Blogger Meaning in Hindi? जानिए ब्लॉगर का मतलब क्या होता है

Blogger Meaning in Hindi – Blogger का मतलब “चिट्ठाकार” होता है। नमस्कार दोस्तों आज के इस Article में आज हम बात करने वाले हैं Blogger के बारे में कि ब्लॉगर क्या होता है? What is blogger means in hindi, ब्लॉगर कौन होते हैं?और ब्लॉगर पैसा कैसे कमाते हैं? कई सारे सवाल है जिनको आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से कवर करने वाले हैं। क्योंकि दोस्तों अधिकतर लोग जो Blogging की शुरुआत कर रहे हैं या करना चाहते हैं। तो उनको Blogger के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है।

क्योंकि दोस्तों अधिकतर लोग Blogger को केवल लिखने वाला या Online लिखने वाला मानते हैं, कहने का मतलब जो लिखित रूप में जानकारी Share करता है, उसे ही ब्लॉगर कहते हैं। लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि केवल Online लिखने मात्र से ही कोई Blogger नहीं बन जाता, यहां पर बहुत ही धैर्य के साथ में और लगन से कार्य करना पड़ता है और बहुत ज्यादा Experience की आवश्यकता होती हैं।

अगर लिखने मात्र से ही सब कुछ होता तो आज सब Blogger होते, मगर आप एक निष्ठा के साथ में कार्य करते हैं, कि हां मुझे यह करना ही है तब मैं कह सकता हूं कि आप भी Blogger बन सकते हो। फिलहाल आगे बढ़ते हैं और जानते हैं, Blogger Meaning in Hindi?

Vlogger Meaning in Hindi

Influencer Meaning in Hindi

What is Blogger Meaning in Hindi | ब्लॉगर का अर्थ क्या होता है?

Blogger का मतलब “चिट्ठाकार” होता है, मगर ज्यादातर इसको Blogger नाम से ही introduce किया जाता है। अगर हम Simple Language में Blogger का अर्थ समझे तो इसका मतलब होता है, एक ऐसा व्यक्ति जो Regularly लोगों को अपना Experience एक Blog के माध्यम से लोगों के पास पहुंचाता है। ‌

Blog का अर्थ होता है एक ऐसी साधारण सी वेबसाइट बनाना जिस में आप अपने पसंद का कुछ भी लिख सकते है जिसे हम web writing, content writing कहते है।

Blogger Kaun Hote hai | ब्लॉगर कौन होते हैं

ब्लॉगर कौन होते हैं? – Blogger को हम एक बार Blogger की नजर से देखे तो ब्लॉगर का मतलब बहुत कुछ होता है। सिर्फ Information शेयर करना ही Blogger का काम नहीं है, Blogging के पीछे एक Blogger बहुत सारा Hard work होता है, इतनी मेहनत की कोई सोच नहीं सकता।

देखिए आज जो जानकारी आपको इस Article के माध्यम से मिलने वाली है आप उसको अगर आपने Career के साथ में match करेंगे तो बहुत कुछ समझ में आएगा, केवल Blogging ही मेहनत वाली Field नहीं है, अगर आप कोई दूसरा work करते या Government Job भी लगना चाहते हैं, तो भी बहुत Hard work करना पड़ता है इसलिए आप इसे अपने करियर के साथ में Compare करके पढ़ें।

ब्लॉगर कौन होता है आप इन आसान Points से समझ सकते हो।

1⃣ Blogger: स्मार्ट वर्क और मेहनत वाला इंसान

देखिए हर Field में मेहनत होती है, चाहे आप कुछ भी काम ले लो लेकिन हम यहां पर Blogger बात कर रहे हैं, तो आपको ब्लॉगर के बारे में बताते हैं, Blogger एक ऐसा Person है जो केवल अपने दिमाग के बलबूते पर मेहनत करता है, उसको शुरू शुरू में हजारों Problems आती है, मगर वह रुकता नहीं है, क्योंकि उसे पता होता है कि अगर आज रुक गए ना तो फिर कभी नहीं चल पाएंगे,

Hard Work सब करते हैं। लेकिन कोई भी अपने दिमाग को तकलीफ नहीं देना चाहता है लेकिन यह काम Blogger करता है, वे अपने Blog को Regularly अपडेट रखता है, उस पर नियमित रूप से Articles Publish करता है।

