Fog Meaning in Hindi | Fog किसे कहते हैं हिंदी में

Fog Meaning in Hindi – Fog का मतलब “कोहरा, कुहरा, कुहासा, नीहार, कुहरे से छिपा वायुमण्डल” होता है। Fog यानी कोहरे के बारे में हमने कई बार सुना और पढ़ा साथ में देखा भी हैं लेकिन हमें यह नहीं पता कि आखिर कोहरा कहते किसे कहते हैं और यह क्यों बनता है ? और Fog के कितने प्रकार होते हैं। Fog जब आर्द्र हवा ऊपर उठकर ठंडी होती है तब Water vapor condensing जल की सूक्ष्म बूंदें बनाती है। कभी-कभी अनुकूल परिस्थितियों में हवा के बिना ऊपर उठे ही जलवाष्प जल की नन्हीं बूंदों में बदल जाती है तब हम इसे कोहरा कहते हैं। यह Atmosphere में जमीन की सतह के थोड़ा ऊपर ही फैला रहता है। किसी घने कोहरे में visibility एक K.M से भी कम हो जाती है। इससे ज्यादा दूरी वाली चीजें धुंधली दिखाई देने लगती हैं।

Fog Meaning in Hindi –
कोहरा,
कुहरा,
कुहासा,
नीहार,
कुहरे से छिपा वायुमण्डल,
कुहरे से ढांकना,
तुषार,
धूमिलता,
धुंधला कर देना,

Fog Means in Hindi | फोग का अर्थ क्या होता है?

Fog का अर्थ “कोहरा, कुहरा, कुहासा, नीहार” आदि होता है। कोहरा यानी Fog ठंडी आर्द्र हवा में बनता है और इसके अस्तित्व में आने की प्रक्रिया बादलों जैसी ही होती है। गर्म हवा (Hot Air) के मुकाबले ठंडी हवा अधिक नमी लेने में सक्षम होती है। ठंडी हवा वाष्पन के द्वारा यह नमी ग्रहण करती है ये वह बादल होता है जो Earth के नजदीक बनता है। कहने का मतलब बादल का वह भाग जो भूमि के ऊपर हवा में ठहरा हुआ हो कोहरा नहीं होता, बल्कि बादल का वह भाग जो ऊपरी भूमि के संपर्क में आता है वह कोहरा कहलाता है। इसके अतिरिक्त कोहरा कई अन्य तरीकों से भी बनता है।

कोहरे दो Categories, Advection fog और Radiation fog में बदल जाते हैं। दोनों ही Categories में कोहरा Normal हवा से अधिक ठंडा महसूस होता है। और ऐसा उसमें भरी हुई नमी के कणों के कारण होता है,‌ चलिए इनको थोड़ा विस्तार से समझते हैं।

Advection Fog तब बनता है जब गर्म हवा का एक Special Part किसी नम प्रदेश के ऊपर पहुंचता है। कई बार कोहरा Fog काफी घना भी होता है जिससे दूर देखने में Trouble महसूस होती है। समुद्र किनारे रहने वाले लोग Advection fog से परिचित होते हैं।

Radiation fog तब बनता है जब धरती की ऊपरी परत ठंडी होती है। और ऐसा Evening Time में होता है। धरती की ऊपरी परत ठंडी होने के साथ ही हवा भी ठंडी हो जाती है, जिस कारण Fog Produced करता है।

Fog कई पहाड़ी घाटियों में भी छाता है। वहां ऊपरी गर्म हवा ठंडी हवा को जमीन के निकट रखती है। ऐसा कोहरा ज्यादातर सुबह के Time होता है। सूरज निकलने के बाद ठंडी हवा गर्म होती है और ऊपर उठती है। इसके बाद से कोहरा छंटना शुरू हो जाता है।

कोहरा और कुहासा में अंतर

कोहरा और कुहासा दोनों हवा के निलंबित कणों पर जल की सूक्ष्म बूंदों से बने होते हैं। इनमें जल की सूक्ष्म बूंदों के Density के कारण अंतर होता है। कुहासे की तुलना में कोहरे में जल की सूक्ष्म बूंदें अधिक होती हैं। कोहरे की एक Definition के अनुसार कोहरे में Visibility Range 1,000 Meters से कम रह जाती है। यह Range हवाई यातायात Arrangement के लिए उचित है लेकिन आम जनता और vehicles के लिए visibility की 200 मीटर अधिकतम Range अधिक Important है। Visibility के 50 मीटर के कम हो जाने पर यातायात Related अनेक अवरोध उत्पन्न होते हैं।

धुंध किसे कहते हैं?

कोहरे का धुएं के साथ जो मिश्रण होता है, उसे धुंध (Smog) कहते हैं। कुहासा या धुंध भी एक तरह का कोहरा ही होता है बस Visibility का Difference होता है। अगर Visibility की Range एक K.M या इससे कम हो तो उसे कुहासा या धुंध कहते हैं।

Fog Meaning in Hindi with Examples

राधा ने बताया कि दिल्ली में धुंध और कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से बाहर जाना मुश्किल हो रहा है।
Radha told that there is mist and fog in Delhi due to which it is difficult to go out.

इस बार सर्दी में कोहरा बहुत ज्यादा पड़ा है।
This winter there is a lot of fog.

धूल का घना कोहरा छाया हुआ था और हमने वहीं रुकने का निश्चित किया
There was a thick fog of dust and we decided to stay there

जब हम घर आ रहे थे तो अचानक विंडशील्ड पर कोहरा पड़ने लगा था।
When we were coming home all of a sudden the windshield started fogging up.

उसकी गाड़ी में टक्कर घने कोहरे की वजह से हुई थे।
His car collided due to dense fog.

शायद कोहरे के कारण उसे कुछ नहीं दिखाई दे रहा है।
Maybe he can’t see because of the fog.

Conclusion

I Hope आपको Fog का मतलब अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं, हमने हमारी Website पर और ऐसे ही कई सारे शब्दों के बारे में बताया है अगर आप भी अपनी इंग्लिश मजबूत करना चाहते हैं तो इन शब्दों को जरूर जानिए जानने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं “Meanings

अगर आपको यह Article पसंद आया पसंद आया हैं तो इसे अपने Social Media अकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों की Help हो सके, इस आर्टिकल को Last तक पढ़ने के लिए Thank you So much

Tags

Hindi meaning of Fog, Fog means in hindi, Fog ka matalab hindi me, Fog का मतलब (मीनिंग) हिंदी में,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!