Credit Meaning in Hindi :- Credit का हिंदी अर्थ – श्रेय, साख, जमा धन, आदि होता है। Credit शब्द का इस्तेमाल बैंक में जमा धन के लिए होता है, दूसरा किसी ने कोई काम करने में बहुत मेहनत की है तब आप उस काम का श्रेय उसे भी देना चाहते हैं, तब भी Credit का इस्तेमाल होता है। वैसे क्रेडिट के बहुत सारे मतलब है जो आप नीचे देख लीजिए –
Credit Meaning in Hindi
श्रेय,
साख,
खाते में जमा रकम,
विश्वास,
गौरव,
प्रसिद्धि,
मान्यता,
प्रत्यय,
बैंक द्वारा उधार दी गई राशि,
विश्वास दिलाना,
आकलन करना,
धन जमा करना,
जमा खाते लिखना,
श्रेय देना,
Pronunciation – “Credit – क्रेडिट”
Credit का इस्तेमाल Noun और Verb के रूप में होता है। और Credit का इस्तेमाल ज्यादातर या तो बैंकिंग सेक्टर में किया जाता है। दूसरा जब किसी को किसी चीज का श्रेय देना हो तब Credit का इस्तेमाल किया जाता है बाकी अब आपको नीचे पूरे विस्तार से बताएंगे।
Hindi Meaning of Credit
जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है Credit का हिंदी मतलब श्रेय, खाते में जमा रकम, साख आदि होता है। और Credit के बहुत सारे मतलब होते हैं। Credit बहुत ही Popular इंग्लिश का वर्ड है, और यह आपकी नजर में जरूर आया होगा, अक्षर आपके खाते में लेनदेन के समय Credited लिखा हुआ जरूर आया होगा, या फिर आपने किसी के मुंह से सुना होगा यार वह मेरा क्रेडिट खा गया। यानी कि उसको उस काम का श्रेय नहीं दिया गया।
या फिर आपने नेताओं के भाषण जरूर सुने होंगे वह अक्सर बोलते हैं, कि इसका क्रेडिट में फला को देना चाहता हूं, जिन्होंने मिलकर इस काम को सफल बनाया है या इस रैली को सफल बनाया है, साथ ही अगर आप किसी की कोई फोटो या कंटेंट Use करते हो तब भी Original Owner को Credit देना पड़ता है। वरना वह आप पर कंटेंट चुराने का आरोप लगा सकते हैं,
लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कई सारे लोग Credit और Debit की उलझन में रहते हैं, क्योंकि पता नहीं चलता क्रेडिट का मतलब जमा होना होता है या कटना होता है, तो दिक्कत की कोई बात नहीं है आपका यह सवाल भी आज हम क्लियर कर देंगे,
जब आप खाते में पैसा जमा करते हो, या आपके खाते में पैसे आते हैं तब उसको Credit या Credited कहा जाता है, यानी जमा की गई राशि, तो अगली बार जब भी पैसे आए हैं या पैसों का मैसेज आए तो ध्यान रखें।
और जब आप खाते से पैसे निकालते हो, यानी खाते में जमा की गई रकम को आप वापस निकालते हो तो उसे Debit या Debited कहा जाता है, यानी निकाली गई राशि,
अब शायद आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा, कि फिर Credit Card और Debit Card क्या होते हैं।
What is Credit Card in Hindi
Credit Card का हिंदी मतलब क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया गया फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट है, जिसकी प्री-सेट क्रेडिट लिमिट है, जिससे आपको कैशलेस ट्रांज़ैक्शन करने में मदद मिलती है. कार्ड जारीकर्ता आपके क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और आपकी आय (कमाई) के आधार पर क्रेडिट लिमिट निर्धारित करता है।
अगर आपको भी क्रेडिट कार्ड चाहिए, तो आपके पास या तो नौकरी होनी चाहिए या फिर कोई छोटा मोटा बिजनेस होना चाहिए जिससे आपकी इनकम कम से कम सैलरी 10000 रुपये महीने की सैलरी होनी चाहिए। किसी किसी बैंक के लिए 25000 रुपए के ऊपर सैलरी होना जरूरी है, उसके बाद ही वो क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की मंजूरी देते है। बिना इनकम वालों को Credit Card मिलने के चांस ना के बराबर होते हैं।
Credit Card के कई सारे फायदे हैं-
क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है यह कि जब भी आप इसके जरिए कोई खरीदारी करते हैं तो आपको खरीदारी और पेमेंट के बीच एक ग्रेस पीरियड मिलता है। इस पीरियड में बैंक की ओर से ब्याज नहीं वसूला जाता है, ये ग्रेस पीरियड 18 दिनों से लेकर 55 दिन तक का भी हो सकता है।
आपको एक निर्धारित समय के लिए बिना ब्याज के पैसे उधार लेने की सुविधा देते हैं। खर्च करने और फिर बिल का पेमेंट करने के लिए ठीक-ठाक समय मिल जाने के कारण यह सुविधा काफी लोकप्रिय हैं।
सीधा-सीधा बताए तो Credit Card का मतलब, बैंक आपको आपके इनकम के आधार पर बिना ब्याज के एक लिमिट के आधार पर आपको पैसे दे देता है जिससे आप 1 महीने के लिए खर्च कर सकते हैं, और उसका बिल आपको भरना पड़ेगा बाद में और दूसरे महीने से वापस उसका सर्कल शुरू हो जाता है। लेकिन आप इससे केस पेमेंट नहीं निकाल सकते, क्योंकि उस पर फिर आपको ब्याज देना पड़ेगा।
What is Debit Card in Hindi
Debit Card का मतलब हिंदी हिंदी में – डेबिट कार्ड एक पेमेंट कार्ड है, जिसकी मदद से बैंक अकाउंट में से पैसे निकाले जा सकते हैं। डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड (ATM) के नाम से भी जाना जाता है। यह User के सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) से लिंक रहता है। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल डिजिटल तरीके से सामान या सेवा की खरीद के लिए भी किया जा सकता है।
और Debit Card से पैसे तभी मिलेंगे जब आपके अकाउंट में पैसे होंगे, इसमें आपको बैंक उधार नहीं देता है आपको खर्च करने के लिए अकाउंट में पैसे डालने होंगे यानी पैसे Credited करने होंगे।
Hold का मतलब क्या होता है हिंदी में?