Blog का on page Seo & off page Seo करता है, रोज Content देने के लिए Keyword Research करता है, और कई सैकड़ों कार्य हैं, जो Blogger अपने Blog को हर Rank करवाने के लिए करते हैं, और इन कामों में बहुत मेहनत लगती है।

Blogger शुरुआती समय में अपने काम को बिल्कुल ढील नहीं दे सकता, क्योंकि यहां पर इतना Competition है, यहां पर केवल उन्हीं लोगों का टिकना मुमकिन होता है, जो blogging को काम ना समझकर बिजनेस समझता है। क्योंकि जिस प्रकार Entrepreneur अपने बिजनेस को Grow करने के लिए दिन रात एक कर देता है।

ठीक उसी प्रकार Blogger भी शुरुआत में Blogging के लिए दिन रात एक कर देता है तब जाकर वह कहीं Successful होता है।

2⃣ Blogger Patient person होता है।

चाहे आप किसी भी फील्ड से ताल्लुक रखते हो आप में हमेशा धैर्य (Patience) होना चाहिए, और अगर आप Blogger बनाना चाहते हैं तो आप में Patience होना बहुत जरूरी है, अगर आप में ज्यादा Patience नहीं है तो आप इस कार्य को कीजिए ही मत क्योंकि आपको पहले ही बता दें Blogging वाली फील्ड में बहुत मेहनत है और बहुत धीरज रखना पड़ता है।

और वह कहावत भी यहीं पर सही बैठती है कि सब्र का फल मीठा होता है, कि अगर आपने यहां पर सब्र कर लिया और अपने आप को झोंक दिया तो बाद में इतना Earn करोगे की सोच भी नहीं सकते, मेरे दोस्त ब्लॉगिंग फील्ड में starting time में बहुत ज्यादा निराशा होती है यहां तक कि कभी-कभी तो रोना आ जाता है।

लेकिन फिर भी Blogger दिन-रात इसी आशा में लगे रहते हैं, कि आज नहीं तो कल उनका Blog rank करेगा और कभी कभी शुरुआती टाइम में तो को बिल्कुल जीरो Result दिखता है, लेकिन वह अपना आपको कभी पीछे नहीं हटाता।

आप शुरुआती Blogger हो तो आपको यह बात ध्यान में रखनी है कि कभी छोड़ना नहीं जिस कार्य को आपने करना शुरू कर दिया, क्योंकि एक फिल्म का फेमस डायलॉग है कि किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने में लग जाती है।

क्योंकि आपके पास एक आशा की किरण है और आपको पता है कि आगे जाकर पैसे आएंगे अभी कायनात आपका टेस्ट ले रही है क्या आप इसके काबिल भी हो या नहीं और यह मुश्किल दौर होता है यह जल्द ही खत्म हो जाएगा आप मेहनत करोगे तो।

इस कार्य में successful होने के लिए 1 से 2 वर्ष का समय लगे इतना जल्दी पैसे देने वाला कोई कार्य नहीं है लेकिन ब्लॉगिंग है।

3⃣ Blogger टाइम की इंपोर्टेंस को समझता है।

Time Never Stops, और अगर आपने समय का use नहीं किया तो फिर समय आप का दुरुपयोग करना शुरू कर देगा, हालांकि दोस्तों शुरुआत में आपको पूरा टाइम ब्लॉगिंग के लिए नहीं मिले तो कोई बात नहीं आप अपना एक target बना लीजिए कि मुझे रोज का एक Article तो Publish करना ही है, अगर आपको दिन में टाइम नहीं मिला तो आपके पास रात है उसमें भी 12 घंटे होते हैं आप उसका सदुपयोग कीजिए।

Blogger कभी अपने समय को खराब नहीं करता है, शुरुआती समय में यह Mind बहुत Disturb करता है आप आर्टिकल लिख रहे हो तो यह बोलता है चल यार कुछ और कर ले, लेकिन आपको इसे प्यार से समझाना मेरे भाई मेरे पास बहुत काम है।

Blogger अपने खाली समय में Content Research करता है, अपनी site को प्रमोट करने के तरीके खोजता है, पुराने Articles को अपडेट करता है, अपने Competitor को देखता है, कि उन्होंने किस प्रकार आर्टिकल लिखा है। और अपने आप को एक Schedule में बांधकर रखता है कि मुझे इस टाइम पर यह आर्टिकल पब्लिश करना है तो करना है।

