एक Server होता है जो वेबसाइट को 24 *7 लाइव रखती है।

होस्टिंग क्यों महत्वपूर्ण है?

एक अच्छी वेबसाइट होस्टिंग होना आवश्यक है ताकि आपका ब्रांड जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान कर सके

क्या मुझे WordPress के लिए होस्टिंग चाहिए?

हां, बिना होस्टिंग के वर्डप्रेस साइट बनाना संभव है, लेकिन लंबे समय के लिए जाना चाहते हो तो आपको होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी।

क्या होस्टिंग खरीदना जरूरी है?

वेब होस्टिंग के बिना, आपकी वेबसाइट मौजूद नहीं है, और आपका डोमेन नाम कहीं नहीं इंगित करेगा।

वेबसाइट के लिए कौन सी होस्टिंग अच्छी रहती है?

Website के लिए Hosting depend करती है आपके business की size कितनी है daily आपके website में कितने visitors आते है।

होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे ख़रीदे?

Step 1. Hostinger की वेबसाइट पर जाये।
Step 2. अपने लिए सही होस्टिंग चुने।
Step 3. Add To Cart पर कि्लक करे।
Step 4. Hostinger पर Signup करे।
Step 5. Hosting कितने दिन के लिए लेना है समय चुने।
Step 6. Payment Method सेलेक्ट करे।
Step 7. Payment Method की जानकारी भरे।
Step 8. पेमेंट पूरा करे होस्टिंग खरीद चुके है।

Conclusion

इस Article में हमने सीखा की What is Hosting in Hindi, होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी, hosting Meaning in hindi और इसके Hosting के कितने प्रकर होते है जिससे आपको होस्टिंग के बारे में कंप्लीट Information मिल गई होगी।

अगर फिर भी आपको अगर hosting से सम्बन्धित कोई भी Problem है तो आप हमें comment कर के पूछ सकते है। हमारी टीम आपको जल्द ही जवाब देने की कोशिश करेगी।

I Hope आपको “Hosting” का मतलब अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं, हमने हमारी Website पर और ऐसे ही कई सारे शब्दों के बारे में बताया है अगर आप भी अपनी इंग्लिश मजबूत करना चाहते हैं तो इन शब्दों को जरूर जानिए जानने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं “Meanings

Tags

Hindi meaning of Hosting, Hosting means in hindi, Hosting ka matalab hindi me, Hosting का मतलब (मीनिंग) हिंदी में, hosting kya hoti hai, Hosting, web hosting,

Leave a Comment