Abroad Meaning in Hindi | Abroad का मतलब क्या होता है
Abroad Meaning in Hindi – Abroad का मतलब “विदेश, परदेश, विदेश में, बाहरी, बाहर” होता है। देखिए जब किसी दूसरे परदेश या विदेश में कि जब बात आती है तो उसे English में Abroad कहते हैं। यह शब्द थोड़ा अलग लग सकता है, क्योंकि विदेश के लिए ज्यादातर Foreign शब्द का Use होता है लेकिन जब हम यह कहते हैं कि विदेश में अभी यह Problem हो रही है या फिर वह किसी दूसरे देश में रहता है, जाने की विदेश में रहता है तो उसके लिए Abroad शब्द को ही काम में लिया जाएगा। हम घर से जब थोड़ा सा दूर जाते हैं यानी कि एक राज्य से दूसरे राज्य में तो जो दूसरा राज्य है वह हमारे लिए प्रदेश हो जाएगा और उसे बोलचाल की भाषा में Abroad कहेंगे। चलिए Abroad के बारे में थोड़ा और details में जानते हैं।
Abroad Meaning in Hindi
विदेश में,
परदेश,
परदेसी,
विदेशी,
बाहर,
चारों ओर फैला हुआ,
घर के बाहर,
प्रचलित,
बाहरी,
Pronunciation = Abroad – अब्रॉड/ एब्रॉड/ अब्रोड
Abroad Means in Hindi | अब्रॉड का अर्थ क्या होता है?
Abroad का अर्थ “विदेश में, परदेश में, विदेश, बाहर, घर के बाहर” आदि होता है। आज के समय से नहीं प्राचीन समय से ही मनुष्य Travel करता आ रहा है, और वह भिन्न-भिन्न जगह रहकर या तो Business करता है या फिर Job करता है। कुछ लोगों ने अपने काम के चलते विदेश में ही अपना रहना कर लिया है। यानी कि विदेश में ही पूरे परिवार के साथ रहने लग गए हैं। शायद ही ऐसी कोई Contrary होगी जिसके लोग किसी दूसरे देश में ना रहते हो। किसी ना किसी Reasons वजह से लोग विदेश जाते हैं और विदेश में घूमते हैं विदेश में रहते हैं और वहां की संस्कृति को Explore करते हैं।
अगर हम India की बात करें तो लाखों लोग India के विदेश में रहते हैं और कई सारी बड़ी-बड़ी Companies को Handle करते हैं। जैसे Google के Ceo सुंदर पिचाई भारत सें ही है। वह अपने काम के चलते विदेश में रहते हैं।
वैसे ही अगर कोई विदेश घूमने गया है तो उसके बारे में कोई हमसे पूछे तो हम कहेंगे He has gone abroad. यानी कि वह विदेश गए हैं। और यही बात अगर हम किसी गांव वाले से पूछे तो वह आपको बोलेंगे कि वह तो बाहर गया है। यहां पर उनके कहने का मतलब है कि वह विदेश गया है। अब जरूरी नहीं की Abroad केवल विदेश के लिए ही हो, कोई व्यक्ति अगर भारत के ही किसी दूसरे प्रदेश में गया है तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे- वह परदेश में कमाने गया है। He has gone abroad to earn.
चलिए कुछ Sentences से समझने का प्रयास करते हैं कि Abroad का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता है ताकि आपको किसी भी प्रकार का कोई Doubt नहीं रहे।
Abroad Meaning in Hindi with Examples
राधा और उसके दोस्त एक लंबी विदेश यात्रा पर गए हैं और उन्हें वापस आने में लगभग 5 से 6 महीने लग सकते हैं।
Radha and her friends have gone on a long abroad trip and it may take around 5 to 6 months for them to come back.
निधि और उसका परिवार विदेश में काफी लंबे समय से रह रहे हैं।
Nidhi and her family have been living abroad for a long time.
हम सब कुछ दिनों के लिए विदेश जा रहे हैं और हम वहां पर वहां की संस्कृति और बहुत सारी चीजों को जानने का प्रयास करेंगे।
We all are going abroad for a few days and we will try to know the culture and many things over there.
विदेश में धीरे-धीरे भारत की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है जिससे व्यापार के रास्ते सुगम हो रहे हैं।
Gradually, India’s popularity abroad is increasing, due to which trade routes are becoming easier.
परदेस में रहना आसान नहीं होता है, लेकिन परिवार का पेट पालने के लिए यह भी करना पड़ता है।
It is not easy to live abroad, but it is also necessary to feed the family.
भारत के बहुत से लोग कमाने के लिए विदेशों में गए हैं।
Many people of India have gone to abroad countries to earn.
राकेश विदेश में पढ़ाई करने के लिए गया हुआ है।
Rakesh has gone to study abroad.
विदेश में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और सभी बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।
The program will be organized abroad and all the big personalities will be invited.
Abroad Synonyms
Overseas,
Out of the country,
to/in foreign parts,
Widely,
Far and wide,
Everywhere,
to/in a foreign country/land,
Over the sea,
Beyond the seas,
Conclusion
I Hope आपको Abroad का मतलब अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment में जरूर बताएं, हमने हमारी Website पर और ऐसे ही कई सारे शब्दों के बारे में बताया है अगर आप भी अपनी इंग्लिश मजबूत करना चाहते हैं तो इन शब्दों को जरूर जानिए जानने के लिए आप यहां पर Click कर सकते हैं “Meanings“
अगर आपको यह Article पसंद आया पसंद आया हैं तो इसे अपने Social Media अकाउंट पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों की Help हो सके, इस आर्टिकल को Last तक पढ़ने के लिए Thank you So much
Tags
Hindi meaning of Abroad, Abroad means in hindi, Abroad ka matalab hindi me, Abroad का मतलब (मीनिंग) हिंदी में,