टाइम का Schedule केवल Blogging के लिए ही नहीं है, आप अगर Study करते हैं, या फिर आप अपने आप को एक Businessman के रूप में देखना चाहते हैं या लड़कियां तो Business woman तब भी आपको एक Time के हिसाब से मेहनत करनी पड़ती है, और जब आप एक कार्य को लगातार करते हो तो आपकी Habit बन जाती है और जो आप धीरे धीरे कर रहे थे वह जल्दी जल्दी होने लगता है। इसी प्रकार Blogger अपने Articles को लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने समय का बहुत सदुपयोग करता है और बिल्कुल Time waste नहीं करता है।

4⃣ Blogger इंटरनेट का सही इस्तेमाल करता है।

हर उस Content Creator को सलाम जो इंटरनेट से पैसा कमाता है, Blogger, YouTubebr’s, Web Designer, बहुत सारे लोग जो इंटरनेट से पैसा कमाते हैं, दोस्तों दुनिया में 90% लोग केवल इंटरनेट इस्तेमाल Entertainment के लिए करते हैं और केवल 10% लोग इंटरनेट से पैसा बनाते हैं,

उन्हीं 10% लोगों में से Blogger भी एक हैं, जो इंटरनेट का सदुपयोग करता है और उन लोगों की Problem solve करता है जो गूगल या फिर किसी भी Search Engine पर अपने problem solving के लिए आते हैं, इस चकाचौंध में इंटरनेट का सही से इस्तेमाल करना बेहद आवश्यक है क्योंकि यह टाइम को ऐसे निकाल देता है जैसे अभी बैठे ही हो,

इसलिए आप भी इंटरनेट पर जो आपकी रुचि है उसी हिसाब से कुछ ना कुछ करिए और इंटरनेट से पैसे निकालिए।

5⃣ Advance Strategy के साथ कार्य करता है।

Blogger किसी भी कार्य को एक बहुत ही Strategy के साथ में करता है, देखिए दोस्तों Competition का दौर है हर किसी को डर लगता है लेकिन जब आप एक बेहतर रणनीति के साथ में कार्य करते हैं, और आप देखते हैं कि आपके competitor में क्या कमी है, और आप उसी कमी को सुधार दीजिए हो गया आपका काम।

ब्लॉगर भी यही planning करता है और यही रणनीति बनाता है कि किस प्रकार उसे आर्टिकल को तैयार करना है किस टाइम पर पब्लिश करना है और पोस्ट को रैंक कैसे करवाना है और बहुत सारी प्लानिंग होती है जैसे बैकलिंक अथॉरिटी बढ़ाना बहुत कुछ

Blogger हो या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन आप जिंदगी में हमेशा प्लानिंग के साथ में काम कीजिए रणनीति बनाइए है और उसे हर रणनीति के हिसाब से अपने कार्यों को कीजिए, रणनीति से चलेंगे तो कभी आपके साथ में यह समस्या नहीं आएंगी कि आज मूड नहीं है तो आज काम नहीं करते।

6⃣ Bloggers का मकसद पहले और सही जानकारी लोगों तक पहुंचाना हैं

Bloggers बहुत ज्यादा इंटरनेट पर Active रहते हैं, तो उन्हें वह खबरें पहले मिल जाती हैं जो आम आदमी तक पहुंचने में काफी टाइम लगाती है, और ब्लॉगर उन्हें खबरों की तहकीकात करके सही जानकारी लोगों तक पहुंचाते हैं।

दोस्तों अगर आप यहां पर सटीक जानकारी देते हो और अगर आपको Blogging का ज्ञान नहीं है तो आप कभी रैंक नहीं कर सकते। केवल सही ज्ञान होना ही आवश्यक नहीं है यहां पर बहुत कुछ techniques है जो Bloggers को पता होती है।

ब्लॉगिंग में बहुत समझदारी दिखानी पड़ती है, वरना कब यहां कब कुछ हो जाए पता नहीं चलता, हालांकि दोस्तों कई सारे ऐसे Blogger हैं, जिन्हें केवल पैसों से मतलब है, लेकिन वह कुछ दिनों में down चले जाते हैं अगर आपको long time के लिए blogging करनी है तो आप पूरी ईमानदारी के साथ में यहां पर आइए, और लोगों को अपने Articles के माध्यम से ऐसी वैल्यू दीजिए ताकि वह आप पर भरोसा कर सके और आपके blog पर बार-बार Visit करें, और ज्यादातर blog ईमानदारी के साथ में इंटरनेट पर आते हैं। अब हम जानते हैं कि ब्लॉगर पैसे कैसे कमाते हैं

