Computer kya hai चलिए जानते हैं कि कंप्यूटर क्या है, Computer एक Electronic Machine है जो User द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करती हैं| इसमें डेटा को स्टोर, पुनर्प्राप्त और प्रोसेस करने की क्षमता होती है।दस्तावेजों को टाइप करने, ईमेल भेजने, गेम खेलने और वेब ब्राउज़ करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं। आप स्प्रैडशीट्स, प्रस्तुतियों और यहां तक कि वीडियो बनाने के लिए इसका उपयोग भी कर सकते हैं Computer शब्द, अंग्रेजी शब्द “COMPUTE” से लिया गया है. जिसका मतलब है Calculation करना या गणना करना, साथ ही आपको बता दें कि कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से मिलकर बना होता है,
दोस्तों आपको बताते चलें कि कंप्यूटर के मुख्य रूप से तीन कार्य होते हैं, पहला कार्य डाटा को लेना जिसे हम सरल रूप में Input भी कहते है. दूसरा कार्य उस डाटा को Processing करने का होता है और तीसरा कार्य उस processed डाटा को दिखाने का होता है जिसे Output कहते हैं।
मॉडर्न कंप्यूटर का जनक Charles Babbage को कहा जाता है. क्योंकि Charles Babbage ने ही सबसे पहले Mechanical कंप्यूटर को डिजाईन किया था, जिसे Analytical Engine का नाम दिया गया था और आपको बता दें कि पहले इसमें Punch Card की मदद से डाटा को insert किया जाता था.
आज के युग में हम कंप्यूटर को एक ऐसा advanced इलेक्ट्रॉनिक device कह सकते हैं जो की raw data को input के तोर पर User से लेता है और फिर उसी data को program (set of Instruction) के द्वारा प्रोसेस करता है और फिर अंत में परिणाम को Output के रूप में प्रकाशित करता है. ये दोनों numerical और non numerical (arithmetic and Logical) calculation को process करता है.
कंप्यूटर कैसे चलाते हैं? Computer Kya hai
वैसे दोस्तों यह इतना जटिल कार्य तो नहीं है पर हां कुछ नए लोगों को परेशानी हो सकती है वैसे तो आजकल इस डिजिटल दुनिया में हर कोई कंप्यूटर के बारे में जानता है अगर उसको कुछ नहीं आता है तो वह यूट्यूब की मदद से सीख सकता है कि कंप्यूटर कैसे चलाएं चलिए फिर भी हम आपको अपने आर्टिकल की मदद से यह बताने का प्रयास करते हैं कि कंप्यूटर को कैसे आसानी से संचालित किया जाए,
चलिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर के प्लग को लाइट के स्विच बोर्ड में लगाइए फिर उसे ऑन कर दीजिए फिर अपने सीपीयू को ऑन कीजिए अब यह कुछ सेकंड लेगा ऑन होने में या फिर आप एंटर बटन पर क्लिक करके जल्दी ऑन कर सकते हैं अब दोस्तों आपको माउस के प्वाइंटर को विंडो के ऑप्शन पर ले जाना है और वहां पर क्लिक कर देना है आपका कंप्यूटर ऑन हो जाएगा अब आप इसमें माउस का कुछ इस प्रकार यूज़ कर सकते हैं
- माउस पॉइंटर को उस आइकन या अक्षर पर ले जाएं, जिस पर आप क्लिक करना चाहते हैं.
- बाईं (left) माउस बटन को दबाकर रखें. फिर
- पॉइंटर को उस स्थान पर खींचें जहां आप क्लिक करना चाहते हैं.
- वांछित गंतव्य तक पहुंचने पर बाएं माउस बटन को छोड़ दें.
