Blog Meaning in Hindi? ब्लॉग का अर्थ क्या है? 2023
Blog Meaning in Hindi, नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Blog के बारे में दोस्तों Blog एक ऐसा वर्ड है जहां आप अपनी भावनाओं को लोगों तक पहुंचाते हैं और लोगों के दिल में जगह बनाते हैं उनकी Problem Solve करते हैं, फिर यही तरीका आपको Paisa, Popularity, और बहुत कुछ देता है, इसलिए आज हम जानेंगे कि Blog kya hota hai? What is the blog Meaning in Hindi, ब्लॉग को हिंदी में क्या कहते हैं,
ब्लॉगिंग का अर्थ क्या होता है, क्यों लोग आजकल इंटरनेट की दुनिया में Blog Blog कर रहे हैं? और आखिर Blog बनाकर पैसे कैसे कमाते हैं? ब्लॉगिंग शुरू कैसे की जाती है, और यह Blogger कौन होते हैं, दोस्तों आज के इस article में हम, Blog के बारे में विस्तार से समझेंगे, हम जानेंगे कि Blog का मतलब क्या होता है? What is the meaning of blog in hindi,
दोस्तों Blog इंटरनेट की दुनिया में पैसे कमाने का सबसे बड़ा अवसर है, अगर इसमें आप कुछ समय मेहनत कर लेते हैं तो यहां से आपको पैसे मिलना भी शुरू हो जाएंगे लेकिन यह सब इतना आसान तो नहीं है लेकिन मुश्किल भी नहीं है। चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि Blogs kya hai?
घर बैठे फ्री में blog बनाकर इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? Blog Meaning in Hindi
Meaning of Blog in Hindi? ब्लॉग का मतलब क्या होता है?
Blog Meaning in Hindi? – Blog का हिंदी में मतलब चिट्ठा होता है, लेकिन अर्थ को समझे तो इसका मतलब होता है, Internet पर Published की गई Website होती है, जो किसी न किसी क्षेत्र की इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करवाती है।
दोस्तों Blog में जानकारी देने के लिए Blogger बहुत सारी जानकारी जुटाकर Blog Post लिखते हैं जिसे साधारणत: Web Page कहां जाता है यह Web Pages इंटरनेट पर ऐड हो जाते हैं और फिर लोग जो जानकारी सर्च करते हैं उनके सामने प्रजेंट हो जाते हैं।
सरल शब्दों में ब्लॉग की परिभाषा समझे तो इंटरनेट यूजर्स के लिए एक ऐसी वेबसाइट जहां कोई व्यक्ति अपने इंटरेस्ट के आधार पर किसी भी विषय पर Regular रूप से लिखता है, तो वह blog कहलाता है। ब्लॉग में Photos तथा links भी होते हैं, जिससे इंटरनेट यूजर उन लिंक्स पर क्लिक कर ब्लॉग में उपलब्ध अन्य information तक पहुँचते हैं।
Blog या Blogging के लिए कौन कौन से प्लेटफार्म है
दोस्तों Blog बनाने के लिए वैसे तो कई सारे platforms है मगर आप दो सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें तो ज्यादा बढ़िया रहेगा।
1, Blogger: Blogging Platform – यह Google का ही प्रोडक्ट है, और यह 100% फ्री हैं, अगर आप शुरुआती blogger है तो आप इसी से ट्राई कर सकते हैं। इस पर आपको किसी भी प्रकार की Hosting की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन इसमें कुछ Limitations होती है। अगर थोड़ा एडवांस में जाए तो
2, WordPress: Blogging Platform – दोस्तों यह 100% प्रीमियम यहां पर आपको अपनी वेबसाइट को थर्ड पार्टी होस्टिंग पर Host करना पड़ता है, यहां पर वेबसाइट की पूरी जिम्मेदारी आपकी होती है, लेकिन जहां पर कुछ भी Limitations नहीं है, आप यहां पर एडवांस तरीके से अपने ब्लॉग को डिजाइन कर सकते हैं, क्योंकि यहां पर आपको प्लगइन मिल जाते हैं जो ब्लॉग को बेहतर तरीके से डिजाइन कर सकते हैं।