Blogger Paise Kaise Kamate Hai | How to Earn Money Blogging

ब्लॉगर पैसे कैसे कमाते हैं? – दोस्तों blogger सबसे ज्यादा पैसे Google AdSense से कमाते हैं, दोस्तों Bloggers के पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन यह तब काम करता है जब आपने बहुत मेहनत की है और बहुत सारे लोग आपके ब्लॉग पर Visit करते हैं, चलिए आपको एक-एक करके तरीके बताते हैं।

ब्लॉगर के पैसे कमाने के तरीके :-

  1. Google AdSense – 90% लोग Google Adsense की मदद से ही पैसे कमाते हैं, और कुछ Bloggers को पता नहीं होता है कि केवल Google adsense ही उनका Earning का source नहीं है, अगर आपके ब्लॉग पर traffic आता है तो और भी तरीके हैं पैसे कमाने के जैसे –
  2. Affiliate Marketing – Affiliate Marketing अगर आपको करना आ गया तो इससे इतने पैसे कमा सकते हैं क्या आप सोच भी नहीं सकते, कई सारे Blogger तो केवल Affiliate Marketing ही करते हैं, और लाखों रुपए बना रहे हैं
  3. Sponsorship – आप Brand से Contact करके उनके Products को प्रमोट कर सकते हैं इसके लिए भी अच्छे पैसे मिलते हैं।
  4. Other Ads – दोस्तों गूगल ऐडसेंस के अलावा और कई सारे ad network हैं जिनसे आप Approval लेकर बहुत पैसा कमा सकते हैं।
  5.  E-book Selling – अगर आप लेखन के क्षेत्र में अच्छे हैं तो आप अपनी Digital book यहां पर सेल कर सकते हैं।
  6. Ad Space – दोस्तों अगर आप की Website पर अच्छा ट्राफिक हैं तो कई सारी ऐसी कंपनी होती है जो उनका ऐड आपकी वेबसाइट पर लगाने के लिए एक जगह रेंट पर लेगी और उसके आपको अच्छे पैसे मिलेंगे।
  7. ऐसे अनगिनत तरीके हैं जिनके माध्यम से आप blogging से पैसा बना सकते हैं।

Blogger बनने के फायदे

Blogging करने के अनगिनत फायदे, इतने फायदे हैं कि आप सोच भी नहीं सकते लेकिन बॉस यह काम बहुत मेहनत वाला है, अगर आप में Patience है, और मेहनत करने का हुनर रखते हैं तो यह आपको इतना देगा क्या आपकी तो पहचान होगी ना उसे कोई नकार नहीं सकता-

Blogging के फायदे –

  1. Freedom आपको यहां पर कोई डांटने वाला नहीं है आप बिना किसी टेंशन के अपना काम कीजिए क्योंकि आपका अपना बिजनेस है आपका अपना काम है।
  2. Earn money at home घर बैठे कमाने का मौका,
  3. Financial Freedom अगर आपने एक बार Blogging में अपना करियर बना लिया तो आपको कभी भी financial problems से जूझना नहीं पड़ेगा।
  4. आपको एक अलग दुनिया जानने का मौका मिलेगा।
  5. एक Respect मिलेगी आपके सपने पूरे होंगे। और बहुत कुछ है जब आपके पास पैसा होता है तो सब कुछ होगा

Successful Blogger कैसे बने | How to become a successful blogger

अब तक Blogger Meaning in Hindi आर्टिकल के माध्यम से हमने एक Blogger के बारे में समझा, अब हम जानेंगे कि Successful Blogger कैसे बने? यह आपकी मेहनत पर Depeands करता है, कि आप अपने काम को कितना Serious लेते हैं, और कितना सीखते हैं। हालांकि ब्लॉगिंग में successful बनना कोई Rocket Science नहीं है यहां पर हर कोई successful बन सकता है केवल Mind को स्थिर करके, पूरी ईमानदारी के साथ में कार्य करें तो।

