Clever Meaning in Hindi – Clever का मतलब “चालाक, चतुर, होशियार, बुद्धिमान, समझदार, स्याना” होता है। Clever यानी बुद्धिमान या चतुर उस व्यक्ति या इंसान को कहा जाता है जो किसी भी बात को समझने में और सीखने में साथ ही उस काम को करने में तेज और होशियार हो उसे बुद्धिमान या चतुर व चालाक कहा जाता है। अगर मैं आपको सरल भाषा में Clever का मतलब बताऊं तो बुद्धिमान चालाक और चतुर व्यक्ति चीजों को आसानी से समझने या चीजों को अच्छी तरह से Plans बनाने में सक्षम होता हैं। चलिए Clever Word और अच्छी तरह से समझते हैं।
Clever Meaning in Hindi
चालाक,
बुद्धिमान,
होशियार,
चतुर,
समझदार,
ज्ञानपूर्ण,
तमीजदार,
स्याना,
अक्लमंद,
दक्ष,
काइयां,
मनीषी,
Clever Means in Hindi | क्लेवर का मतलब क्या होता है हिंदी में
Clever का अर्थ “चालाक, चतुर, होशियार, समझदार, बुद्धिमान” आदि होता है। किसी काम को बहुत ही अच्छे ढंग से संचालन करना,बुद्धि का अधिक प्रयोग करना,चतुरता की श्रेणी में आता है। देखिए चालाक और चतुर व्यक्ति वह होता है जो हर जगह Entry करने की बजाय सोच समझकर निर्णय लेकर Entry करता है। समाज में चालाक शब्द को Negative लिया जाता है, लेकिन चालाक और चतुर हर कोई हो सकता है, लेकिन जो व्यक्ति अपने बुद्धिमता का इस्तेमाल करता है, और सही Decision लेता है जल्दबाजी नहीं करके सोच समझकर ही Action लेता है।
लेकिन कुछ Negative चालाक व्यक्ति भी होते हैं, जिनके पास दिमाग तो होता है लेकिन वह लोगों को पागल बनाने का कार्य करते हैं यानी अपनी बुद्धि का इस्तेमाल गलत कार्यों में करते हैं, और बड़ी ही चालाकी से उन लोगों को ठग लेते हैं इसीलिए समाज में चालाक शब्द को Negative लिया जाता है।
तभी तो हम समाज में देख पाते हैं कि कुछ लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल करके आज कहां से कहां तक पहुंच गए हैं लेकिन वही हम देखते हैं कि कुछ छोटी सोच वाले लोग आज भी वहीं के वहीं हैं, बुद्धिमान व्यक्ति उसे कह सकते हैं जो कठिन चीजों को भी सरल कर दे,
Hindi Meaning of Clever | Clever Meaning
Clever को हिंदी में “चालाक, चतुर, होशियार” कहते हैं। चालाक इंसान वही होता है जो किसी भी कार्य में अपना Advantage and Disadvantage यानी फायदा और नुकसान दोनों को अच्छे से देखें। किसी भी कार्य को करने से पहले उसके फायदे और नुकसान को जानने की यह Habit चतुर व्यक्ति की होती है। क्योंकि उसको पता होता है, कि उसको यहां पर कितना फायदा होगा और कितना नुकसान इसीलिए Clever man उसी काम को करना ज्यादा पसंद करता है, जहां पर फायदा ज्यादा हो और नुकसान कम हो।
और Normal व्यक्ति पहले अपना फायदा और नुकसान कभी नहीं देख पाता है, क्योंकि वह दिमाग का इस्तेमाल करके Research नहीं करता है, इसीलिए वह हर जगह चतुर और चालाक व्यक्तियों से पीछे रह जाता है। इसीलिए ही तो मारवाड़ी कहते हैं अपने धंधे के प्रति चालाक और चतुर बनो, नहीं तो कभी Business नहीं कर पाओगे। चालाक व्यक्ति को पता होता है कि लोग क्या-क्या बहाने बना सकते हैं, इसलिए वे उसी प्रकार कार्य करता है।
चलिए आगे बढ़ते हैं और Clever के कुछ Sentences के साथ Synonyms और Antonyms भी जान लेते हैं ताकि आपको Clever Meaning के बारे में किसी प्रकार का कोई Doubt नहीं रहे।
Clever Meaning in Hindi with Examples
उसने पास में आकर मैंने कान में कहा, तुम बड़े चतुर व्यक्ति हो।
He came close and I said in his ear, you are a very clever person.
सरिता निकिता को कह रही थी कि लड़कियां चालाक होती है।
Sarita was telling Nikita that girls are clever.
सुनील ने अपनी जान पर खेलकर बड़ी ही चालाकी से बच्चों को टेररिस्ट से बचाया।
Sunil cleverly saved the children from the terrorists by risking his life.
रामू बड़ा ही चतुर व्यक्ति हैं। उसने अपने पैसे को बहुत ही अच्छे से संभाल कर रखा।
Ramu is a very clever person. He handled his money very well.
चालाक इंसान की निशानी है कि वह कभी भी ऐसी जगह इन्वेस्ट नहीं करेगा जहां पर उसका फायदा कम हो।
The sign of a clever person is that he will never invest in a place where his profit is less.
वह एक होशियार लड़का है और उसे सही और गलत की अच्छी समझ है।
He is a Clever boy and has a good sense of right and wrong.
समझदार इंसान कभी भी गलत निर्णय नहीं लेता है क्योंकि वह सही गलत को बहुत अच्छे से समझता है।
Clever person never takes wrong decision because he understands right from wrong very well.
Clever Synonyms
Intelligent,
Smart,
Brilliant,
Talented,
Capable,
Able,
Competent,
Proficient,
Educated,
Learned,
Wise,
Knowledgeable,
Sagacious,
Brainy,
Genius,
Shrewd,
Quick-Witted,
Clever Antonyms
Awkward,
Foolish,
Idiotic,
Ignorant,
Naive,
Senseless,
Stupid,
Unclever,
Conclusion :- Meaning of Clever in Hindi
I Hope आपको Clever का मतलब अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं, हमने हमारी Website पर और ऐसे ही कई सारे शब्दों के बारे में बताया है अगर आप भी अपनी इंग्लिश मजबूत करना चाहते हैं तो इन शब्दों को जरूर जानिए जानने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं “Meanings“
अगर आपको यह Article पसंद आया पसंद आया हैं तो इसे अपने Social Media अकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों की Help हो सके, इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thank you So much
Tags
Hindi meaning of Clever, Clever means in hindi, Clever ka matalab hindi me, Clever का मतलब (मीनिंग) हिंदी में, Clever Meaning,