लेकिन Blog पर आपको सारा काम मैनुअल रूप से करना पड़ता है, Blog बनाना कोई मुश्किल कार्य नहीं है बहुत सिंपल आप यूट्यूब पर देखकर बना सकते हैं, लेकिन Blog से पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल कहते हैं क्योंकि इसमें आपको बहुत कुछ सीखना पड़ता है, जैसे Seo, Backlink, Keywords finding, बहुत सारे ऐसे कार्य होते जो करने पड़ते हैं तब जाकर आप सही से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
What is Blog Writing in Hindi (ब्लॉग लेखन क्या है)
Blog Writing – ब्लॉग लेखन का मतलब है, लोगों की प्रॉब्लम को एक फ्रेम में कस्टमाइज करके Blog बनाना,
(Blog writing meaning in hindi ) ब्लॉग लेखन क्या है ? ब्लॉग लेखन का मतलब होता है अपना एक्सपीरियंस लोगों के साथ में लिखित रूप में शेयर करना ब्लॉग लेखन कहलाता है। जिसमें Text, images, graphics, videos बहुत सारी चीजें होती हैं, जो इंटरनेट पर यूजर की प्रॉब्लम सॉल्व करती है, ऐसे ही डिजिटल भाषा में ब्लॉग लेखन कहा जाता है या (Blog Writing)
दोस्तों blog किसी भी टॉपिक पर लिखा जा सकता, कई सारे लोग अपने एक्सपीरियंस को लोगों तक पहुंचाते हैं और पैसा भी कमाते हैं, यह आपकी एक किताब की तरह हो सकता है लेकिन यह डिजिटल रूप में है, और इससे यूजर अपने साथियों के साथ में शेयर भी कर सकता है।
Blog के प्रकार, Types of Blogs
दोस्तों Blog के अनगिनत प्रकार है, आपको जिस भी टॉपिक पर लिखना है आप उसका ब्लॉक बना सकते हो, जैसे दोस्तों आपको बताते हैं कि अगर आपकी रूचि केवल अपनी जानकारी शेयर करने में है और अपने विचार शेयर करने में है तो आप Personal Blog बना सकते हो,
अगर आपके कोई कंपनी है तो आप कंपनी का ब्लॉग बना सकते हो, अगर आप Travel करना अधिक पसंद करते हैं और आपको ट्रैवलिंग के बारे में ज्यादा नॉलेज है तो आप Traveling Blog बना सकते हो, वहीं आप अगर Cooking में एक्सपर्ट हो तो आप Cooking पर ब्लॉग बना सकते हो, आपको जो चीज ज्यादा नॉलेज से पता है आप उसी को पर ब्लॉग बना सकते हो
Blog se Paise Kaise Kamaye
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए – Blog से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं, चलिए आपको बताते हैं उन तरीकों के बारे में।
1, Ads, विज्ञापन – Blog से पैसे कमाने का यह सबसे बढ़िया तरीका है, आप अपने ब्लॉग को monetize करके उस पर विज्ञापन दिखा सकते हैं, आप अपने ब्लॉग को इसके लिए Google AdSense से Monetize कर सकते हो, और दूसरे विज्ञापन प्लेटफॉर्म्स भी है जैसे media.net,
2, Affiliate Marketing – Blog इससे कमाने का दूसरा सबसे बढ़िया तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग, आप अपने ब्लॉग पर प्रोडक्ट का रिव्यु लिखकर, या फिर अपनी साइट पर E-Commerce वेबसाइट के प्रोडक्ट को लिस्ट करके भी Blog से पैसे कमा सकते हो।
3, ई-कॉमर्स – दोस्तों आप अपने ब्लॉग पर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हो और Online Store बना सकते हो अपने ब्लॉग को, और अपने प्रोडक्ट बेचना शुरू कर सकते हो, अब यह प्रोडक्ट डिजिटल भी हो सकते हैं और कोई डिजिटल सर्विस या फिर कोई physical प्रोडक्ट भी हो सकता है।