ऐसे Niches को चुने जिसमें आपका Knowledge बढ़िया हो और जिसकी जानकारी आप अच्छे से समझा सकते हो, ऐसी फील्ड चुने जिसके बारे में लोग इंटरनेट पर Search करते हो, अगर आप ऐसा कंटेंट दोगे जिसे कोई ढूंढता ही नहीं है तो आप कैसे सक्सेसफुल बन सकते हो।

हमेशा Keywords Research करें, और अपनी मेहनत को 100% करें, और अपनी Website को Backlink देते रहे लेकिन जल्दबाजी नहीं करें और फेंक बैकलिंक नहीं बनाएं, अगर आपको ब्लॉगिंग का experience नहीं है तो आपको थोड़ा समय लगेगा आप हार नहीं माने, आप खुद सोचिए आप एक नौकरी के लिए 12 से 15 वर्ष तक पढ़ते हैं तो फिर इसको भी थोड़ा समय दीजिए और पढ़िए।

जब आप एक दृढ़ निश्चय के साथ किसी फील्ड में उतर जाते हैं तो बस आपको सपने भी उसी के आने चाहिए, मेरे दोस्त कुछ भी असंभव नहीं है यह बस तेरी सोच पर निर्भर करता है, तू चाहे तो मांझी बनकर पर्वत को भी तोड़ सकता है फिर यह ब्लॉगिंग क्या चीज है। बेस्ट ऑफ लक Boys & Girls

FAQ for Blogger Meaning Hindi

ब्लॉगर बनने के लिए क्या करें?

ब्लॉगर बनने के लिए अपना एक Niche Find करें, जिसमें आपको अच्छी नॉलेज हो बाद में आप Blogger.com पर जाकर अपना फ्री में एक Blog Create करें, और यहां से अपने नॉलेज को धीरे धीरे बढ़ाएं और फिर WordPress पर Move करें

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?

मोबाइल से Free Blog बनाने का तरीका
1- Google पर Blogger सर्च करे
2 – मोबाइल से अपना फ्री ब्लॉग बनाये
3 – Custom Domain ऐड करें
4 – theme अपलोड करें
5 – Theme Customization करें
6- Blogger Important Settings करें
7-Google Search console में ब्लॉग को ऐड करें

Personal Blogger meaning in Hindi

Personal Blogger का मतलब व्यक्तिगत ब्लॉगर होता है – अधिक जानकारी के लिए जाने पर्सनल ब्लॉग क्या होता है

ब्लॉगर क्या काम करता है?

Blogger ब्लॉग या वेबसाइट को मैनेज करता है उस पर पोस्ट लिखता है और नई नई जानकारी सबसे पहले ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाता है।

भारत का पहला ब्लॉगर कौन है?

अमित अग्रवाल

Conclusion – Blogger Meaning in Hindi?

दोस्तों आज के Article Blogger Meaning in Hindi? आपने यहां तक पढ़ा तो आपको समझ में आया होगा कि, Blogger Means क्या होता है, क्या होता है ब्लॉगर, दोस्तों अगर ऊपर बताई गई बातें कोई ब्लॉगर अगर फॉलो नहीं करता है तो आप कभी भी ब्लागर नहीं बन सकते।

Blogger एक ऐसा कार्य है जहां पर धैर्य रखना बहुत आवश्यक है, और यहां पर एक बात और बता दें आपको की ब्लॉग में कभी भी शॉर्टकट नहीं ले, क्योंकि अक्सर शॉर्टकट रास्ता कांटो भरे होते हैं कब गाड़ी पंचर हो जाए पता नहीं चलता,

आशा करते हैं Blogger Meaning in Hindi? आर्टिकल आपको पसंद आया होगा बहुत हम आपसे माफी चाहते हैं आर्टिकल थोड़ा लंबा हो गया लेकिन क्या करें जानकारी इतनी है यह तो और लंबा हो सकता है लेकिन बाकी जानकारी हम दूसरे लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाएंगे।

Tags

Hindi meaning of blogger, Blogger Means in Hindi, Meaning of blogger in Hindi, Blogger का हिंदी मीनिंग क्या होता है, Blogger kise kahate hai, What is blogger in Hindi,

1 thought on “Blogger Meaning in Hindi? जानिए ब्लॉगर का मतलब क्या होता है”

Leave a Comment