कंप्यूटर फुल फॉर्म
दोस्तों वैसे तो तकनीकी रूप से कंप्यूटर की किसी भी प्रकार से कोई फुल फॉर्म नहीं है लेकिन फिर भी काल्पनिक तौर से देखकर तो इसकी फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार बनती है
C – Commonly
O – Operated
M – Machine
P – Particularly
U – Used for
T – Technical and
E – Educational
R – Research
कंप्यूटर का इतिहास
इस बात की सही तरह से प्रमाण नहीं किया जा सकता है की कब से कंप्यूटर का development शुरू किया गया. लेकिन officially कंप्यूटर की development को generation के मुताबिक classify कर दिया गया है. ये मुख्य तोर से 5 हिस्सों में बंटे हुए हैं.
- कंप्यूटर की पहली पीढ़ी – 1940-1956 “Vacuum Tubes”
- कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी – 1956-1963 “Transistors”
- कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी – 1964-1971 “Integrated Circuits”
- कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी – 1971-1985 “Microprocessors”
- कंप्यूटर की पांचवीं पीढ़ी – 1985-present “Artificial Intelligence”
1, पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में Vaccum tubes को circuitry और Magnetic Drum को memory के लिए इस्तेमाल किया जाता था, और यह size में काफी बड़े हुआ करते थे. इनको चलाने में काफी ऊर्जा शक्ति का इस्तेमाल हुआ करता था,
ज्यादा बड़ी साइज होने के कारण इनमें गर्मी heat की भी बहुत बड़ी समस्या थी जिसके कारण यह कई बार malfunction भी होता था. इनमें मशीनी भाषा प्रयोग होता था जैसे उदाहरण के तौर पर UNIVAC and ENIAC computers.
2, दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में transistors ने vaccum tubes की जगह ले ली यह पहली पीढ़ी के कंप्यूटर की तुलना में छोटा और फास्ट होता था और पहले कंप्यूटर की तुलना में गर्मी भी कम पैदा करता था
इनमे High Level programming Language जैसे COBOL और FORTRAN को इस्तेमाल किया जाता था
3, तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में Integrated Circuit का इस्तेमाल किया गया था. जिसमे Transistors को छोटे छोटे कर silicon chip के अन्दर डाला जाता था जिसे Semi Conductor कहा जाता है
पहली बार इस पीढ़ी के computers को ज्यादा user friendly बनाने के लिए Monitors और keyboards और Operating System का इस्तेमाल किया गया. इसे पहली बार Market में launch किया गया.
4, चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में Microprocessor का इस्तेमाल किया गया. और इससे यह हुआ की हजारों Integrated Circuit को एक ही सिलिकॉन chip में embedded किया गया. जिसका परिणाम यह हुआ कि मशीन के आकार को कम करने में बहुत आसानी हुई.
Microprocessor के इस्तेमाल से कंप्यूटर की efficiency कई गुना बढ़ गयी. इसका परिणाम यह हुआ कि यह बहुत ही कम समय में बड़े-बड़े कैलकुलेशन कर पा रहा है
5, पांचवी पीढ़ी आज के समय का कंप्यूटर है जहाँ की Artificial Intelligence जिसे हम AI भी कहते हैं उसने अपना दबदबा कायम कर लिया है. अब नयी नयी Technology जैसे Speech recognition, Parallel Processing, Quantum Calculation जैसे कई advanced तकनीको का इस्तेमाल किया जाने लगा है और आपको बता दें कि अभी कंप्यूटर अपनी कई पीढ़ियां कायम कर चुका है आपने सुना होगा कि यह सेवंथ जनरेशन का यह 8 जनरेशन का है इस तरीके से इसकी पीढ़ियां लगातार बढ़ रही है और हर पीढ़ी में एक आवे एडवांस वर्जन होता है
लेकिन पांचवी पीढ़ी ऐसी पीडी है जहाँ की कंप्यूटर की Artificial Intelligence होने के कारण स्वयं decision लेने की क्ष्य्मता आ चुकी है. धीरे धीरे इसके सारे काम Automated हो जायेंगे.
कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया
ज्यादा योगदान Charles Babage का है. क्यूंकि उन्होंने ही सबसे पहले Analytical Engine सन 1837 में कंप्यूटर निकाला था