4, Sponsorship – कई सारी कंपनियां और Bloggers अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हैं तो आप उनसे स्पॉन्सरशिप लेकर अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो,
वैसे दोस्तों ब्लॉग से कमाने के कई सारे तरीके हैं, जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।
Blog का इतिहास
History of blogs in hindi – दोस्तों सर्वप्रथम 17 दिसंबर 1997 को जोर्न बर्गर द्वारा Weblog शब्द का इस्तेमाल किया गया था और इसके बाद इसका शॉर्ट नेम Blog “ब्लॉग” का इस्तेमाल पीटर मरहोल्ज ने किया था, दोस्तों इन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल मजाक मजाक में किया था उन्होंने अपने ब्लॉग का नाम ” पीटर मी डॉट कॉम” मई 1999 या अप्रैल में इसका इस्तेमाल किया था।
इसके थोड़े समय बाद ही इवान विलियम्स ने पैरा लैब्स में “ब्लॉग” शब्द का संज्ञा और क्रिया (to blog, अर्थात पोस्ट लिखना या पोस्ट करना) हेतु किया। इसी के साथ “ब्लॉगर” उत्पाद की शुरुआत हुई और इसी के साथ इसे प्रसिद्धि प्राप्त होनी शुरू हुई।
दोस्तों आज के समय में हजारों millions of Blogs इंटरनेट पर मौजूद और यह किसी ने किसी प्लेटफार्म के माध्यम से बनाए गए हैं जैसे – WordPress, Blogger, Wix, tumbler, Square space आदि ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे blog बनाए गए हैं, और दोस्तों आपको बता दें कि यहां पर Individual Blogger से लेकर बड़े-बड़े Business Corporations से लेकर सभी Business अपने आप की Blog क्या माध्यम से, Online पहचान बना रहे हैं, और अपने बिजनेस को Grow कर रहे हैं,
दोस्तों एक टाइम में Blog सिर्फ Personal डायरी हुआ करता था लेकिन आज के जमाने में यह बिजनेस बन चुका है, यहां लाखों Bloggers Blog के माध्यम से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं, अपना एक्सपीरियंस और सही जानकारी लोगों के साथ में शेयर करते हैं, और आप भी ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो बिल्कुल आप भी यहां से कमा सकते हैं, लेकिन आपके पास ब्लॉगिंग का ज्ञान होना आवश्यक है, तभी आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।
India में Blog की शुरुआत कब हुई।
दोस्तों Blog Meaning in Hindi को तो आप समझ ही गए होंगे अब हम जानेंगे कि इंडिया में ब्लॉगिंग की शुरुआत कब हुई
India में Blogging की शुरुआत 90 के दशक से ही हुई थी, जब से इंटरनेट प्रचलित हुआ लेकिन दोस्तों, Blogging को पहचान 2005 के बाद ही मिली थी हालांकि सन 2003 में गूगल ने Google AdSense को लांच किया था तब से ब्लॉगिंग को ज्यादा पहचान मिली क्योंकि Google AdSense उस समय ब्लॉगिंग के लिए एकमात्र इनकम ऑफ सोर्स था।
और आज के टाइम तो इतना कंपटीशन है उस समय इतना कंपटीशन नहीं था और आपको सही बताइए तो इंडिया में Blogging को पहचान तो 2014 के बाद ही मिली क्योंकि उस समय Jio की शुरुआत हुई थी जो लोगों को इंटरनेट से जोड़ा उससे पहले तो इंटरनेट ही इतना महंगा था कि आम आदमी के बस में ही नहीं था ब्लॉगिंग करना। लेकिन आज छोटे से छोटा आदमी भी ब्लॉगिंग कर सकता है।
