Head Meaning in Hindi – Head का मतलब “सिर, सर, मुखिया, शीर्ष, मस्तिष्क, मद, माथा, मूल” होता है। सिर यानी Head एक प्राणी अंग है जिसमें usually कान, मस्तिष्क, ललाट, गाल, नेत्र, नाक, मुंह, हनु, जुड़े होते हैं। और Head से जुड़े अंगों के माध्यम से प्रत्येक जीव को देखने की और सुनने की, सुघंने की और स्वाद जैसी विभिन्न संवेदी कार्यों में सहायता होती। हालांकि कुछ नहीं ऐसे प्राणी होते हैं जिनके पास सिर नहीं हो सकता है लेकिन आकार के बावजूद कई द्विपक्षीय सममित रूप होते हैं। आगे इस Article में आपको Head के बारे में पूरी जानकारी देंगे और किस-किस को Head कहा जाता है।
Head Meaning in Hindi :-
सिर,
सर,
मुखिया,
मस्तिष्क,
शीर्ष,
माथा,
नोक,
मुख्य,
प्रधान,
प्रमुख,
शीर्षक,
सिक्के पर बना हुआ चेहरा,
सिरा,
सिस,
चोटी,
Hindi Meaning of Head | हेड का अर्थ क्या होता है ?
Head का अर्थ “सिर, सर, मुखिया, मस्तिष्क, शीर्ष, माथा, नोक” आदि होता है। Head मानव शरीर का ऊपरी भाग, या किसी जानवर के शरीर का अगला या ऊपरी भाग, आमतौर पर शरीर के बाकी हिस्सों से एक गर्दन से अलग होता है, और इसमें मस्तिष्क, मुंह और ज्ञान अंग होते हैं।
आपको बता दें कि किसी भी चीज का आगे, आगे या ऊपर का भाग या फिर अंत भी Head कहलाता है जिसे हम आमतौर पर सिरा बोलते हैं, जैसे आपने सुना होगा कि इस भवन का मुख्य भाग बहुत ही सुन्दर है – The head part of this building is very beautiful
Head Means in Hindi | हेड किसे कहते हैं ?
जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा की Head का मीनिंग सिर, सर, मुखिया, मस्तिष्क, शीर्ष आदि होता है। आपने अपने आसपास यह जरूर सुना होगा कि वह इसका Head है यानी कि जो भी चीज है उसका मुखिया है। जैसे इस कंपनी का Head उसका मालिक है, क्योंकि वही इसको संभालते हैं।
जो भी जिस कार्य का प्रधान होता है उसे हम आमतौर पर Head नाम से संबोधित करते हैं, कोई अगर गलत काम भी करता है तो पुलिस उस मेन आदमी को ढूंढती है जिसने इस काम को अंजाम दिलवाया है या दिया है तो उसे भी Head से ही संबोधित किया जाता है।
आपने मुख्यालय का नाम तो सुना ही होगा उसे भी इंग्लिश में headquarter कहते हैं क्योंकि वह मुख्यालय है जहां पर सारे कार्य देखे जाते हैं और करवाए जाते हैं।
चलिए आपको कुछ उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं ताकि Head Word से संबंधित कोई भी Doubt नहीं रहे और आप Head Meaning को अच्छे से समझ पाए
Head Meaning in Hindi with Examples
उसने डॉक्टर को बताया कि उसका सिर भारी भारी रहता है।
He told the doctor that his head was very heavy.
वह मेरे सामने अचानक सिर के बल खड़ा हो गया। यह नजारा देखकर तो मैं सन्न रह गई।
He suddenly stood on his head in front of me. I was shocked to see this scene.
चलो वापस घर चलते हैं।
Let’s head back home.
राधिका घर की मुखिया है और वही सारे निर्णय लेती हैं कि किसको क्या करना है?
Radhika is the head of the household and she takes all the decisions as to who has to do what?
उसने अपने सिर को ऐसे घूमाया कि उसके डांस को देखकर सब झूमने लग गए।
She turned her head in such a way that everyone started dancing seeing her dance.
उसने बोला था कि वह भगवान के दर पर माथा टेकने जा रहा है।
He said that he is going to bow his head at the door of God.
उसे अपनी गलती का पछतावा हुआ तब वह सर पटक पटक कर रोने लगा।
When he regretted his mistake, he started crying by banging his head.
उसे इतना जोरदार धक्का लगा कि वह वही अपना सर पकड़ कर बैठ गया और रोने लगा।
He was so shocked that he sat down holding his head and started crying.
गांव के मुखिया ने साफ-साफ कह दिया कि कोई भी सड़क पर गंदगी नहीं करेगा।
The head of the village clearly said that no one will litter on the road.
Head Synonyms
Forefront,
Top,
Leading position,
Foremost position,
Leader,
Chief,
Boss,
Controller,
Master,
Supervisor,
Governor,
CEO,
Boss man,
Conclusion
I Hope आपको Head का मतलब अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं, हमने हमारी Website पर और ऐसे ही कई सारे शब्दों के बारे में बताया है अगर आप भी अपनी इंग्लिश मजबूत करना चाहते हैं तो इन शब्दों को जरूर जानिए जानने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं “Meanings“
अगर आपको यह Article पसंद आया पसंद आया हैं तो इसे अपने Social Media अकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों की Help हो सके, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thank you So much
Tags
Hindi meaning of Head, Head means in hindi, Head ka matalab hindi me, Head का मतलब (मीनिंग) हिंदी में,