Backup Meaning in Hindi? बैकअप का मतलब क्या होता है हिंदी में

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम Backup का मतलब जानेंगे, Backup Meaning in Hindi? बैकअप किसे कहते हैं? दोस्तों यह तो पक्का है कि आपने इस word को जरूर सुना होगा, यहां तक कि आपके मोबाइल में भी इस word का जिक्र होता ही होता है, आप अपने मोबाइल को रिसेट करते हो, तो भी यह Backup वर्ड आपके सामने आ जाता है।

और आप किसी भी अपने Operating System को जब भी डिलीट करते हो तो आपको हमेशा एक हिदायत दी जाती है कि आप अपने सिस्टम का पहले Backup ले ले, और आपने इसका इस्तेमाल भी किया होगा, मगर क्या आपको पता है, Backup किसे कहते हैं? और Backup कैसे लिया जाता है, दोस्तों आज के इस article में हम Backup के बारे में विस्तार से समझेंगे, इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, आशा करते हैं यह जानकारी आपके लिए काफी Helpful साबित होगी,

Backup Means in Hindi | बैकअप किसे कहते हैं,

Backup Meaning in Hindi – Backup का मतलब “पूर्तिकर” होता है, जैसे दोस्तों आप अपने फोन को रिसेट करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि जो आपके फोन में photos, Videos, कांटेक्ट नंबर, आपकी फाइल्स वगैरा सब कुछ आपको वापस मिल जाए तो उसके लिए सबसे पहले आपको backup लेना होगा, backup आप या तो अपने कंप्यूटर ले सकते हो या फिर गूगल पर अपनी फाइल्स को सेव कर सकते हो, या फिर कोई पेनड्राइव या मेमोरी कार्ड में अपने data को store कर सकते हो, या फिर आपको दूसरा उदाहरण के माध्यम से समझाऊं जैसे,

आपने बैटरी और इनवर्टर का नाम तो सुना ही होगा, या फिर आप अपने मोबाइल का ही उदाहरण ले लीजिए आप अपने फोन को चलाने के लिए बिजली को अपने फोन की बैटरी में स्टोर कर लेते हैं, ताकि आपका फोन लंबे समय तक चलता रहे तो आपने क्या किया यहां पर, आपने बिजली का backup ले लिया, और वैसे ही दोस्तो आप घर में अपने देखते हो आप बिजली को battery में एकत्रित कर लेते हैं, और जब लाइट जाती है, तो आपकी बैटरी में जो बैकअप है बिजली का वह आपके घर में बिजली सप्लाई करने का काम करता है,

बैकअप आपके सिस्टम पर डेटा की एक प्रति बनाने की प्रक्रिया है जिसे आप अपने मूल डेटा के खो जाने या दूषित होने की स्थिति में पुनर्प्राप्ति के लिए उपयोग करते हैं । यदि आपने उन्हें अपने सिस्टम से हटा दिया है, तो आप पुरानी फ़ाइलों की प्रतियाँ पुनर्प्राप्त करने के लिए भी बैकअप का उपयोग कर सकते हैं।

व्हाट्सएप का मालिक कौन है

बैकअप के कितने प्रकार के होते हैं?

  • Full Backup
  • Incremental Backup
  • Differential Backup
  • Mirror Backup
  • Full PC Backup
  • Local Backup
  • Offsite Backup
  • Online Backup
  • Remote Backup
  • Cloud Backup
  • FTP Backup

Exposure का मतलब क्या होता है हिंदी में

Sure का मतलब हिंदी में

Backup एंड रीस्टोर क्या है?