आइए दोस्तों जानते हैं Blog से रिलेटेड कुछ छोटे-छोटे प्रश्नों को
Personol Blog क्या होता है
Personol Blog Meaning in Hindi – दोस्तों आसान भाषा में बोले तो Personal Blog हम उसे कह सकते हैं जिसे एक व्यक्ति (individual) द्वारा चलाया जाता हो और अपनी बातों या फिर किसी जानकारी को Blog की मदद से यूज़र तक शेयर करता हो।
- दोस्तों आप इंटरनेट पर कई सारे blog देखते हैं तो यह जरूरी नहीं कि वह Personal Blog ही हो बहुत सारे लोग ग्रुप में काम करते हैं जिसे हम ग्रुप ब्लॉगिंग कहते हैं उसे हम पर्सनल ब्लॉग नहीं कह सकते।
- इंटरनेट पर बहुत सारे blog देख सकते हैं जैसे News Blog या कोई भी Blog इसमें से बहुत सारे Blog पर्सनल भी होते हैं और बहुत ग्रुप में भी काम करते हैं। जैसे कि हम न्यूज Blog को देख सकते हैं ज्यादातर न्यूज़ blog Team द्वारा कार्य करते हैं।
Food blogger meaning in Hindi
Food Blogger का मतलब होता है, जो खाने के ऊपर या Cooking से रिलेटेड Food Review, Recipes आदि के बारे में जानकारी शेयर करते हैं उन्हें Food blogger कहां जाता है।
यह लोगों को खाना पकाने से लेकर खाना बनाने के बर्तनों और किचन सेटअप से लेकर बहुत कुछ बताते हैं वर्तमान समय में फूड ब्लॉगर काफी धूम मचा रहे हैं, यह कैसा ब्लॉगिंग Niche इसका कभी अंत नहीं होता है, अगर आप भी फूड ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो जाइए अपनी रसोई में और ठीक है कोई अच्छी रेसिपी और लिख दीजिए ब्लॉग पर।
Blog पर क्या गलती नहीं करनी चाहिए।
दोस्तों Blog पर कभी भी गलत जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए, और कभी भी किसी को धोखा देने वाली पोस्ट नहीं करनी चाहिए, सेक्सुअल कंटेंट नहीं डालना चाहिए अगर आपकी वेबसाइट सेक्सुअल कंटेंट पर है तो आप उस पर पहले 18 प्लस का साइन लगा दीजिए,
दोस्तों कभी भी जुआ शराब तस्करी, इस प्रकार का ब्लॉग मत बनाइए क्योंकि आप पर कभी भी कानूनी कार्रवाई हो सकती हैं, अगर आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिल गया है तो आप खुद बार-बार एड पर क्लिक मत कीजिए वरना आपका ऐडसेंस अकाउंट blog हो सकता है।
कभी भी अपने ब्लॉग पर fake बैकलिंक मत लीजिए, किसी का कंटेंट कॉपी मत कीजिए हां 19 – 20 चलता है, क्योंकि किसी टॉपिक पर जानकारी है तो दूसरा ब्लॉगर भी सेम लिखेगा मगर आप उसे अपने हिसाब से कन्वर्ट कर दीजिए।
कॉपीराइट चीजों का प्रयोग मत कीजिए
Blog कैसे बनाएं
Blog आप बड़ी आसानी से बना सकते हो यह सर्विस फ्री भी है और प्रीमियम भी है, दोस्तों फ्री के लिए आपको blogger.com का प्रयोग कर सकते हो इसमें आपको बिल्कुल फ्री blog बनाने का मौका मिलता है, लेकिन दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि इसमें ब्लॉगर के लिए लिमिटेशंस होती है, और आज के इस कंपटीशन के दौर में limitations का मतलब है पीछे रहना, हालांकि आप शुरुआती है तो आप इसी से शुरुआत कर सकते हैं, और सीख सकते हैं
अगर आप एडवांस में जाना चाहते हैं तो जो सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है वह है WordPress इसमें आपको सब सुविधा मिलती है लेकिन अगर आप यहां पर वेबसाइट बनाते हो नॉर्मल से नॉर्मल तो भी आपको यहां पर ₹2500 से लेकर ₹5000 तक लग सकता है, इसलिए अब आप अपने हिसाब से देख सकते हो कि क्या आपके बजट में हैं। क्योंकि यहां पर होस्टिंग खरीदनी पड़ती है और ब्लॉगर पर यह चीज फ्री है। हालांकि डोमेन तो आपको ब्लॉगर के लिए भी खरीदना पड़ेगा