Virgin का मतलब क्या होता है हिंदी में
Credit Means in Hindi
Credit Means in Hindi – श्रेय, साख, खाते में जमा रकम आदि होता है जो हम पर समझ चुके हैं, चलिए अब आपका श्रेय वाला Concept भी क्लियर कर देते हैं, देखिए आपने कई सारे लोगों की Success Story जरूर देखी होगी, जिसमें वह अपनी सफलता के पीछे, किसका हाथ है उसका नाम लेते हैं यानी भी अपनी सफलता का Credit (श्रेय) देने वाले व्यक्ति को दे रहे हैं।
अब इसमें कई सारे लोग अपनी टीम को क्रेडिट देते हैं, कई सारे लोग अपने मां-बाप को इसका क्रेडिट देते हैं और और कोई अपनी पत्नी को क्रेडिट देते हैं कि आज जो भी है इसकी वजह से हैं, या फिर आपने यूट्यूब पर गाने तो देखे ही होंगे तो उसके नीचे Description में भी सिंगर को क्रेडिट दिया जाता है, यानी कि यह उनकी आवाज है और इस गाने का श्रेय उनको जाता है।
वैसे ही अगर कोई सामाजिक कार्यकर्ता अच्छा काम करता है तो किसी खास मौके पर उस कार्य का नाम लेकर संबोधित करते हुए कहते हैं कि इस कार्य का श्रेय राजकुमार जी को जाता है मतलब जो भी नेता का नाम हो, यानी यहां पर उनके कार्य को लेकर उनको Credit दिया गया है।
चलिए अब आपको कुछ Sentences बता देते हैं ताकि आपको और अच्छे से Credit का मतलब समझ में आ जाए
Meaning of Credit in Hindi with Example
मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है।
The credit of my success goes to my parents.
किसानों को साख की रसीद तो देनी चाहिए।
Farmers should be given credit receipts.
आपने बैंक खाते में कितना पैसा जमा किया?
How much money did you credited in the bank account?
विश्वास के बल पर ही संसार चलता है।
The world runs on the credit of faith.
अर्थशास्त्र की किताब में साख नियंत्रण का अध्याय बहुत अच्छा है।
The chapter on credit control in economics book is very good.
जब भी आप बैंक में पैसा जमा करते हैं, तो आपको जमा पैसे का संदेश मिलता है।
Whenever you Credit money in the bank, you get a message of credited money.
इस बिजनेस का श्रेय में अपनी पत्नी को देना चाहता हूं क्योंकि उसने मेरा बहुत साथ दिया हैं।
I want to give the credit of this business to my wife because she has supported me a lot.
Credit Synonyms
Recognition,
Citation,
Accredit,
Cite,
Mention,
Reference,
Course Credit,
Credit Entry,
Deferred Payment, Ets.
Credit Antonyms
आपको बता दें कि Credit का ऑपोजिट वर्ड Debit होता है हालांकि और कई सारे शब्द Credit के अपोजिट होते हैं, जिनको जानना थोड़ा आवश्यक है,
Debit,
Cash,
Immediate Payment,
Debit Entry,
FAQ For Credit Meaning in Hindi
बैंक क्रेडिट वह कुल राशि है जो कोई व्यक्ति या व्यवसाय किसी बैंक या अन्य किसी वित्तीय संस्थान से उधार ले सकता है।
CREDIT – क्रेडिट Credit Meaning in English
Credit कार्ड या उधार पत्रक एक छोटा प्लास्टिक कार्ड है, जो एक विशिष्ठ भुगतान प्रणाली के उपयोगकर्ताओं को जारी किए जाते है।
क्रेडिट का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा बैंकिंग के फील्ड में किया जाता है
अकाउंट में Credit होने का मतलब है कि उतना पैसा उस अकाउंट में जमा हो गया है।
Credit money – जमा रुपए
In this Article Information provided about credit
Credit meaning in Hindi Get meaning and translation of Credit in Hindi language with grammar, antonyms, synonyms and sentence usages
Know answer of question
what is meaning of Credit in Hindi? Credit ka matalab hindi me kya hai? And English definition of Credit
Conclusion
I Hope आपको Credit का हिंदी अर्थ समझ में आ गया होगा, Credit ka matlab Hindi me – श्रेय, साख, बैंक में जमा धन, आदि कई सारे मतलब होते हैं जो आपने ऊपर पढ़ें होंगे, साथ ही आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और श्रेय के लिए किस प्रकार Credit का इस्तेमाल किया जाता है, अगर फिर भी आपका कोई डाउट है तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं जैसे ही टाइम मिलेगा हमारी टीम आपको Reply करेगी,
इस Credit Meaning in Hindi Article को Last तक पढ़ने के लिए, Thank you so much अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले,
साथ ही आप कहते हैं और जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो यहां 👉 Meanings👈 पर विजिट कर सकते हैं।
▶ Legend का मतलब क्या होता है हिंदी में?
Tags
Hindi meaning of credit, credit means in hindi, credit ka matalab hindi me, credit का मतलब (मीनिंग) हिंदी में, Credit card in hindi, Credit hindi meaning,