मित्रों बैकअप एक प्रोसेस है, जिससे किसी भी प्रकार के डाटा (ext, Photos, Audio and Video etc का मूल कॉपी को सुरक्षित करना। तथा रीस्टोर बैकअप किए हुए डाटा को पुनः स्थापित कर देता जिससे फिर पुराना सारा डाटा आ जाता है।

Google से Backup कैसे ले

दोस्तों Backup लेने के लिये आपको Google Sync का उपयोग करना पड़ेगा, आपके पास Android मोबाइल है, तो Data बैकअप के लिए आप Google Sync का इस्तेमाल कर सकते हो, मित्रों Google Sync के उपयोग से आपके Contacts, Gmail, Apps और Calendar समेत बहुत सी चीजें Google Account के साथ Sync हो जाएंगी, इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब भी आप नया मोबाइल लेंगे या आपका मोबाइल खराब हो जाता है और आपको Format करना पड़ता है, तो Google Sync की सहायता से आपका पुराना Data नए मोबाइल में या दोबारा Restore हो जाएगा,

Mobile को Google Sync कैसे करें

Mobile को Google Sync करने के लिए आप कुछ Step नीचे देख सकते है –

  • सबसे पहले Setting में जाएं Account को Select करे.
  • अब Account में Google पर और फिर अपने Gmail ID पर टैप करे.
  • जैसे ही आप Tap करते है तो आपके सामने बहुत सारे Option आ जाएंगे अब इन Options में से जिन्हें आप Sync करना चाहते है उन पर Click करके Sync Now कर दे.

अब आप नए Android मोबाइल में अपना Gmail Account Login करेंगे या Device को Format करके On करेंगे तो सारा Sync Data वापस आपके मोबाइल में आ जाएगा. Google Sync का एक सीमित काम काम है और वह यह है कि इसके द्वारा आप केवल Contacts, Calendar और Emails का ही Backup ले सकते है, लेकिन दोस्तों यहां पर एक बात आपको बता दें कि Google Sync से Apps और SMS Data का Backup नहीं ले सकते हैं, इसके लिए आप मैन्युअल ऑप्शन चुन सकते हैं,

फोन का बैकअप क्यों लेना चाहिए?

बहुमूल्य तस्वीरों से लेकर महत्वपूर्ण संपर्कों तक, यदि आप अपना फोन खो देते हैं, या यह काम करना बंद कर देता है, तो आपके डेटा का बैकअप होना महत्वपूर्ण है। चाहे आपके पास आईफोन हो या एंड्रॉइड फोन,

डाटा Backup किसे कहते हैं

डाटा को हम मुख्य जगह के साथ-साथ किसी दूसरी जगहों पर भी कॉपी कर के रखते हैं, तो इसे बैकअप कहा जाता है, यानि बैकअप शब्द का अर्थ किसी चीज की पूर्ति करना होता है, और कंप्यूटर जगत में जब कंप्यूटर डाटा की कॉपी एक या उस से अधिक जगहों पर save कर के रखी जाती है, तो उसे बैकअप या data backup कहा जाता है।

Conclusion: Backup Meaning in Hindi?

I hope Friends आपको Backup का मतलब पता चल गया होगा

जैसा कि आपने पढ़ा पढ़ा Backup क्या है, Backup Meaning in Hindi? और इससे जुडी दूसरी सभी प्रकार की जानकारी, कुल मिलाकर इस पुरे लेख से आपको यह तो स्पष्ट हो गया होगा की आपको अपने डाटा का Backup जरूर रखना चाहिए जिससे Data Loss जैसी किसी भी स्थिति से बचा जा सकता है।

उम्मीद है, आप भी अपने डाटा का बैकप जरूर करते होंगे यदि नहीं करते हैं, तो अब से करना शुरू कर दीजिए। यदि इस आर्टिकल Backup Meaning in Hindi? से जुड़ा कोई सवाल हैं, या कोई सुझाव है, तो comment box में आप लिखकर हमें बता सकते हैं हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Tags

Hindi meaning of backup, backup means in hindi, backup ka matalab hindi me, backup translation and definition in Hindi language, backup का मतलब (मीनिंग) हिंदी में, Backpack in hindi, Backup kaise le,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!