Blog के फायदे
दोस्तों Blog और Blogging के कई सारे फायदे हैं, आइए आपको कुछ फायदों के बारे में बताते हैं –
- लिखने की कला में सुधार – जब आप नियमित रूप से ब्लॉग लिखते हो तो आप लिखने में महारत हासिल कर लेते हो क्योंकि आप उस ब्लॉग को अच्छी तरीके से तैयार करते हो।
- एक्सपर्ट बन सकते हो – दोस्तों जब आप नियमित रूप से किसी चीज को और बेहतर करने की कोशिश करते हो तो आप बहुत ज्यादा सीखते हो, और हर बार सीखने से ही तो महारत हासिल होती है अगर आप स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी देते हो तो आप स्टॉक मार्केट में ट्रेनर बन सकते हो, तो क्या आपको वह नॉलेज आ जाती है।
- खुद के खुद बॉस – आपको किसी के लिए 9:00 से 5:00 काम नहीं करना पड़ता आपका खुद का काम है कभी भी कर सकते हो।
- इंटरनेट पर अपनी पहचान – दोस्त आप जब कोई अच्छा काम करते हो दुनिया आपको आपके काम से जानने लग जाती हैं इसी प्रकार आप ब्लॉगिंग में हिट होते हो तो सब आपको आदर्श मानेंगे।
- जीवन में अनुशासन ला सकते हो।
- अपना खुद का बिजनेस बना सकते हो।
- अपने फाइनेंसियल प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हो
- ऐसे कई सारे अनगिनत फायदे हैं आप खुद ही समझ जाएंगे जब ब्लॉगिंग करेंगे।
Blog का अर्थ क्या है
ब्लॉग का अर्थ होता है एक ऐसी वेबसाइट जिस पर आप अपने अनुसार अपनी पसंद की बातें या जानकारी लिख सकते हैं जिसे हम सामान्यतः blogging या Content Writing कहते हैं। वैसे आपने Blog Meaning in Hindi लेख में blog के बारे में समझ लिया होगा।
ब्लॉग क्या है उदाहरण सहित समझाइए
Blog का मतलब एक प्रकार की वेबसाइट से हैं जिसे लोग डिजिटल डायरी के रूप में उपयोग करते हैं, हालांकि आजकल इसका उपयोग बिजनेस के रूप में भी होता है, ब्लॉग पर लोग अपने अनुभव अपने विचार जानकारियां टेक्स्ट फोटोज वीडियोस आदि के माध्यम से लोगों के साथ इंफॉर्मेशन शेयर करते हैं, शुरुआत में ब्लॉग को वेबलॉग कहा जाता था।
इसमें कमेंट सेक्शन होता है जहां पर लोग अपने सवाल पूछ सकते हैं, ब्लॉग के माध्यम से किसी भी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, पढ़ने के लिए किताबी जानकारी मिल सकती है, और ऐसे अनगिनत चीजें हैं जो आप एक ब्लॉग से प्राप्त कर सकते हैं।
Conclusion: Blog Meaning in Hindi?
दोस्तों आपको एक शब्द में कहूं तो blog का मतलब वेबसाइट ही होता है, और दोस्तों आप एक blog बनाकर, उसके बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त करके आर्टिकल लिखेंगे तो महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
दोस्तों आशा करते हैं आज का article Blog Meaning in Hindi? आपको पसंद आया होगा और दोस्तों Blog Meaning in Hindi? लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
कीवर्ड
ब्लॉग का अर्थ क्या है?, Hindi Meaning Of Blog 2023, what is blog, blog kya hota hai, Free blog kaise banaye, blog means in hindi, blog hindi, blog kya hai, blog meaning in hindi,